Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya 26 June 2019 Full Episode Written Update: प्रज्ञा के घर पहुंचा अभि कहा प्रज्ञा से है नफरत

Kumkum Bhagya 26 June 2019 Full Episode Written Update: प्रज्ञा के घर पहुंचा अभि कहा प्रज्ञा से है नफरत

Kumkum Bhagya 26 june s2019 Full Episode Written Update: दीशा प्रज्ञा से मिलने उसके घर जाती है. जहां अभि भी आ जाता है. अभि को देखकर प्रज्ञा छुप जाती है. दीशा से अभि की कुछ ऐसी बात करती है जिससे अभि को प्रज्ञा पर गुस्सा आ जाता है.

Advertisement
Kumkum Bhagya, Kumkum Bhagya 26 june 2019 2018, Kumkum Bhagya written updates, Kumkum Bhagya Full Episode, Kumkum Bhagya written updates june 26 Kumkum Bhagya full episode today
  • June 26, 2019 11:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली Kumkum Bhagya 26 June 2019 Full Episode Written Update:

दीशा प्रज्ञा से कहती है कि वो प्राची के सामने कुछ भी कहने से क्यों इंकार कर रही थी. प्रज्ञा उसे बताती है कि उसने जीवन में बहुत कुछ खोया है. वो कहती है कि पहले कियारा फिर अपनी बड़ी बेटी और अब उसे पूरा यकीन है कि अगर अभि को प्राची के बारे में पता चल जाएगा तो वो उसे भी ले जाएगा वो कहती है कि इसके पास अब हिम्मत नही है कि वो प्राची के बिना रहे. 

प्रज्ञा दीशा से कहती है कि वो उसके साथ बहुत ही सिंपल जिंदगी जी रही है. वो कहती है कि वो अपनी जिंदगी में काफी खुश है. वो इस डर से नही जी सकती है कि कल उसकी बेटी उसके साथ है कि नही. दीशा प्रज्ञा से माफी मांगती है और कहती है कि उसने बाहर उससे ऐसे बात की.दीशा कहती है कि वो इस बात को समझ सकती है कि किसी को खोने का दर्द क्या होता है. 

Kumkum Bhagya 25 June 2019 Full Episode Written Update: प्रज्ञा नही करना चाहती दीशा से कोई भी बात

रणवीर काम  की बात करता है जिसे उसकी मां और दादी सुन लेती है कि वो काम को लेकर चिंता कर रहा है. वो लोग अर्जुन को ड़ांटते हैं वो लोग कहते हैं कि अभी रणवीर काफी छोटा है उससे इतना काम ना कराए. रणवीर उन लोगो से कहता है कि वो लोग उसे गाड़ी की चाभी भी दिलवा दे. वहीं अभि भी दीशा का पीछा करते हुए प्रज्ञा के घर चला जाता है. प्रज्ञा के घर के बाहर अभि सोचता है कि किस्मत क्यों बार बार इस घर में आ जाता है.

अभि अंदर आता है तो दीशा को पूछता है. दीशा और प्रज्ञा अंदर होते हैं वो बाहर आती है कि प्रज्ञा की नजर अभि पर पड़ती है वो दरवाजे के पीछे छुप जाती है. दीशा बाहर जाती है और अभि से जानने की कोशीश करती है की उसे ये कैसे पता चला की दीशा यहां है. वो अभि से खुश होकर मिलती है और इमोशनल हो जाती है. 

Kumkum Bhagya 24 June 2019 Full Episode Written Update: क्या सीएम को मार देगी प्रज्ञा   

अभि दीशा को कहता है कि वो उनके साथ आकर रहे. लेकिन दीशा मना कर देती है. अभि उसे बताता है कि वो दीशा से मिलने उसके ऑफिस गया था. लेकिन वहां पता चला कि वो वहां आई है. अभि दीशा से कहता है कि क्या वो प्रज्ञा से मिली थी. दीसा हां करती है तो अभि कहता है कि  वो प्रज्ञा से माफी मांगना चाहता है. वो कहता है कि जब भी दीशा उसके सामने आती है वो उससे बात नही करती है. दीशा से वो कहता है कि वो प्रज्ञा से माफी मांगना चाहता है. 

 दीशा अभि से कहती है कि ये अच्छा है कि उसने अपनी गलती का एहसास है वो कहती है कि प्रज्ञा को उस वक्त जो ठीक लगा था उसने वही किया. वो अभि से कहती है कि उसने प्रज्ञा से इस छोटी सी बात के लिये लड़ाई कर ली. जिसे सुन अभि को गुस्सा आ जाता है वो दीशा से कहता है कि वो कैसे इस बात को छोटी सी बात कह सकती है. अभि कहता है कि प्रज्ञा के कारण कियार नही रही वो रोज अपनी बेटी के लिये रोता है. अभि दीशा को कहता है कि वो भूल जाए कि उसने प्रज्ञा से माफी मांगने वाली बात की थी. 

kasautii zindagi ki season 2, 24 june 2019 full Episode Written Update: बजाज के साथ क्या थी कोमोलिका डील

अभि के जाने के बाद प्रज्ञा रोने लगती है. दीशा उससे माफी मांगती है. लेकिन प्रज्ञा कहती है कि देखा अभि उससे नफरत करते हैं. वो हती है कि सारी गलती उसी की है. वो कहती है कि उसी के कारण कियारा की मौत हुई है वो कहती है कि वो ना तो अच्छी मां बन पाई और ना ही अच्छी बीवी. लेकिन दीशा उसे समझाती है कि उसने उस वक्त जो कुछ किया वो सही था. प्रज्ञा दीशा से उसकी बात भी पूछती है कि उसके साथ क्या हुआ था वो और पूरब तो एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे. 

दीशा प्रज्ञा को कहती है कि उसके और अभि के बीच भी तो बहुत प्यार था वो कहती है कि रिश्ते में प्यार और विश्वास का होना बहुत जरूरी होता है. और यही ना होने के कारण उसका और पूरब का रिश्ता भी इस कारण ही टूटा है. दीशा प्रज्ञा से कोई भी बात करने से मना कर देती है. 

Kumkum Bhagya 20 June 2019 Full Episode Written Update: क्या प्रज्ञा और प्राची को बचा पाएगा अभि

दीशा प्रज्ञा से मिलकर वहां से निकल रही होती है कि प्राची उससे मिलती है वो कहती है कि जब वो लोग इंवेंट में मिले थे तो उसने सोचा भी नही था कि वो लोग इतने जल्दी मिलेंगे और वो उसकी मौसी होगी. और दोनो गले लग जाते हैं. प्रज्ञा प्राची को कहती है कि वो सिर्फ उसकी मौसी ही नही बल्कि उसकी मामी भी है.

 

https://www.youtube.com/watch?v=qGZBSO4aeW0

 

 

 

 

Tags

Advertisement