नई दिल्ली:
9:00 कुमकुम भाग्य में 27 अप्रैल का शो शुरू होता है प्रज्ञा और किंग की बातचित से जहां प्रज्ञा उसे कहती है कि वो उसके कंसर्ट के लिये भारच नही जाएगी. लेकिन किंग के समझाने पर प्रज्ञा मान जाती है वो शर्त रखती है कि वो मुंबई नही जाएगी. प्रज्ञा को किंग कहता है कि वो लड़का बड़ा ही अभागा होगा जिसने प्रज्ञा जैसी लड़की को अपनी जिंदगी से बाहर किया है.
9.5 दासी आलिया को समझाती है कि घर में हर लोगो के दिल में प्रज्ञा जिंदा है वो कहती है कि अभि भी सिर्फ प्रज्ञा से ही प्यार करता है तभी वो तन्नु से शादी करने के बाद भी उसके साथ एक कमरे में नही रहता है जिसे आलिया स्वीकार नही करती है और अभि से दासी को ये बात करने के लिये मना करती है.
9:10 आलिया दासी से कहती है कि अभि ने पिछले सात साल में 10 गुना जायदाद इकट्ठा की है और अब तो प्रज्ञा को सोचने का भी वक्त नही है लेकिन दासी उसकी बातनही मानती है. अभि की मौसी का फोन विदेश से आता है और वो अभि के घर आने की बात करती है तब पता चलता है कि अभि ने अपनी सारी जायदाद बेचकर दिल्ली आ जाता है .
9:20 तन्नु का पूरा बदला हुआ चेहरा सबके सामने आता है तन्नु पूरे घर में राज करती नजर आती है वो बड़ो से बदतमीजी यहां तक तन्नु आलिया की दोस्ती भी भूल चुकी है और उसे भी नौकरों की तरह ही बात करती है.
9:25 कियारा जो कि प्रज्ञा और अभि की बेटी है उसे किंग बिलकुल अपनी बेटी जितना ही प्यार करता है प्रज्ञा कियारा और किंग भारत के लिये रवाना होते है लेकिन कियारा अपनी डॉल घर पर ही भूल आती है वो ड्राइवर से कहती है कि उसे घर जाना है जिस जिद को किंग मान लेता है कियारा जिस डॉल को घर में भूलती है जो बिलकुल उस डॉल की तरह होता है जो कभी अभि ने प्रज्ञा को दिया था. जिस डॉल को देख प्रज्ञा को अभि की याद प्रज्ञा को आ जाती है.
9.30 प्रज्ञा जहां अभि की याद में खोई है वही अभि भी प्रज्ञा को याद करता है.
ट्रंप को शुक्रवार-10 जनवरी को पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने वाले मामले में…
इजरायली रक्षा उद्योग हथियारों की बिक्री में बड़े रेकॉर्ड की ओर बढ़ रहा है। एल्बिट…
Apple ने अपने एक रिपोर्ट में कहा कि Siri मार्केटिंग प्रोफाइल, विज्ञापन या बिक्री के…
दिल्ली में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक चल रही है। इस मीटिंग में दिल्ली…
सुब्रमण्यम ने एक वायरल वीडियो में कहा कि अगर भारत को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी…
सीएम योगी ने पीएम मोदी को महाकुंभ-2025 में आने का निमंत्रण दिया है। बताया जा…