Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya 27 November 2018 Full Episode Written Updates: नर्स ने बताया अभि को कियारा की मां का नाम   

Kumkum Bhagya 27 November 2018 Full Episode Written Updates: नर्स ने बताया अभि को कियारा की मां का नाम   

Kumkum Bhagya 27 November 2018 Full Episode Written Updates: कुमकुम भाग्य, कियारा के साथ कमरे में प्रज्ञा होती है इस बात से अभि अंजान है वो कियारा के कमरे में जाने की कोशीश करता है वो प्रज्ञा को कियारा के साथ भी देखता है लेकिन वो नही जानता है कि वही उसकी मां है लेकिन वहां उसे पता चल जाता है कि प्रज्ञा ही कियारा की बेटी है.

Advertisement
Kumkum Bhagya 27 November  2018 Full Episode Written Updates: nurse tell abhi the real name of kiyara’s mother 
  • November 27, 2018 9:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 27 November 2018 Full Episode Written Updates: कुमकुम भाग्य दीशा को परेशान देखकर प्रज्ञा उससे पूछती है कि क्या हुआ लेकिन वो उसे दादी के गिरने की बात बताकर और परेशान नही करना चाहती थी इसलिये वो प्रज्ञा की बात को टाल देती है. कियारा को होश आ जाता है डॉक्टर प्रज्ञा को कमरे में बुलाते हैं जहां कियारा प्रज्ञा को बताती है कि कैसे उस आदमी ने पहले उसे अगवा किया था फिर उसे जान से मारने की कोशीश की थी. वो प्रज्ञा से कहती है कि उसे अब एक पल के लिये भी अकेला ना छोड़े. प्रज्ञा कियारा के गले लग जाती है वो उसे कहती है कि वो लोग पुलिस के पास भी जाएंगे. जिसके बाद प्रज्ञा कियारा को बताती है कि कैसे अभि ने उसे खून देकर उसकी जान बचाई है.

9.5 कुमकुम भाग्य प्रज्ञा और कियारा दोनो बात कर रहे होते हैं. अभि भी कियारा के लिये गुब्बारे लेकर उसके पास जाता है वो रास्ते में होता है और कियारा के बारे में सोचता है उसे नही पता होता है कि कमरे में कियारा के साथ प्रज्ञा भी हो सकता है. तन्नु घर में अभि को ढ़ूढ़ंती है लेकिन वो उसे नही मिलता है. वो समझ नही पाती है कि अभि कहां चला गया है. तन्नु समझ जाती है कि अभि कियारा से मिलने गया होगा वो डर जाती है कहीं प्रज्ञा और कियारा का सच वहां उसके सामने ना आ जाए. वो दादी को भी कोसती है कि उन्होने ही अभि को उसके पास भेजा होगा.

9.10 प्रकुमकुम भाग्य ज्ञा को रोता देखकर कियारा उसे कहती है कि एक्सिडेंट वाली बात उसे उन्हे नही बतानी चाहिये थी. लेकिन प्रज्ञा उसे कहती है कि उसने उसे बता कर सही किया. प्रज्ञा कियारा को कहती है कि उसकी रगो में अभि का खून पहले से ही है तभी वो इतनी बहादूर है. कियारा को अभि की याद आ रही होती है वो कहती है कि वो दिल से अभि को याद कर रही है जिसके बाद उसे यकीन है कि वो आ रहा होगा. प्रज्ञा कियारा की बात सुनकर हंसती है. 

9.15 कुमकुम भाग्य अभि को लगता है कि कियारा के साथ कमरे में उसकी मां भी होगी. वो सोचता है कि कहीं कियारा की मां उसपर नराज ना हो और उसे डांटे ना. वो सोचता है कि कहीं कियारा की मां उसे अब कियारा से मिलने के लिये मना कर देगी तो वो क्या करेगा ये सब सोचता हुआ अभि हाथ में गुलाब का फूल भी ले लेता है वो सोचता है कि वो फूल देकर कियारा की मां को मना लेगा. लेकिन जैसे ही वो कियारा के कमरे के बाहर देखता है उसे अंदर प्रज्ञा दिखाई देती है. 

9.20 कुमकुम भाग्य प्रज्ञा को कियारा के कमरे में देखकर अभि को लगता है कि प्रज्ञा को पता है कि उसे उसकी जरूरत है तभी वो कियारा से मिलने आई है लेकिन बाहर खड़ी नर्स उसे बताती है कि कियारा के कमरे में उसकी मां है वो कहता है कि ये प्रज्ञा है लेकिन नर्स उसे कहती है कि वो ही उसकी मां है जिसके बाद अभि को होश उड़ जाते हैं. उसके हाथ से फूल गिर जाता है और गुब्बारा उड़ जाता है. वो कमरे के अंदर देखता है और देखता ही रह जाता है. 

9.25 तन्नु जोर जोर से चिल्लाती है कि दादी को गिराने के बाद भी अभि वहां से चला गया. उसे सारी बाते बोलते पूरब सुन लेता है वो तन्नु को कहता है कि वो समझ गया कि दिशा ठीक कह रही थी. तन्नु उसे उसकी हद में रहने के लिये कहती है वो उसे कहती है कि वो उसके घर में मेहमान बनकर रह रहा है. लेकिन पूरब उल्टे उसे कहता है कि ये घर अभि और प्रज्ञा का है और कियारा उन दोनो को मिला देगी. वो कहता है कि अगर वो लोग खुद नही मिले तो वो उन तीनो को मिला देगा. तन्नु ये बात सुनकर जोर जोर से चिल्लाने लगता है.

9.30 कुमकुम भाग्य अभि कुछ समझ नही पाता है कि प्रज्ञा कैसे कियारा की मां हो सकती है वो कहता है कि उसे कियारा ने अपनी मां दिखाई थी लेकिन वो तो कोई और थी. बेचारा अभि इतना परेशान हो जाता है कि वो सोचता है कि वो उन दोनो की बात सुनेगा जिससे वो पता लगा पाएगा कि कियारा की मां प्रज्ञा है कि नही वो कमरे से अंदर देखता है जहां वो प्रज्ञा और कियारा को बड़े ही प्यार से बात करता देखता है. 

2.0 Box Office Collection Opening Day Prediction: रजनीकांत- अक्षय कुमार की 2.0 पहले दिन तोड़ेगी बाहुबली का रिकॉर्ड, 100 करोड़ से ऊपर करेगी कमाई

Tags

Advertisement