Kumkum Bhagya 27 March 2018 full episode written update: काफी समय बाद दो दिल मिले कुमकुम भाग्य में काफी दिनों बाद दोनो के बीच आई करीबियां लेकिन क्या ये दोनो साथ रह पाएंगे, क्योंकि इन लव बर्ड्स के बीच एक बार फिर आ गई है सिमोनिका, तो क्या इतफाक लगने वाली सिमोनिका की एंट्री कोई बड़ा रूप लेगी.
नई दिल्ली : सीरियल कुमकुम भाग्य में ना जाने क्यों ऐसा लग रहा है कि पूरा घर एक तरफ और प्रज्ञा बेचारी अकेली, भई अकेली प्रज्ञा इसलिये पड़ गई है क्योंकि अभि को उसने अपने दिल की सारी कहानी बयां कर दी है जिसके बाद उन दोनो की नजदीकियां काफी बढ़ गई है. रात के ख्यालों में गुम प्रज्ञा को सुबह अभि दिखाई नही देता है और कोई भी घऱवाला उसे ये बताने के लिये राजी नही कि अभि कहां गया है.
वहीं अभि भी प्रज्ञा के ख्यालों में डूबा काम के लिये निकलता है. लेकिन रास्ते में अचानक उसका सामना हो जाता है सिमोनिका से. जी हां वही सिमोनिका जो अभि के जान की प्यासी थी और पुलिस जिसे ढ़ूंढ रही है. वो सिमोनिका जब अभि को अचानक दिख जाती है तो वो उसका पीछा करता है. पिछा करते वक्त अभि को वो सारे जख्म याद आते हैं जो सिमोनिका के कारण प्रज्ञा को लगे थे. और अभि सिमोनिका का पिछा करने के लिये जी जान से लग जाता है.
सिमोनिका भागती हुई एक हॉटेल के अंदर चली जाती है अभि उसका पिछा करते वहां जाता है जहां सिमोनिका एक कमरे में बंद हो जाती है, किसी तरह जोर जबरदस्ती कर अभि भी कमरे में घूसने में कामयाब हो जाता है. लेकिन इन सब के बीच दर्शकों के मन में ये सवाल जरूर आएगा कि क्या ये सिमोनिका की चाल है या फिर सच में अभि उसे पकड़ने में कामयाब हो जाएगा.