नई दिल्ली – Kumkum Bhagya 27 June 2019 Full Episode Written Update: 9. कुमकुम भाग्य के आज के एपिसोड़ में प्राची को प्रज्ञा कहती है कि दीशा उसकी मुंह बोली बहन है. प्रज्ञा डायरी लिखने लगती है. वो कियारा की फोटो के सामने रखकर कहती है कि आज वो होती तो वो सभी साथ होते. वो कहती है कि उसकी दोनो बहने और पापा सब एक फैमली होते हैं. वही अभि भी चांद से बात करता है कि उसे प्रज्ञा से प्यार है या नफरत वो तो उसके सामने आने पर ही पता चलेगा.
9.5 पूरब के पास आलिया जाती है और उसके लिये कपड़े निकालती है. पूरब उसे कहता है कि उसके दोस्त आने वाले हैं क्या जो वो उसका इतना ख्याल रख रही है. वो कहता है कि क्या उसकी सहेलियां आने वाली है वो कहता है कि उसके पास नाटक करने का वक्त नही है. आलिया उसे कहती है कि वो उसका दिन खराब ना करे लेकिन पूरब कहता है कि वो लोग पति पत्नी क्या अच्छे दोस्त भी नही है.
9.10 पूरब आलिया को कहती है कि वो उसके साथ खुश है. आलिया कहती है कि अगले वीकेंड में उन लोगो की मैरेज एनवर्सी है तब उसे उसकी जरूरत पड़ेगी. पूरब उसके जाने के बाद नीचे आता है जहां दादी उसे रोक लेती है. दादी पूरब को मंदिर बुलाती है और भगवान से उसके लिये प्रार्थना करती है. पूरब कहता है कि वो हमेशा भगवान से पूरब की खुशी की प्रार्थना करती है लेकिन भगवान उनकी नही सुनता है.
9.15 अभि दीशा से मिलने उसके ऑफिस जाता है. दीशा उसे देखकर खुश हो जाती है.वो अभि से कहती है कि उसे बहुत स्पेशल फील हो रहा है. अभि उससे अपने कल के व्यवहार के लिये माफी मांगता है.
9.20 विक्रम से उसकी बीवी उसके इंवेंट के डेकोरेशन के बारे में पूछती है. दरअसल आलिया और पूरब की एनवर्सरी के लिये वो वैसा ही डेकोरेशन करवाना चाहती है लेकिन विक्रम उसे बताता है कि वो किसी डेकोरेटर ने किया था. पास खड़ी प्राची कहती है कि वो सारा डेकोरेशन कर देगी जिसके बाद विक्रम उसे अभि के घर भेज देता है.
9.25 प्राची अभि के घर के लिये निकल रही होती है कि उसे दीशा मिल जाती है. दीशा उसे उसके लिफ्ट देती है. प्राची दीशा से जानना चाहती है कि वो प्रज्ञा को कब से जानती है. दीशा बताती है कि वो शादी के बाद घर में सबसे पहले प्रज्ञा से ही मिली थी. प्राची मन में सोचती है कि ससुराल में तो चाची होती है मौसी नही.
9.30 दीशा प्राची से कहती है कि वो उससे उसकी मां के बारे में जो पूछना चाहे पूछ सकती है. वो दोनो बात कर ही रहे होते हैं कि अचानक दीशा की कार खराब हो जाती है. दीशा प्राची को उतार कर खुद कार वाले को फोन करती है वो उसे दो घंटे में आने को कहता है. प्राची दीशा को कहती है कि वो टैक्सी देखती है. प्राची को पूरब दिख जाता है वो उसे लिफ्ट देने को कहता है. प्राची पूरब को कहती है कि उसके साथ कोई और भी है तभी दीशा वहां आ जाती है. दोनो एक दूसरे को देख कर हैरान रह जाते हैं.
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 50 वर्षीय…
बोनी कपूर और श्रीदेवी ने परिवार के खिलाफ जाकर शादी की। हालांकि बोनी कपूर से…
प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पहली वर्षगांठ से पहले पंजाब से 1,000 किलोमीटर से अधिक की…
मध्य प्रदेश के डबरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ मेले…
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…