Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya 26 july 2019 Full Episode Written Update: कम नही हो रही रिया की मुश्किलें

Kumkum Bhagya 26 july 2019 Full Episode Written Update: कम नही हो रही रिया की मुश्किलें

Kumkum Bhagya 26 july 2019 Full Episode Written Update: निश और उसके चाचा को पुलिस पकड़ कर प्राची और रणवीर को जेल से बाहर निकाल देते हैं लेकिन निश जेल में अपने चाचा को कहता है कि अब उन लोगो को जेल से बाहर निकालेगी.

Advertisement
Kumkum Bhagya 26 july 2019 Full Episode Written Update: riya is in danger again by nish
  • July 26, 2019 9:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली – Kumkum Bhagya 26 july 2019 Full Episode Written Update:

कुमकुम भाग्य के आज के शो में रणवीर को मिलने उसकी मां पुलिस स्टेशन जाती है वो उसे बताती है कि प्राची की मां ने असली कलपिट को पकड़ लिया है और वो बाहर आ जाएगा. रणवीर आर्यन को खुश होकर कहता है कि वो लोग पार्टी करेंगे. जहां रणवीर को याद आता है कि कैसे उसे जब ये पता चला कि रिया ने ये सब किया है तो आलिया ने कैसे उसे रिया को बचाने के लिये समझा लिया था. वो सोच लेता है कि वो किसी को रिया के बारे में नही बताएगा. उसे याद आता है कि आलिया ने कैसे उसे प्यार से ये मना लिया कि वो रिया का राज किसी के आगे ना आने दे.

प्रज्ञा निश को लेकर जब पुलिस स्टेशन आती है तो पुलिस वाला उसकी तारिफ करता है कि उसने अपने बच्चे के लिये इतना बड़ा काम किया. प्रज्ञा कहती है कि उसने वही किया जो उसे सही लगा. क्योंकि वो उसकी मां है और दब कानून उसकी बात नही सुन रहा था तो उसे ये करना पड़ा.वो कहती है कि वो अब रणवीर को छोड़ दे. पुलिस वाले रणवीर को छोड़ देते हैं जिसके बाद उसकी दादी और मां प्रज्ञा का शुक्रिया अदा करती है.

Kumkum Bhagya 25 July 2019 Full Episode Written Update: पकड़ा गया असली गुनाहगार क्या खुलेंगे रिया के राज  

प्रज्ञा उन लोगो को कहती है कि रणवीर ने प्राची को जेल से बाहर निकाला ऐसे में उसे तो वो करना ही था. रणवीर प्राची के  सामने कहता है कि  उसने जो कुछ किया वो मिस्टर मेहरा के लिये किया था. प्रज्ञा उसे कहती है कि उसका मकसद साफ था चाहे फिर वो किसी के लिये भी क्यों ना किया हो. रणवीर की मां उन लोगो को कहती है कि वो उन्हे घर छोड़ देगी लेकिन प्रज्ञा मना कर देती है. तो वहीं उन लोगो के जाने के बाद वहां अभि निश के चाचा को लेकर आता है जहां उसे पुलिस वाले बताते हैं कि प्राची की मां ने निश को ही अरेस्ट करवा दिया है.

जेल में चाचा भतिजा बात करते हैं कि दोनो में से कोई एक भी बाहर होता तो एक को बचा लेते लेकिन दोनो अंदर हैं. चाचा कहता है कि उसे निश को रोकना चाहिये था लेकिन अब क्या करे. लेकिन निश उन्हे कहता है कि वो रिया को कहेगा की पुलिस वालों को पैसा खिलाकर उसे बाहर निकाले.

Kumkum Bhagya 24 july 2019 Full Episode Written Update: अभि पकड़ेगा असली गुनाहगार को रिया के मन में रणवीर के लिये नफरत

प्रज्ञा के पास एक रूमाल होता है जिसे वो देख रही होती है. दरअसल वो रूमाल अभि का होता है पुलिस स्चेशन के बाहर जब प्रज्ञा मुंह ढ़क कर रो रही होती है तब अभि उसके पास वो रूमाल रख कर चला गया होता है. 

 

Tags

Advertisement