नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 28 August 2018 Full Episode Written Updates:
9. जॉन की मौत के बाद उसका भाई रॉबिन बिलकुल टूट चुका है वो बरसो से अभि के घर का नौकर है तन्नु को कॉफी की ज़रूरत होती है लेकिन उसे रॉबिन दिखाई नही देता है वो रॉबिन के कमरे में जाती है जहां रॉबिन रोते हुए दिखता है. रॉबिन उसे बताता है कि किसी ने उसके भाई जॉन को मार डाला है तन्नु कहती है कि उसका एक्सिडेंट हुआ था क्या लेकिन रॉबिन उसे बताता है कि जॉन का कत्ल हुआ था. और कोई है जो देख चुका है कि उसका मर्डर किसने किया था.
9.5 तन्नु ये सुनकर सन्न रह जाती है कि किसी ने जॉन का मर्डर होते देखा वो रॉबिन को बहला कर ये जानने की कोशीश करती है कि वो चश्मदीद कौन है रॉबिन उसे कियारा का नाम बता देता है जिसके बाद तन्नु सोचती है कि प्रज्ञा और कियारा ने उसकी नाक में दम कर रखा है.
9.10 अभि के घर में तनाव का माहौल होता है. घरवाले परेशान है क्योंकि घर में पुलिस आने वाली है. दासी समझ नही पाती है कि घर में पुलिस क्यों आ रही है. आलिया और तन्नु भी नीचे हॉल में आ जाते हैं. घर में एक स्मार्ट पुलिस वाला आता है वो अभि से कहता है कि घर में प्रज्ञा पर किसी ने जानलेवा हमला किया था. वो कहता है कि पहले वो घर के सभी जगह की फिंगर प्रिंट लेता है उन लोगो को रस्सी कटी मिलती है पुलिस वाला तन्नु को ले जाता है.
9.15 पुलिस वाले को शक आलिया पर भी है वो कहता है कि आलिया ने ही अभि के एलबम में फोटो लाने के लिये गड़बड़ी की थी. वो कहता है कि आलिया ही हो सकता है किंग से अपनी नफरत के कारण प्रज्ञा पर हमला करेगी. लेकिन आलिया उसे चुप करा देती है. घरवाले भी झूमर की रस्सी कटी होने पर हैरान हो जाते हैं.
9.20 पुलिस जब तन्नु को ले जा रही थी तो अभि सोचता है कि हो सकता है कि तन्नु ने ही प्रज्ञा पर हमला किया होगा. क्योंकि तन्नु प्रज्ञा को पंसद नही करती थी.वहीं प्रज्ञा कियारा को समझाती है कि उसने पुलिस के पास जाकर जो कहा वो काफी साहसी काम था. लेकिन वो अब पुलिस के पास नही जाएगी जिसे किंग सुन लेता है और प्रज्ञा को कहता है कि वो कियारा को ऐसा ना कहे.
9.25 कियारा किंग को कहती है कि वो मम्मा को अकेला नही छोड़ना चाहती थी वो किंग को कहती है कि वो प्रज्ञा का ख्याल रखे. किंग प्रज्ञा से कहता है कि वो कियारा को ऐसा क्यों कह रही थी कि वो चुप रहे. लेकिन प्रज्ञा उसे कुछ नही बताती है किंग कहता है कि कियारा उस खूनी को सजा दिला सकती है जिसने जॉन को जान से मारा है.
9.30 प्रज्ञा जानती है कि उसपर आलिया या तन्नु ने ही हमला किया होगा ऐसे में वो नही चाहती है कि वो लोग कियारा को नुक्सान पहुंचाए. लेकिन वो ये बात किंग को नही बता पाती है लेकिन किंग किसी भी हालत में प्रज्ञा से ये जानना चाहता है कि वो क्यों जॉन के कातिल को बचा रही है. किंग प्रज्ञा को विश्वास दिलाता है कि जब तक वो है कियारा को कोई हाथ नही लगा सकता है.
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…