Kumkum Bhagya 25 July 2019 Full Episode Written Update: प्रज्ञा निश को पकड़ लेती है निश वही लड़का होता है जो रिया के कहने पर प्राची के बैग पर ड्रग्स रखा होता है. प्रज्ञा निश को कहती है कि वो उसे जान से मार देगी अगर वो सच सच नही बताएगा कि ड्रग्स प्राची के बैग में उसने किसके कहने पर डाला है. प्राची सुहाना प्रज्ञा उसके गले पर चाकू रख देती है जिससे डर कर निश कहता है कि वो सब कुछ सच बता देगा. अभि निश के चाचा का पीछा कर उसे पकड़ लेता है वो उससे निश के बारे में जानने की कोशीश करता है लेकिन पहले तो वो निश के बारे में कुछ नही बताता है लेकिन अभि के मारने पर वो सब बोल देता है.
रिया को दादी के रूम से पैसे चुराते आलिया देख लेती है. वो उससे जानने की कोशीश करती है कि वो चोरी क्यों कर रही है जिसके बाद रिया आलिया को सारी बात बता देती है कि कैसे प्राची उससे पहले उसके पापा फिर रणवीर को उससे छीन रही थी इसलिये उसने अपने दोस्तो के साथ मिलकर प्राची के साथ ऐसा किया. जिसे बाहर खड़ा आर्यन सुन लेता है जिसके बाद वो रिया को कहता है कि प्राची और रणवीर उसके कारण मुसिबत में हैं.
अभि निश के चाचा से सारी बात कबूल करता है जिसके बाद अभि उसे लेकर पुलिस स्टेशन जाता है. अभि उसके हाथ पैर बांधकर उसे कार में बैठा लेता है. प्रज्ञा निश का कबूल नामा का वीडियो बना लेती है और सब जगह भेज देती है. पुलिस वालो के पास भी वो वीडियो पहुंच जाता है. रणवीर की दादी और उसकी मां आर्यन के साथ पुलिस स्टेशन जाती है और पुलिस वालों की क्लास लगाती है.
अभि अशोक से पूछता है कि उसने अपने भतिजे को कभी इस काम के लिये रोका क्यों नही. वो कहता है कि वो नही जानता था कि ड्रग्स रखना गलत है इसपर अभि उसे डांटता है. अशोक मन में सोचता है कि अगर वो अभि को ये बता देगा कि उसने उसकी बेटी को भी ब्लैकमेल किया है तो वो उसे गाड़ी से दबा कर मार देगा.
अभि कार लेकर जा रहा होता है कि उसकी नजर बगल की कार पर जाती है जिसमें प्रज्ञा निश को लेकर पुलिस स्टेशन जा रही होती है. अभि एक बार को देखकर देखता ही रह जाएगा. अर्जुन उसे ठीक से कार चलाने के लिये कहेगा लेकिन वो कहेगा कि उसने बगल वाली कार में निश को देखा है वो अर्जुन को भी दिखाता है जिसके बाद वो लोग उसके पीछे कार लगा देते हैं.
द ग्लोब एंड मेल की रिपोर्ट की माने तो नेशनल कॉकस की बुधवार बैठक होने…
Sam Konstas: 19 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर सैम कोंस्टस ने भारत के खिलाफ डेब्यू पारी में…
राशा थडानी की डेब्यू फिल्म 'आजाद' में अजय देवगन अहम भूमिका में नजर आने वाले…
प्रशांत किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमारी कोशिश है कि हम ये मामला…
SA vs PAK Test Series: दक्षिण अफ्रीका ने केपटाउन में खेले गए दूसरे टेस्ट में…
भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल, माता सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका…