नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 26 November 2018 Full Episode Written Updates:कुमकुम भाग्य कियारा को होश आ जाता है लेकिन उसे खून की जरूरत होती है. कियारा का बल्ड ग्रूप अभि से मैच कर जाता है और अभि कियारा को खून देता है और प्रार्थना करता है कि कियारा ठीक हो जाए. कुमकुम भाग्य सीरियल आज का एपिसोड 2018 कियारा प्रज्ञा को कहती है कि वो और उसका सुपरहिरो दोनो उसके पास आ गए हैं तो सब ठीक हो जाएगा. वो प्रज्ञा से भी कहती है कि वो अगर उसके सुपरहिरो से मिलेगी तो उसे उससे प्यार हो जाएगा. प्रज्ञा मन में सोचती है कि वो अभि से प्यार तो करती है लेकिन वो ये बात ना तो अभि को बता सकती है और ना ही कियारा को.
9.5 अभि खून देकर बेड पर बैठा होता है तो उसे नर्स बताती है कि उसकी बीवी यानि कियारा की मां वहां आईं हुई है वो कहती है कि कियारा बिलकुल भी ठीक है और उसे नार्मल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. अभि नर्स को समझाता है कि कियारा की मां उसके बच्चे की मां जरूर है लेकिन उसकी बीवी नही है नर्स समझ नही पाती है कि वो क्या कह रहा है वो सोचती है कि खून देने के कारण उसका दिमाग घूम गया होगा.
9.10 तन्नु घर में समझ नही पाती है कि वो कैसे अभि को अस्पताल से वापस बुला ले क्योंकि अभि के सामने अगर प्रज्ञा और कियारा का सच आ जाएगा तो वो प्रज्ञा को घर ले आएगा. कुमकुम भाग्य वो दादी को सिढ़ियों से गिरा देती है जिसके बाद वो अभि को फोन कर घर बुला लेती है. आलिया जानती है कि तन्नु ने ही दादी को गिरा दिया है. वहीं अभि दादी के गिरने की बात सुन कर तुंरत घर आ जाता है. दादी घरवालों को बताती है कि तन्नु ने ही झूठ बोलकर उसे सिढ़ियों से गिराया है.
9.15 कुमकुम भाग्य सीरियल आज का एपिसोड 2018 कियारा को खून चढ़ रहा होता है जिसके बाद ऑपरेशन थियेटर के बाहर प्रज्ञा खड़ी होती है वो सोचती है कि आज कियारा को उसके मम्मी पापा दोनो साथ देखेगी लेकिन वो सोचती है कि वो अभि को क्या कहेगी. कुमकुम भाग्य वो सोचती है कि अभि उससे गुस्सा होगा. लेकिन वो ये भी सोचती है कि कियारा के पिता होने की खुशी के आगे वो उसपर गुस्सा करना भी भूल जाएगा.
9.20 अभि भागता हुआ घर आता है जहां वो दादी को डॉक्टर के पास ले जाने लगता है लेकिन पूरब उसे बताता है कि उसने ना सिर्फ दादी को डॉक्टर को दिखाया था बल्कि दवा भी खिला दी गई है. कुमकुम भाग्य दादी अभि से पूछती है कि कियारा कैसी है वो कहती है कि दिशा से पता चला की उसका एक्सिडेंट हो गया है. वो अभि को कहती है कि वो वापस कियारा के पास चला जाए क्योंकि उसे उसकी जरूरत है.
9.25 कुमकुम भाग्य सीरियल आज का एपिसोड 2018 तन्नु दादी के मुंह से ये सुनते ही परेशान हो जाती है वो सोचती है कि उसने बड़ी ही मुश्किल से दादी को गिरा कर अभि को घर बुलाया है और वो अब किसी भी हालत में उसे जाने नही देगी. वो उसे कहती है कि दादी उसके जाते ही फिर से रोने लगेगी. वो बहुत सारी बातें कर अभि को रोकने की कोशीश करती है वहीं घरवाले उसे कियारा के पास जाने के लिये कहते हैं.
9.30 कुमकुम भाग्य सीरियल आज का एपिसोड 2018 घर से पूरब का फोन अस्पताल में खड़ी दिशा के पास आता है वो उसे बताता है कि कैसे दादी गिर गई और तन्नु ने अभि को फोन कर घर बुला लिया है. दिशा उसे कहती है कि हो ना हो दादी को तन्नु ने ही गिराया होगा. क्योंकि वो जानती है कि दादी को कुछ होगा तो अभि घर आ जाएगा. दादी की बात सुनते दिशा को प्रज्ञा सुन लेती है और दिशा से जानने की कोशीश करती है कि घर में क्या हुआ है.
Mouni Roy Photo: मौनी रॉय की ये वर्कआउट फोटो देख जान जाएंगे आप की क्या है उनकी फिटनेस का राज
दक्षिण कोरिया में बड़ा हादसा, रनवे पर विमान फिसलने से 23 की मौत
जनवरी का महीना न सिर्फ नई शुरुआत का होता है बल्कि यह महीना कई ऐतिहासिक…
बिल्लियों और कुत्तों में डायबिटीज बहुत आम है। लगभग 1.5% कुत्तों और 0.5-1% बिल्लियों को…
पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 दिसंबर, 2024 तक थी। पंजीकरण प्रक्रिया 18 दिसंबर,…
नीतीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न टेस्ट में शतकीय पारी खेलकर भारत को संकट से उबार…
इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल इंजीनियर्स महानिदेशालय (DG EME) ने भारतीय सेना इंजीनियरिंग भर्ती के लिए योग्य…