Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya, 26 March 2018 full episode: अभि की शरारत के बीच क्या प्रज्ञा उसे बता पाएगी अपनी असली पहचान

Kumkum Bhagya, 26 March 2018 full episode: अभि की शरारत के बीच क्या प्रज्ञा उसे बता पाएगी अपनी असली पहचान

प्रज्ञा बेकरार है कि किसी तरह वो अभि को ये बता दे कि वो ही उसकी फुग्गी है. लेकिन इस बार अभि के तेवर तो कुछ और ही बोल रहें हैं भई अब तक तो आपने अभि को देखा होगा प्रज्ञा के पिछे पिछे ये पुछता दिखता था कि क्या वो प्रज्ञा है तब तो प्रज्ञा भाव खाती रही लेकिन अब जब प्रज्ञा अभि के सामने हकीकत खुद ही बताना चाहती है तो भला अभि क्यों ना नखरे खाए.

Advertisement
  • March 26, 2018 9:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली :कुमकुम भाग्य में कोई चिज मिस हो या ना हो बहुत सारा मेलोड्रामा इस सिरियल में डे वन से दर्शक देख रहें हैं और शायद यही मेलोड्रामा है जिसे दर्शक पंसद कर इस सिरियल को आज भी टीआरपी के रेस में आगे रखे हैं. कुमकुम के आज के एपिसोड में दर्शक देखेंगे की कैसे कई दिनों से मुन्नी बनी प्रज्ञा अभि के सामने अपना राज खोलने के लिये उसके सामने जाती है लेकिन अब तक जिस अभि को प्रज्ञा ने इतनी बार पूछने पर भी हकीकत नही बताई थी उस प्रज्ञा को अभि अब उसकी बात ना सुनकर बदला ले रहा है. एक तरफ प्रज्ञा जितनी बेकरार है अपनी सच्चाई अभि को बताने के लिये अभि उतने ही ड्रामें कर रहा है.

जो ड्रामा अब तक अभि का सिगनेचर हुआ करता था वो आज पूरब भी करता दिखा. दरअसल परेशान प्रज्ञा पूरब और दिशा के कमरे में ये बताने जाती है कि अभि उसे इग्नोर कर रहा है लेकिन अंदर तो पूरब सपने में ड्रामें करता दिखा. इनसब के बीच दिशा प्रज्ञा के अंदर हौसला भरती है कि वो कैसे भी करके अभि को ये बात बताए कि वो ही उसकी फुग्गी है.

दिशा से हौसला लेकर प्रज्ञा सीधे कमरे में आती है जहां अभि सोने का नाटक करता है. प्रज्ञा अभि पर पानी फेंक कर उसे उठाने की कोशीश करती है लेकिन अभि जाग जाता है और प्रज्ञा का लाया पानी पीकर फिर से सो जाता है. जिससे प्रज्ञा और भी परेशान हो जाती है.

वहीं दासी और दादी को भी इंतजार है कि किसी तरह प्रज्ञा और अभि को साथ देखना चाहती है. लेकिन अभि प्रज्ञा को परेशान करने का कोई मौका नही छोड़ना चाहता है. तो ऐसे में क्या हो पाएंगे अभि और प्रज्ञा साथ ये जानने के लिये पढ़ते रहिए हर सिरियल का लाइव अपडेट. 

Tags

Advertisement