नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 27 February 2019 Full Episode Written Update :
9. नीखिल कियारा को अकेले में दबोच लेता है कल के कुमकुम भाग्य में तन्नु ने नीखिल को पैसों की लालच देकर मेहरा हाउस भेजा था. प्रज्ञा की मौत का अकेले में तन्नु जश्न मनाती है उसे पूरा विश्वास होता है कि नीखिल प्रज्ञा को जान से मार चुका होगा. वो अकेले में पागलों की तरह बैठ जाती है वो सोचती है कि अभि प्रज्ञा के बाद उसके पास आ जाएगा. रोने के लिये उसे तन्नु का कंधा ही मिलेगा. दूसरी तरफ नीखिल बेरहमी से पकड़ कर उसका मुंह दबा देता है तभी उसे ढ़ूढ़ंते हुए उसके कमरे में भी जाती है लेकिन उसे कियारा नही मिल पाती है उसे संकेत तो मिलते हैं कि कियारा के साथ कुछ बुरा या गलत हो रहा है लेकिन वो समझ नही पाती है वो सोचती है कि कियारा और सन्नी उसके साथ खेल खेल रहे होंगे लेकिन वो लोग बाहर नही निकलते हैं जिसके बाद मिताली वहां से चली जाती है.
9.5 नीखिल कियारा को बेहोशी वाला रूमाल सुंघा देता है वो सोचता है कि कियारा का वो अब क्या करे वो सोचता है कि वो कियारा को अगवा कर लेगा लेकिन सवाल था कि वो उसे बाहर कैसे ले जाएगा. वो कियारा को कमरे में छोड़कर वहां से निकल जाता है. फाइनली नीखिल को आईडिया आता है और वो कियारा को एक कारपेट में लपेट देता है. दीशा सन्नी को दूध पिलाने के लिये उसके पीछे जाती है. मिताली निकल रही होती है कि उसे नीखिल दिखता है जो कारपेट लेकर वहां से निकल रहा होता है मिताली उसे रोकती है लेकिन वो दादी का नाम लेकर वहां से निकल जाता है.
9.10 नीखिल कियारा को लेकर बाहर चला जाता है वो कहता है कि वो कियारा को मारने नही आया था लेकिन वो हमेशा उसके रास्ते में आ जाती है वो कहता है कि वो हमेशा तन्नु की बात में आ जाता है. वो कहता है कि वो जानता है कि अब उसे कियारा के साथ क्या करना है तभी वहां तन्नु का फोन आ जाता है वो उससे कहती है कि क्या उसने प्रज्ञा को जान से मार दिया लेकिन नीखिल उसे बताता है कि उसके बीच में कियारा आ गई थी और वो उसका काम नही कर पाया लेकिन तन्नु गुस्सा हो जाती है वो उसे कहती है कि वो एक बच्ची को नही संभाल पाया जिसके बाद नीखिल उसे कहता है कि वो अब उसकी वो कभी बात नही मानेगा जिसके बाद तन्नु परेशान हो जाती है.
9.15 प्रज्ञा अभि को कहती है कि वो उपर जाकर कियारा को लेकर आ रही है लेकिन मिताली उसे बताती है कि कियारा उपर सन्नी के साथ खेल रही है लेकिन तभी दीशा सन्नी को लेकर वहां आती है. सन्नी उन लोगो को बताता है कि वो उपर गया ही नही जिससे प्रज्ञा परेशान हो जाती है वो रोने लगती है लेकिन दीशा उसे समझाती है कि सब ठीक होगा वो परेशान ना हो. अभि कियारा को देखने के लिये उपर जाता है जहां उसे कियारा नही मिलती है और वो परेशान होकर नीचे आ जाती है.
9.20 नीखिल कियारा के बदले पैसों की डिमांड करता है वो उसे फोन करता है और कहता है कि कियारा उसके कब्जे में है वो कहता है कि वो घर की टेबल में रखा लिफाफा देखे जिससे उन लोगो को पता चल जाएगा कि कियारा कहां और किसके पास है जिसके बाद अभि प्रज्ञा से फोन छीन लेता है वो नीखिल से बात कर रहा होता है कि प्रज्ञा लिफाफा देखती है और जोर से चिल्लाती है.तन्नु घर से कार लेकर निकलती है वो सोचती है कि उसे नीखिल पर विश्वास नही करना चाहिये था क्योंकि प्रज्ञा को कुछ नही हुआ लेकिन फिर वो हंसने लगती है वो कहती है कि वो लोग परेशान तो अब भी होंगे क्योंकि कियारा उनकी बेटी घर से गायब है वो सोचती है कि नीखिल कियारा को जान से मार दे जिससे वो दोनो एक दूसरे को कियारा की मौत का कारण बताएंगे.
9.25 तन्नु जोर जोर से हंसती है वो कहती है कि कियारा की मौत के बाद उन दोनो का झगड़ा होगा और एक बार फिर वो दोनो अलग हो जाएंगे और अभि की जिंदगी में तन्नु की दोबारा एंट्री हो जाएगी. दूसरी तरफ घर के सारे लोग कियारा को ढ़ूढ़ते हैं और काफी परेशान हो जाते हैं. प्रज्ञा अभि को कहती है कि कियारा के पास उसका फोन है वो उसपर कॉल करे लेकिन कियारा वो फोन भी नही उठाती है.
9.30 गुंडो के साथ मिलकर नीखिल कियारा के बदले अभि से पैसों का डिमांड करता है वो प्रोफेशनल गुंडो की मदद लेता है और कहता है कि वो पैसों सभी में बांटेगा.
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…