Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya 25 june 2018 Full Episode Written Updates: अभि ने बचाई प्रज्ञा की जान

Kumkum Bhagya 25 june 2018 Full Episode Written Updates: अभि ने बचाई प्रज्ञा की जान

Kumkum Bhagya 25 june 2018 Full Episode Written Updates: अभि और प्रज्ञा बैंक में फंसे है जहां डकैती हो रही है. वहीं किंग की तबियत खराब होने के कारण वो घर से बाहर नही निकल पा रहा है.

Advertisement
Kumkum Bhagya 25 june 2018 Full Episode Written Updates: abhi save pragya life
  • June 25, 2018 9:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली : Kumkum Bhagya 25 june 2018 Full Episode Written Updates, 9. बैंक में छिपे प्रज्ञा और अभि एक दूसरे के करीब आते हैं. अभि गुंडो से प्रज्ञा को ना सिर्फ बचाता है बल्कि हर बात पर कहता है कि अगर उसे कुछ हो गया तो वो रह नही पाएगा. जिसे सुन प्रज्ञा की फिंलिंग्स अभि के लिये जगती है.

9.5 गुंडे अभि और प्रज्ञा को देख लेते हैं वो ;ुन दोनो को लेने बैंक के फर्स्ट फ्लोर पर जाते हैं लेकिन अभि लोग छुप जाते हैं और गुंडे किसी और को लेकर चले जाते हैं. वहीं छुप्पन छुपाई में प्रज्ञा अभि के और भी करीब आ जाती है.

9.10 गुंडे इतने खतरनाक होते हैं कि वो बैंक की एकाउंटेट को जान से मार देते है जिसे देख प्रज्ञा और भी डर जाती है. अभि बैंक के लैंडलाइन से कॉल करता है वो जैसे ही पुलिस स्टेशन फोन कर डकैती की खबर देता गुंडे फोन की लाइन काट देते हैं.

9.15 गुंडें बैंक के सभी मोबाइल ले लेते हैं जिसमें अभि का भी फोन होता है. गुंडे समझ जाते हैं कि बैंक में एक सिलेब्रिटी है और वो उसे ढ़ाल बनाकर बैंक से निकल जाएंगे.

9.20 गुंडो को प्रज्ञा का फोन मिलता है. उनका बॉस प्रज्ञा को देखकर इंप्रैंस हो जाता है वो अपनी सैकेट्री से कहता है कि फोन वाली लड़की को ढ़ूंढ़ कर लाओ हम उसे भी अपने साथ लेकर जाएंगे.

9.25 अभि और प्रज्ञा छिपकर किसी भी तरह बैंक में डकैती की खबर बाहर देना चाहतें है लेकिन कोई भी जरिया उन लोगो को दिखाई नही देता है. इसी बीच दर्शकों को उन दोनो के बीच मिस की गई प्यारी वाली फाइट भी देखने को मिलेगी.

9.30 अभि को ख्याल आता है कि फायर अलार्म के जरिये वो लोग फायर ब्रिगेड को बताने का प्लान बनाते हैं लेकिन अभि के पास लाइटर नही होता है.

Ishq Mein Marjawan 25 June 2018 Full Episode Written Updates: आरोही और दीप का लव क्लाइमेक्स

Tags

Advertisement