Kumkum Bhagya 25 May 2018 Full Episode Written Updates: ऑर्गेनाइजर के कहने पर किंग और अभि एक साथ काम करने के लिये तैयार हो जाते हैं. वहीं कियारा और सन्नी की लड़ाई हो जाती है जिसके बाद स्कुल प्रिसिंपल अभि को स्कुल बुलाती है जहां कियारा उन दोनो की जम कर क्लास लेती है. स्कूल में गुंड़े घुस जाते हैं.
नई दिल्ली: 9. अभि और किंग ऑर्गेनाइजर कहता है कि अगर उन दोनो ने कान्ट्रैक्ट को छोड़ा तो 200 करोड़ की रकम उसे देनी पड़ेगी. किंग सुन कर मान जाता है. किंग प्रज्ञा को बताता है और वो ये सुनकर खुश हो जाती है. अभि को मीटिंग के दौरान सन्नी के स्कूल से फोन आता है और वो वहां चला जाता है.
9. 5 सन्नी की प्रिसिंपल अभि को बताती है कि उसने एक लड़की को परेशान किया है. और वो बोल रहा है कि उसे ऐसा करने के लिये खुद उसके चाचू ने बोला था. अभि को याद आता है कि सन्नी स्कूल में एक लड़की से परेशान है अभि नही जानता था कि वो लड़की कोई और नही बल्कि कियारा है. अभि कियारा की बुराई करता है कि वो बदमाश लड़की है. जिसे पिछे खड़ी कियारा सुन लेती है.
9.10 कियारा प्रिसिंपल के सामने मासूम बन जाती है और उन लोगो को ये विश्वास दिलाने में कामयाब हो जाती है कि सारी गलती अभि और सन्नी की ही है. वो प्रिसिपल के सामने उन दोनो से सारी कहलवाती है. और वहां से चली जाती है.
9.15 कियारा को बहुत दुख होता है कि अभि ने उसकी बुराई की है. वो प्रिसिंपल रूम के बाहर अभि का इंतजार करती कियारा उसे देखकर भड़क जाती है वो उसे ऐसी बातें कहती है कि अभि को अपनी गलती का एहसास होता है. वो परेशान हो जाता है कि कियारा उससे नाराज है.
9.20 प्रज्ञा परेशान है उसे कियारा के स्कूल में होने वाली किसी अनहोनी की आशंका होती है और वो उसे लेने उसी स्कूल की तरफ जाती है जहां अभि होता है. अभि कियारा की बातों को याद करता हुआ स्कूल से निकल रहा था कि अचानक उसे कुछ अजीब लोगो से टकरा जाता है.
9.25 अभि उन लोगो से बात करता है कि अचानक आलिया का फोन आ जाता है. आलिया से बात करता अभि वहां से निकल जाता है और उन लोगो को भूल जाता है.
10. अंदर जाने वाले लोग कोई और नही बल्कि खतरनाक आंतकवादी होते हैं वो प्रिसिंपल को घेर लेते हैं. अभि गेट वालों को कहता है कि उसे ्अंदर जाने दे लेकिन वो लोग उस बताते हैं कि अंदर आंतकवादी है.