नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 25 October 2018 Full Episode Written Updates: 9. प्रज्ञा और अभि एक कमरे में बंद होते हैं कि अचानक वहां तन्नु आलिया के साथ आ जाती है. वो लोग कमरे की तलाशी सेते हैं लेकिन अभि प्रज्ञा को अलमारी में बंद कर देता है. दिशा की हरकत से तन्नु को शक हो जाता है कि प्रज्ञा अलमारी में हैं लेकिन अभि उन दोनो को डांट कर वहां से भगा देता है. तन्नु जानती है कि दिशा का प्लान है कि वो किसी भी तरह अभि और प्रज्ञा को करीब लेकर आना चाहती है.
9.5 कुमकुम भाग्य दिशा काफी खुश होती है वो पूरब के पास जाती है और बताती है कि कैसे उसने अभि और प्रज्ञा को एक ही कमरे में ही नही बल्कि अभि की अलमारी में छुपा हुआ देखा है. वो कहती है कि दोनो काफी खुश दिख रहे थे.उन दोनो की सारी बात तन्नु सुन लेती है और पागल सी हो जाती है.
9.10 कुमकुम भाग्य तन्नु देखती है कि प्रज्ञा और अभि साथ है. वो देखती है कि अचानक प्रज्ञा गिर जाती है और अभि उसे संभालता है. जिसे तन्नु मोबाइल में कैद कर लेती है. वो उन लोगो की फोटो खींच लेती है. फिर वो प्रज्ञा के पास जाती है और उसे कहती है कि वो पार्टी में आए सब लोगो के सामने उसके और अभि के रिश्ते की सारी सच्चाई सामने ले आएगी. प्रज्ञा उसे ऐसा करने के लिये रोकती है वो उसे कहती है कि वो तरूण और नेहा की सगाई हो जाने दे फिर उसे जो करना है वो कर ले.
9.15 कुमकुम भाग्य तन्नु प्रज्ञा की बात नही मानती है और उसे कहती है कि वो आज उसका चरित्र सबके सामने ले आएगी. प्रज्ञा को बस ये चिंता होती है कि नेहा और तरूण की सगाई का फंक्शन खराब हो जाएगा. वो तन्नु को काफी रोकने की कोशीश करती है लेकिन वो नही मानती है. तन्नु किंग के पास जाने ही वाली होती है कि रास्ते में उसे अभि रोक लेता है और उसे बातों में उलझा देता है.
9.20 कुमकुम भाग्य तरूण अपनी मां के साथ सगाई के फंक्शन में आता है. किंग चाची को समझाने की कोशीश करता है कि वो नेहा के लिये मान जाए क्योंकि सब इस रिश्ते से खुश हैं लेकिन चाची उसे कहती है कि इस रिश्ते की आड़ में अभि और प्रज्ञा भी पास आ रहे हैं. लेकिन किंग उसे कहता है कि उसे प्रज्ञा पर पूरा भरोसा है और वो जानता है कि प्रज्ञा को किसी के साथ जाना होगा तो वो उसे पहले बात करेगी.
9.25 कुमकुम भाग्य उन दोनो की बात को आलिया सुन लेती है वो किंग से पूछना चाहती है कि वो चाची से ऐसी बात क्यों कर रही है. लेकिन किंग उससे इतनी अच्छी बात कहता है कि वो किसी के साथ भी अन्याय नही कर सकता है और जो जिसके साथ रहना चाहे रह सकता है. आलिया उसके जाने के बाद उसके बारे में सोचती है.
9.30 कुमकुम भाग्यप्रज्ञा परेशान होती है कि कहीं तन्नु किंग को सबकुछ ना बता दे लेकिन वो चुप रहती है. वो अभि से इस बात को करती है. वहीं अभि तन्नु को कहता है कि अच्छा होगा वो किंग को सारी बात बता दे जिससे वो प्रज्ञा को छोड़ देगा. ऐसे में प्रज्ञा उसकी लाइफ में वापस आ जाएगी. ये सुनकर तन्नु किंग से कुछ नही कहती है.
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…