नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 27 September 2018 Full Episode Written Updates
9. अभि पर प्रज्ञा शक करती है कि उसने बेगुनाह किंग पर ना सिर्फ झूठे आरोप लगाए बल्कि उसे जेल भी भेजा है. वो अभि से काफी लड़ती है जिसका अभि को दुख होता है. किंग की चाची किंग को अभि के खिलाफ भड़काती है. प्रज्ञा किंग को विश्वास दिलाती है कि वो किसी भी हालत में उसे जेल से बाहर निकाल लेगी जिसके बाद किंग पहली बार उसका हाथ थामता है जो प्रज्ञा को काफी अजीब लगता है.
9.5 अभि पूरब से कहकर किंग के घर का सारा फोन टैप कर ले. वो दोनो आपस में बात करते हैं कि कैसे प्रज्ञा के घर का सार फोन अब ्अभि के फोन पर भी बजेगा. लेकिन उन लोगो की सारी बात दीशा सुन लेती है वो उन लोगो को कहती है कि वो लोग जो भी कर रहे हैं वो गलत है पूरब दीशा को समझाता है लेकिन अभि उसे कहता है कि दीशा को बोलने दे उसे जो भी कहना है.
9.10 पूरब दीशा को अकेले में ले जाता है और समझाता है कि अगर वो प्रज्ञा को झूठ बोल रहा है कि उसने ही किंग को जेल भेजा है. ऐसे में जरूर अभि का कोई फैसला होगा और और उन लोगो को उसकी कद्र करना चाहिये.
9.15 अभि अपने कमरे में बैठकर मिताली भाभी से लेकर प्रज्ञा और दीशा की बाते सोचता है कि अचानक उसके फोन पर प्रज्ञा के फोन पर आया फोन बजता है प्रज्ञा को उस होटल के मालिक ने फोन किया था वो बताता है कि तरूण और नेहा उनके कमरे में हैं और वो पांच लाख लेकर वहां आ जाए. फोन अभि भी सुन लेता है वो सोचता है कि उसे वहां प्रज्ञा से पहले पहुंचना है.
9.20 अभि घर से बाहर निकलता है उसे तन्नु देख लेती है तन्नु को अभि पूछती है कि वो कहां जा रहा है अभि उसे कहता है कि नेहा का पता चल गया है और वो उसे लेने जा रहा है. तन्नु उसे कहती है कि वो भी उसके साथ चलेगी लेकिन अभि कहता है कि उसे किसी भी हालत में प्रज्ञा से पहले वहां पहुंचना है.
9.25 तन्नु प्रज्ञा का नाम सुनकर बौखला जाती है. वो आलिया के कमरे में आती है और कहती है कि वो जितना उन दोनो को दूर करने की कोशीश करते हैं कोई ना कोई वजह से वो दोनो करीब आ ही जाते हैं वो कहती है कि मिताली भाभी ना तो किंग के खिलाफ रिपोर्ट करती और ना ही प्रज्ञा और अभि फिर से साथ होते. इतने में वहां मिताली भाभी आ जाती है और एक बार फिर से तन्नु को खरी खोटी सुनाती है.
9.30 जिस होटल वाले ने प्रज्ञा को फोन कर तरूण और नेहा के बारे में बताया था वो उससे पांच लाख रूपये की डिमांड करता है प्रज्ञा वो पैसे लेकर निकलती है लेकिन चाची को लगता है कि प्रज्ञा किसी गलत काम के लिये जा रही है वो किंग के पास जाकर प्रज्ञा की शिकायत करने की बात करती है. अभि होटल में जाता है और उन लोगो के बारे में पूछता है. वो होटल वाले को और ज्यादा पैसे देकर तरूण और नेहा को वहां से ले जाता है. प्रज्ञा जब वहां पहुंचती है तो उसे पता चलता है कि अभि उसे लेकर जा चुके है.
जनवरी का महीना न सिर्फ नई शुरुआत का होता है बल्कि यह महीना कई ऐतिहासिक…
बिल्लियों और कुत्तों में डायबिटीज बहुत आम है। लगभग 1.5% कुत्तों और 0.5-1% बिल्लियों को…
पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 दिसंबर, 2024 तक थी। पंजीकरण प्रक्रिया 18 दिसंबर,…
नीतीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न टेस्ट में शतकीय पारी खेलकर भारत को संकट से उबार…
इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल इंजीनियर्स महानिदेशालय (DG EME) ने भारतीय सेना इंजीनियरिंग भर्ती के लिए योग्य…
MSK Prasad: नीतीश कुमार रेड्डी के पिता मानते हैं कि बेटे के क्रिकेट करियर में…