नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 26 December 2018 Full Episode Written Updates: कुमकुम भाग्य प्रज्ञा को पता चल जाता है कि अभि जेल में हैं लेकिन वो ये भी जानती है कि उसने कियारा के सार्टिफिकेट चुराने के लिये गया था. वो कहती है कि उसका दिमाग तो कहता है कि अभि को जेल में ही रहना चाहिये लेकिन दादी काफी रो रही थी और उसने उनसे वादा भी किया है कि वो उसे जेल से बाहर निकाल लेगी. वो जेल जाकर उसे बचाना चाहती है. वहीं तन्नु को पुलिस जब ये बताती है कि वो सन्नी के स्कुल में गया था पेपर चुराने तब तन्नु समझ जाती है कि हो सकता है कि प्रज्ञा ने अभि को ये बोला हो कि कियारा उसकी बेटी नही है और अभि उसके एडमिशन फार्म से उसके डेट ऑफ बर्थ का पता लगाने गया होगा.
9.5 किंग की चाची किंग को फोन कर कान भरती है वो उसे कहती है कि प्रज्ञा आज पूरी रात से ही घर में नही है. वो कहती है कि जब घर में सब को रहना चाहिये तब प्रज्ञा अभि के पास गई है. कुमकुम भाग्य वो उसे पूरी बात बताती है कि कैसे प्रज्ञा अभि को छुड़वाने के लिये जे गई है वो किंग को बात पर मसाला लगा कर बताती है जिसके बाद किंग को शक हो जाता है कि हो ना हो अभि और प्रज्ञा की बीच कहीं कुछ है तो नही. वहीं जेल में तन्नु का सामना दीशा से होता है वो उसे सारी बात कहती है कि उसे पता चल चुका है कि अभि जेल में क्यों गई थी. दीशा उसे हड़काती है और कहती है कि जिस दिन प्रज्ञा के दिल से डर निकलजाएगा तब प्रज्ञा भी अभि के पास होगी और कियारा और प्रज्ञा के साथ होंगे तब तन्नु को उनकी कोई जरूरत नही होगी.
9.10 प्रज्ञा अभि के पास जेल में मिलती है वो उसे काफी डांटती है. वो कहती है कि वो सिर्फ शर्त जीतने के लियेवो क्या क्या कर सकता है. वो कहती है कि वो एक स्टार है उसे ऐसा करने से मीडिया और पुलिस की निगाह उस पर उठेगी. अभि कहता है कि वो उसे उसकी बेटी वापस कर दे. प्रज्ञा कहती है कि किस हक की बात कर रहे हैं वो कहती है कि सात साल पहले उसे जिंदगी से निकाल दिया था. वो कहती है कि उसने जीवन में बहुत दुख देखे हैं और बदले में भगवान ने उसे कियारा दी है उसे भी वो छीन लेना चाहता है वो कहती है कि किंग भी कियारा से प्यार करते हैं उनका क्या होगा. प्रज्ञा कहती है कि वो वही करता है जो वो चाहता है लेकिन उसे दूसरो के बारे में सोचना चाहिये.
9.15 अभि को प्रज्ञा की बात सही लगती है वो उसकी आंखो में देखने लगता है ऐसा लगता है जैसे वो प्रज्ञा से अपने किये की माफी मांगना चाहता है. लेकिन प्रज्ञा कुछ नही कहती है वो भी रोने लगती है. पुलिस वाला वहां आता है और कहता है कि प्रज्ञा का मिलने का समय खत्म हो गया है और अभि से मिलने वहां कोई और आया है. कुमकुम भाग्य प्रज्ञा को जाते जाते अभि की बात याद आती है कि कैसे वो उसे कह रहा था कि वो किसी भी हालत में कियारा को वापस ले कर रहेगा. तन्नु प्रज्ञा को देखती है और मन में कहती है कि प्रज्ञा के कारण ही वो इतनी दुखी है वो कहती है कि वोकैसे अभि की जिंदगी में वापस नही आ सकती है वो अपनी कार की स्पीड बढ़ा देती है लेकिन जैसे ही वो प्रज्ञा को कार से टक्कर मारती बीच में पुलिस की जीप आ जाती है और तन्नु ब्रेक लगा देती है. तन्नु को पुलिस वाला फटकार लगा कर छोड़ देता है जिससे तन्नु और बौखला जाती है.
Kumkum Bhagya 24 December 2018 Full Episode Written Updates: अभि और पूरब को क्यों बनना पड़ा चोर
9.20 पुलिस स्टेशन में कियारा के स्कुल की प्रिसिंपल आ जाती है पुलिस वाला अभि को बाहर चलने के लिये कहता है वो कहता है कि एक मैडम आई है उसके खिलाफ एफआईआर लिखवा देगी और फिर वो लंबा जेल में जाएगा. पुलिस वाले को बाहर प्रज्ञा कहती है कि वो कोई परिक्षा के पेपर चुराने नही गया था.पुलिस वाले को लगता है कि प्रज्ञा प्रिसिंपल को डरा रही है वो कहता है कि भले ही बड़े स्टार के कांसर्ट में उन लोगो को चौकीदार बनाकर खड़ा रहना पड़ता है लेकिनव अगर आज उसके खिलाफ केस बनता है तो वो अभि को बहुत मारेगा. जिसे सुन प्रज्ञा का खून खौल जाता है.
9.25 पुलिस वाला अभि को बहुत बुरा बुरा सुनाता है. जिसके बाद प्रज्ञा वहां खड़ी होकर सोचती है कि वो अभि को कैसे छुड़वाए लेकिन तभी वो देखती है कि पुलिस वाले ने उसका हाथ पकड़ लिया है जिसके बाद प्रज्ञा गुस्सा हो जाती है वो उसे कहती है कि अगर अब उसने अभि पर हाथ भी लगाया तो वो उसपर हैरेसमेंट का केस कर देगी जिसे सुन कर अभि पूरब और दीशा हैरान रह जाते हैं. कुमकुम भाग्य उन लोगो को समझ नही आता है कि प्रज्ञा कैसे आज भी अभि के लिये उतनी ही परेशान दिख रही है जैसे पहले रहा करती थी.
9.30 पुलिस वाला प्रज्ञा की बात सुन कर हैरान हो जाता है. प्रज्ञा सेरनी की तरह पुलिस वाले पर चढ़ जाती है वो कहती हैकि उसे अभि के खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज नही करवानी है और उसके बिना वो जेल में अभि को नही रख सकते हैं जिसके बाद पुलिस अभि को छोड़ देती है.
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…