नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 27 August 2018 Full Episode Written Updates: कुमकुम भाग्य किंग किसी भी तरह अभि को ये बताना और जताना चाहता है कि उसके घर में ही उसकी बीवी पर हमल हुआ है जिसे बताने के लिये अभि को किंग एक रेस्त्रां में बुलाता है जहां उसकी मुलाकात होती है आने वाली फिल्म के स्टारकास्ट से. जी आज के एपिसोड में फिल्म लैला मजनू की स्टारकॉस्ट फिल्म का प्रमोशन करती दिखी वहीं उन दोनो से कहीं ना कहीं अभि और प्रज्ञा ने एक दूसरे को जोड़ा.
9.5 कुमकुम भाग्य अभि बिमार हालत में प्रज्ञा को घर छोड़ तो आता है पर उसे रहा नही जाता है उसे प्रज्ञा के घऱ की सारी बाते याद आती है वो समझ नही पाता है कि आखिर प्रज्ञा और किंग के कमरे में उसे ऐसा कुछ क्यों नही दिखाई दिया जो किसी शादी शुदा कपल के कमरे में होना चाहिये वो कियारा की डॉल को अपने कमरे में सजाता है और प्रज्ञा को एक ब्लैंक कॉल करता है. प्रज्ञा बी बिना कुछ कहे अभि का फोन उठाती है वो दोनो एक दूसरे की फिंलिग को महसूस करते हैं और फिर अभि बॉय बोलकर फोन रख देता है.
9.10 कुमकुम भाग्य दिशा रॉबिन को खाना देती जाती है लेकिन रॉबिन दिशा को देख कर डर जाता है दिशा समझ नही पाती है कि आखिर राॉबिन को क्या हुआ है घर वाले दिशा को कहते हैं कि ज़रूर प्रज्ञा को घायल हालत में देखकर परेशान होगा. अचानक घर के लैंडलाइन में फोन आता है जो दासी उठाती है पता नही फोन किसका होता है जिसे सुन दासी परेशान हो जाती है.
9.20 कुमकुम भाग्य किंग अभि को बताता है कि कैसे प्रज्ञा पर हमला हुआ है जिसे सुन अभि को हैरानी होती है उसे याद आता है कि कैसे पहले भी तन्नु और आलिया ने प्रज्ञा को परेशान और जान से मारने की कोशीश की है. किंग उससे पूछता है कि क्या उसकी बीवी तन्नु को प्रज्ञा से परेशानी है क्योंकि उसने पहले भी तन्नु को प्रज्ञा से लड़ते देखा है. लेकिन अभि जानता है कि प्रज्ञा ने किंग को उन लोगो के बारे में कुछ नही बताया है.
9.25 कुमकुम भाग्य अभि किंग से कहता है कि तन्नु को प्रज्ञा से कोई परेशानी नही है. किंग समझ नही पाता है कि वो कैसे पता करे की प्रज्ञा पर हमला किसने किया वही अभि सोचता है कि प्रज्ञा पर उसके घर में ऐसा कौन है जो हमला कर सकता है. किंग अभि को कहता है कि उसके घर के नौकर जॉन ने प्रज्ञा पर हुए हमले को देखा था लेकिन इससे पहले वो पुलिस को कुछ बताता उसका मर्डर हो गया. अभि जानने की कोशीश करता है कि किंग को ये सब कैसे पता. लेकिन किंग उसे कियारा के बारे में कुछ बताता इससे पहले अभि के फोन पर एक फोन आता है.
9.30 कुमकुम भाग्य अभि को दासी फोन करती है कि उसे डर लग रहा है वो कहती है कि उसके पास कोई फोन आया है जिसके बाद से वो परेशान है. वहीं तन्नु कोरॉबिन कहता है कि उसके भाई जॉन की मौत का कोई चश्मदीद गवाह है जिसे सुन तन्नु हैरान हो जाती है. लेकिन क्या कियारा का नाम जानकर तन्नु उसे भी जान से मरवा देगी.
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…