Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya 27 July 2018 Full Episode Written Updates: तन्नु ने प्रज्ञा पर फेंका बदनामी का पासा

Kumkum Bhagya 27 July 2018 Full Episode Written Updates: तन्नु ने प्रज्ञा पर फेंका बदनामी का पासा

Kumkum Bhagya 27 July 2018 Full Episode Written Updates: जूलरी शॉप में तन्नु किंग और प्रज्ञा को घर की पार्टी में बुलाती है लेकिन दीशा को शक है कि ये तन्नु की चाल है. लेकिन क्या तन्नु की चाल हो पाएगी कामयाब.

Advertisement
Kumkum Bhagya 27 July 2018 Full Episode Written Updates:tannu wants to disrespect pragya
  • July 27, 2018 9:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 27 July 2018 Full Episode Written Updates, 9. कल आपने देखा कि प्रज्ञा और अभि एक जूलरी शॉप में मिलते हैं जिसे तन्नु देख लेती है वो प्रज्ञा को वहां भला बुरा कहती है. किंग भी अचानक वहां आ जाता है. तन्नु किंग को कहती है कि वो शाम को पूरब और दीशा की शादी की सालगिराह की पार्टी में बुलाती है जिसे किंग मान जाता है. 

9.5 जूलरी शॉप में ही कियारा का फोन अभि के पास आता है वो उसे समझाती है कि वो खुश रहे लेकिन अभि उसे बताता है कि उसकी डॉल किसी और के पास है और वो उसकी डॉल अपने साथ ही ले जा रहा है. कियारा उसे कहती है कि वो उसकी मां से बात करे और अपनी डॉल वापस ले ले. 

9.10 तन्नु को अभि डांटता है कि वो प्रज्ञा को पार्टी में क्यों बुलाया. तन्नु अभि के सामने तो सॉरी फील करती है लेकिन मन ही मन सोचती है कि वो चाहती है कि पार्टी में प्रज्ञा के होने से कोई हंगामा हो जिससे अभि और प्रज्ञा के रिश्ते में फिर से दूरी आ जाए.  

9.15 किंग को तन्नु की हरकत ठीक नही लगती है वो प्रज्ञा से कहता है कि वो अजीब सा व्यवहार कर रही थी. प्रज्ञा किंग से कहती है कि अगर उसे तन्नु का व्यावहार ठीक नही लगा हो तो वो लोग अभि के घर की पार्टी में नही जाएंगे लेकिन किंग कहता है कि अभि ने उसकी जान बचाई है तो वो वहां जरूर जाएंगे. 

9.20 दीशा और पूरब घर में बात करते हैं दीशा पूरब से कहती है कि उनकी सालगिराह मानने के पीछे जरूर तन्नु की कोई साजिश है. दीशा कहती है कि तन्नु को ये आईडिया आलियाने ही दिया होगा. वो कहती है कि जरूर तन्नु प्रज्ञा को पार्टी में बुलाकर बदनाम करेगी. 

9.25 दीशा पूरब से कहती है कि वो भगवान से प्रार्थना करे की प्रज्ञा पार्टी में ना आए. तन्नु भी तैयार है कि वो प्रज्ञा को सबके सामने बेज्जत करेगी.  

9.30 किंग प्रज्ञा को कहता है कि उसने तन्नु को उससे बात करते देखा था. वो कहता है कि उसने बाते भी सुनी थी की तन्नु उससे बदला लेने की बात कर रही थी.

Tags

Advertisement