Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya 26 October 2018 Full Episode Written Updates: प्रज्ञा की ढ़ाल बना अभि

Kumkum Bhagya 26 October 2018 Full Episode Written Updates: प्रज्ञा की ढ़ाल बना अभि

Kumkum Bhagya 26 October 2018 Full Episode Written Updates: तन्नु का हाल बेहाल है वो ना तो किंग को कुछ बता पा रही है और ना ही छुपा पा रही है. वहीं मिताली और किंग की चाची बिना मन के पार्टी में शिरकत करती है.

Advertisement
Kumkum Bhagya 26 October 2018 Full Episode Written Updates: abhi saves her pragya from tannu
  • October 26, 2018 9:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 26 October 2018 Full Episode Written Updates

9. तन्नु को वक्त रहते अभि रोक लेता है वो कहता है कि अगर उसकी वजह से किंग और प्रज्ञा का रिश्ता टूटता है तो वो प्रज्ञा को अपना लेगा. वो कहता है कि वैसे भी उसकी और तन्नु की शादी कांट्रेक्ट पर निर्भर है. कोई भी किसी भी वक्त शादी को छोड़ सकता है ये सुन कर तन्नु परेशान हो जाती है और किंग से बिना कुछ कहे वहां से चली जाती है.अभि प्रज्ञा से कहता है कि वो किसी भी हालत में उसे परेशान होने नही देगा. वो कहता है कि वो उसकी केयर करने से वो बी नही रोक सकती है. वो कहता है कि उसपर आज भी अभि का हक है ये सुनकर प्रज्ञा खुश हो जाती है. 

9.5 पार्टी में तन्नु किंग के पास जाती है वो उसे सबकुछ बताना चाहती है कि कैसे उसकी बीवी प्रज्ञा अभि के अलमारी में छुपी है वो उसे कहने की कोशीश करती है कि उसने अभि के बाहों में प्रज्ञा को देखा है लेकिन उसे याद आता है कि कैसे अभि ने उसे कहा है कि अगर प्रज्ञा और किंग के बीच कोई भी परेशानी होती है तो वो प्रज्ञा को अपना लेगा. ये सोचकर तन्नु पीछे हट जाती है और बात को बदल देती है. 

9.10 पार्टी में नेहा की दादी मिताली को लेकर आती है. वहीं दासी तरूण की मां को लेकर ाती है वो उन दोनो को कहते हैं कि एक दूसरे से मिल ले बच्चों के खातिर अपना गुस्सा तोड़ दे. दोनो को वो लोग गले लगने के लिये कहते हैं. जहां दोनो गले तो लगती है लेकिन अपनी नराजगी एक दूसरे को जाहिर कर देती है. 

9.15 सगाई के वक्त में देरी होती है जिस कारण घर में कपल डांस का प्रोग्राम होता है. जहां कपल डांस होता है. किंग प्रज्ञा से साथ डांस करता है तो वहीं तन्नु अभि से कहती है कि वो उसके साथ डांस करना चाहती है लेकिन अभि उसे मना कर देता है. अभि आलिया के साथ डांस करने जाता है तभी डांस के बीच में कपल बदलते हैं अभि प्रज्ञा के साथ तो वहीं आलिया किंग के साथ आ जाती है. डांस के बीच में गलती से किंग का पैर आलिया पर पड़ जाता है और डांस रूक जाता है तो वहीं प्रज्ञा और अभि एक दूसरे में को जाते हैं. 

9.20 तन्नु ये देखकर बौखला जाती है वो फैसला करती है कि वो किंग को प्रज्ञा और अभि के रिश्ते के बारे में बताने का फैसला करती है. वो आलिया को कहती है कि वो किंग को सबकुछ बता देगी. आलिया उसे ऐसा करने के लिये मना कर देती है लेकिन वो नही मानती है वो किंग के पास जाती है वो उसे सबकुछ फिर से बताने की कोशीश करती है लेकिन बीच में आलिया आ जाती है और उसे ऐसा करने से रोक देती है. 

9.25 किंग वहां से चला जाता है आलिया तन्नु को समझाती है कि प्रज्ञा के साथ वो ऐसा नही कर सकती है क्योंकि अभि के लिये प्रज्ञा सबकुछ है वो उसे कहती है कि वो प्रज्ञा की सच्चाई सबके सामने वक्त आने पर लाएगी .तन्नु को आलिया की बात समझ में नही आती है वो कहती है कि वो अभि को याद दिलाएगी की प्रज्ञा को उसने क्यों छोड़ दिया था. तब कहीं प्रज्ञा के लिये अभि के दिल में फिर से नफरत पैदा होगी. 

9.30 प्रज्ञा परेशान होती है जिसे अभि भांप जाता है वो उसके पीछे जाता है प्रज्ञा और अभि बात करते हैं तभी वहां किंग आ जाता है बातों ही बातों में किंग अभि से कहता है कि उन्होने जिसे छोड़ा है उसे किंग ने अपना लिया है. ये सुनकर प्रज्ञा और अभि हैरान हो जाते हैं. 

 

 

 

 

Tags

Advertisement