Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya 25 January 2019 Full Episode Written Updat : प्रज्ञा को जान से मारने की साजिश में पकड़ा जाएगा नीखिल 

Kumkum Bhagya 25 January 2019 Full Episode Written Updat : प्रज्ञा को जान से मारने की साजिश में पकड़ा जाएगा नीखिल 

Kumkum Bhagya 25 January 2019 Full Episode Written Updates : अभि के घर में नेहा की मेंहदी का फंक्शन चल रहा है जिसमें तन्नु ने निखिल को प्रज्ञा को जान से मारने के लिये बुलाया था लेकिन इससे पहले की वो कुछ कर पाता किंग नीखिल को पकड़ लेता है.

Advertisement
Kumkum Bhagya 25 January 2019 Full Episode Written Updates : nikhil will caught by king for harming pragya
  • January 25, 2019 9:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली Kumkum Bhagya 25 January 2019 Full Episode Written Updat : 

9. आज के एपिसोड में कल वाला खेल जारी दिखाया जाएगा. शुरूआत बहुत ही प्यारी होती है जिसमें किंग और आलिया की प्यार भरी नजरे एक दुसरे पर होती है आलिया शरारत करती है जिसके बाद किंग का ध्यान उसपर हो जाता है आलिया चाभी लेकर चली जाती है किंग बता भी नही पाता है कि आलिया ने क्या किया है . ये पहली बार होता है कि आलिया की शरारती नजरे किंग के लिये दिखाई देती है. तन्नु दादी को तो ताई जी ताउ जी को हराती है गेम बहुत अच्छा चलता है. एकएक कर सभी आ जाते हैं और दोनो टीम यानि किंग और अभि की टीम बराबर में होती है. 

Kumkum Bhagya 22 January 2019 Full Episode Written Update : दीशा के कहने पर प्रज्ञा को जान से मार देगा निखिल

9.5 गेम जितने या हारने के लिये अब सारा खेल प्रज्ञा और अभि के बीच होने वाला होता है. दोनो एक दूसरे के सामने आते हैं लेकिन खेल खेल में प्रज्ञा अभि से टकरा जाती है और अभि उसे थाम लेता है. वो उसकी बाहों में होती है कि अचनाक लाइट चली जाती है दरअसल ये लाइट नीखिल ने काटी होती है. अभि की बाहों में प्रज्ञा को किंग देखकर उन लोगो के पास जाता है प्रज्ञा को थोड़ी सी चोट आ जाती है. अभि उसे लेकर किचन में जाता है और उसके लिये हल्दी वाला दूध बनाने लगता है. 

9.10 पूरब की टीम जीत जाती है जिससे खुश होकर पूरब दीशा को गले लगना चाहता है लेकिन दीशा उसे धकेल देती है. दीशा और पूरब को ऐसा देखकर आलिया को दुख होता है. वहीं किचन में तन्नु पहुंच जाती है तन्नु को देखकर अभि उसे वहां से जाने के लिये कहता है लेकिन प्रज्ञा खुद ही वहां से चला जाती है. तन्नु को देखकर प्रज्ञा की पीछे अभि भी बाहर चला जाता है. तन्नु कहती है कि थोड़ी ही देर बाद प्रज्ञा को नीखिल मार देगा और फिर अभि का पूरा वक्त सिर्फ उसी के लिये होगा. 

Kumkum Bhagya 23 January 2019 Full Episode Written Update : अभि और किंग के बीच तूतूमैंमैं

9.15 तन्नु नीखिल को फोन कर कहती है कि अभि किंग से प्रज्ञा के बारे में बात करने वाला है. वो कहती है कि इससे पहले की वो लोग को वक्त नही मिले नीखिल प्रज्ञा को मार दे लेकिन नीखिल उसे कहता है कि थोड़े देर में लाइट चली जाएगी फिर वो प्रज्ञा को मार देगा. 

9.20 घर में फिर से लोगो के बीच डांस शुरू हो जाता है एक एक कर सारी जोड़िया नाचती है. तन्नु का सारा ध्यान नीखिल पर होता है वो किसी भी हालत में ये देखना चाहती है कि नीखिल कैसे प्रज्ञा को जान से मारेगा. नीखिल वेटर के भेष में होता है वो ट्रे के नीचे से चाकू निकाल लेता है और प्रज्ञा पर वार करने के लिये चाकू उठाता है जिसे किंग देख लेता है वो उसे पीछे से पकड़ लेता है. 

Kumkum Bhagya 24 January 2019 Full Episode Written Update : सबके सामने गले लग गए अभि और प्रज्ञा 

9.25 नीखिल को अभि और किंग मिलकर मारने हैं लेकिन मौका देखकर नीखिल प्रज्ञा पर हल्का से हमला करने में कामयाब हो जाता है. प्रज्ञा को दर्द होता है और वो दीशा को पकड़ लेती है. नीखिल को मार खाता देख तन्नु को लगता है कि कहीं उसकी पोल ना खुल जाए वो अभि को कहती है कि प्रज्ञा को देखे उसे क्या हो गया है वो अभि का ध्यान नीखिल से हटाना चाहती है.अभि प्रज्ञा को गोद में उठा लेता है तभी किंग का ध्यान भी अभि और प्रज्ञा की ओर चला जाता है. 

9.30 नीखिल मौका देखकर भाग जाता है. अभि प्रज्ञा को लेकर कमरे में चला जाता है. तन्नु नीखिल के पास जाती है और उसे डांटती है कि वो प्रज्ञा को जान से क्यों नही मार पाया. नीखिल कहता है कि उसे अभि ने बचाया है वो कहता है कि उसे अभि को वहां नही आने देना चाहिये था. दूसरी तरफ अभि प्रज्ञा का चोट साफ करता है. वो किंग को भी डांटता है कि उसे प्रज्ञा से ऐसे बात नही करनी चाहिये. अभि को प्रज्ञा की ऐसी केयर करते देख हैरान रह जाता है. 

 

 

https://www.youtube.com/watch?v=3Fy0dCNSW2Q

Tags

Advertisement