नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 28 December 2018 Full Episode Written Updates:
9 प्रज्ञा जब से पुलिस वालों से अभि के लिये लड़ती है अभि के दिल में प्रज्ञा के लिये प्यार और उमड़ जाता है वो उसके फिर से सपने देखने लगता है. प्रज्ञा स्टूल पर खड़ी कोई काम कर रही होती है कि पीछे से अभि उसे अवाज देता है घबरा कर प्रज्ञा उसकी बाहों में गिर जाती है अभि उसे पकड़ तो लेता है लेकिन प्रज्ञा को डर लगता है और वो आंख बंद कर लेती है. अभि उसे कहता है कि वो ठीक है आंख खोल ले. अभि प्रज्ञा को कहता है कि वो उसके साथ दोबारा रहना चाहता है. लेकिन प्रज्ञा मना कर देती है. वो उसे कहती है कि उसने उसे छोड़ दिया था लेकिन अभि कहता है कि वो पुरानी बातें भूल चुका है. वो कहता है कि वो उसके साथ अपना सारा जीवन जीना चाहता है. लेकिन प्रज्ञा उसे कहती है कि उसका पास्ट अब उन दोनो के साथ रहने नही देगा.
9.5 दादी पूरब को देखकर खुश हो जाती है. वो कहती है कि उन्हे पता था कि वो दोनो जेल से छूट जाएंगे. दादी पुछती है कि अभि कहां है दिशा उन्हे बताती है कि वो प्रज्ञा से मिलने उसके घर गया है. दादी कहती है कि वो नही मान सकती कि ्प्रज्ञा जेल नही आई होगी. वो कहती है कि प्रज्ञा अभि को बचाने के लिये जेल नही गई. लेकिन दिशा उसे कहती है कि प्रज्ञा ने ही उन दोनो को जेल से निकाला है और अभि उसे शुक्रिया अदा करने उसके घर गया है.
9.10 अभि प्रज्ञा के पास जाता है उसके करीब जाकर वो उसे किस करना चाहता है प्रज्ञा आंख बंद करती है तो अभि कहता है कि उसे तो उसे थप्पड मारना चाहिये क्योंकि वो उससे प्यार नही करती है और वो उसके साथ बद्तमीजी कर रहा है. प्रज्ञा कहती है कि उसने उसे कभी नही मारा है तो आज कैसे मार सकती है. अभि से वो पूछती है कि वो क्या चाहता है. अभि कहता है कि उसने उसे अभी तक समझा ही नही वो कहता है कि पहले वो उसे बताएगा कि वो है क्या.
9.15 अभि उसे कस कर पकड़लेता है पूरे रोमांटिक सीन में वो उसे कहता है कि वो उसके सामने रह कर भी उससे दूर नही रह पा रहा है वो कहता है कि उसकी जिंदगी से प्रज्ञा को दूर करना उसकी जीवन की सबसे बड़ी गलती थी वो कहता है कि वो उसे बताना चाहता है कि उसने हर पल उसे कितना मिस किया. प्रज्ञा अभि के मुंह से ये सारी बात सुनकर पागल सी हो जाती है वो अभि को किस करने ही वाली होती है कि वहां कियारा आ जाती है.
Kumkum Bhagya 26 December 2018 Full Episode Written Updates: जेल में अभि से मिली प्रज्ञा
9.20 कियारा उन लोगो को कहती है कि वो उनके साथ नही बैठ सकती है क्योंकि वो दादी के साथ जासूस वाला खेल खेल रही है. दरअसल किंग की दादी कियारा को कहती है कि वो प्रज्ञा के कमरे में जाकर ये देखे कि प्रज्ञा और अभि क्या कर रहे हैं. वो कहती है कि उन्होने उसे जासूस बनाया था. अभि समझ जाता है वो कहता है कि वो उसे जाकर कहे की अभि उसे और उसके मां को ले जा रहा है. प्रज्ञा उसे कहती है कि वो ऐसा कुछ ना कहे लेकिन बाद में कियारा वहां से चली जाती है.
9.25 प्रज्ञा को डर जाती है वो अभि से कहती है कि कियारा उसकी नही बल्कि किंग की बेटी है लेकिन अभि उसे कहता है कि वो जितना इस बात को कहती है वो उतनी ही झूठी लगती है. वो कहता है कि वो जानता है कि कियारा उसकी बेटी है और प्रज्ञा उसकी बीवी. अभि अड़ जाता है कि प्रज्ञा अभी भी उसी से प्यार करती है. लेकिन प्रज्ञा बार बार अभि को झूठा साबित करती है.
9.30 अभि प्रज्ञा को कहता है कि वो चाहती तो पुलिस को बोलकर उसे जेल में डाल सकती थी. वो कहता है कि वो जानती थी कि वो किसी भी केस में उसे अंदर कर सकती थी. लेकिन उसे अपनी बेटी से ज्यादा अभि की चिंता रही वो कहता है कि वो कैसे उस चैलेंज को भूल गई. वो कहता है कि वो सोचता था कि वो शादी की मर्यादा कभी क्रास ही करेगी लेकिन आज उसने अपनी हद पार करते देखा है वो कहता है कि या तो वो शादी शुदा नही है या फिर अपनी शादी से खुश नही है.
एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी चाहिए,…
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…