Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya 25 February 2019 Full Episode Written Update : तन्नु के बाद क्या आलिया देगी प्रज्ञा का साथ

Kumkum Bhagya 25 February 2019 Full Episode Written Update : तन्नु के बाद क्या आलिया देगी प्रज्ञा का साथ

Kumkum Bhagya 25 February 2019 Full Episode Written Updates : कुमकुम भाग्य में कियारा के बाद प्रज्ञा को दूसरा बच्चा होने वाला होता है जिसकी गोद भराई की रस्में दिखाई जा रही है. प्रज्ञा की ज़िंदगी से तन्नु बाहर जा चुकी है लेकिन वो वादा करके जाती है कि वो वापस जरूर आएगी आज फंक्शन में प्रज्ञा की नजर खिड़की पर पड़ती है जहां तन्नु खड़ी होती है और वो डर जाती है.

Advertisement
  • February 25, 2019 9:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली : Kumkum Bhagya 25 February 2019 Full Episode Written Update :

9. कुमकुम भाग्य में जहां प्रज्ञा और अभि के एक होने के रास्ते साफ हो रहे हैं वहीं कियारा को घर लाने का सबसे बड़ा डर तन्नु भी मेहरा फैमली से बाहर जा चुकी है. अभि ही नही बल्कि आलिया जो कभी तन्नु की सभी क्राइम में उसकी पार्टनर हुआ करती थी खुद धक्के मार के उसे घर से बाहर निकाल देती है. घर से बाहर जाते ही तन्नु प्रज्ञा को कहती है कि वो उसे कभी खुश नही रहने देगी वो कहती है कि वो उसे और उसके बच्चे को कभी जिंदा रहने नही देगी. दूसरी तरफ अभि और प्रज्ञा कमरे में साथ होते हैं वो एक दूसरे को प्यार करते हैं अभि उसे कहता है कि वो उसे कभी अकेला नही रहने देगा. वो कहता है कि वो उसे रोज वक्त पर खाना खिलाएगा वो कहता है कि वो उसका ख्याल रखेगा और हमेशा उस का ध्यान रखेगा जिसके बाद वहां दिशा खाना लेकर आ जाती है.

9.5 दीशा के जाने के बाद अभि और प्रज्ञा की ज़िंदगी एक गाने से आगे बढ़ती है एक एक कर दोनो को खुश दिखाते हैं और दोनो के प्यार के पल आगे बढ़ते हैं. अभि और प्रज्ञा के एक और बच्चा होने वाला होता है अभि और पूरा परिवार प्रज्ञा का ख्याल रखते हैं. थोड़े देर बाद प्रज्ञा की गोद भराई की रस्म शुरू हो जाती है कमरे में अभि प्रज्ञा को गले लगा लेता है दोनो आने वाले बच्चे की बात करते हैं. वो लोग कियारा के बारे में भी बात करते हैं कि वो अभि से हमेशा लड़ती है कि वो अब सिर्फ प्रज्ञा का ही ख्याल रखते हैं. दोनो आपसे में बात करते हैं कि अब एक बेटा आ जाने से उन लोगो का परिवार पूरा हो जाएगा.

9.10 प्रज्ञा की गोद भराई की रस्म पूरी करने के लिये मिताली भाभी उसे कमरे में लेने आती है लेकिन वहां उन दोनो को रोमांस करता देख उन दोनो की खिचाई करती है वो कहती है कि उन दोनो को रोमांस का कार्यक्रम बंद करना होगा क्योंकि नीचे सब उन लोगो का इंतजार कर रहे हैं वहीं अभि उन्हे कहता है कि उन दोनो का रोमांस अब कभी खत्म नही होगा.

9.15 घर में उत्सव का माहौल होता है वहां ढ़ेर सारे मेहमान प्रज्ञा को आशिर्वाद देने आते हैं जहां नाचने वाले भी और ढ़ोल वाले साथ होते हैं. मिताली समझ नही पाती है कि ढ़ोल वालों में गुजराती लोग क्यों शामिल है जबकि वो लोग पंजाबी है. वहीं प्रज्ञा के वहां आ जाने के बाद रस्में शुरू हो जाती है और सभी एक एक कर प्रज्ञा को आशिर्वाद देते हैं लेकिन नाच गाने के बीच प्रज्ञा को किसी अनहोनी के होने की आशंका होती है.

9.20 अभि घरवालों के साथ नाचने लगता है प्रज्ञा भी खुशी से अभि के साथ बैठ जाती है. अभि प्रज्ञा को आशिर्वाद देता है कि मां और बच्चा दोनो स्वास्थय रहें. प्रज्ञा अभि को वहां से निकाल देती है वो कहती है कि ये औरतों का कार्यक्रम है. अभि वहां से जाने लगता है लेकिन वो कहता है कि वो सब को लेकर वापस आ रहा है. इतने में घर के दरवाजे में एक कार रूकती है जिसमें से तन्नु नीचे उतरती है. तन्नु देखती है कि घर के अंदर झांकती है.

9.25 तन्नु देखती है कि घर के अंदर उत्सव का माहौल है हर कोई नाच गा रहा है वो समझ जाती है कि प्रज्ञा की गोद भराई की रस्म चल रही है तभी वहां अभि भी ढ़ोल वालों और घऱ के दूसरे मर्दों के साथ आ जाता है और नाचने लगता है वो ताऊ जी से कहता है कि वो प्रज्ञा को आशिर्वाद दे. तभी वहां प्रज्ञा की नजर खिड़की पर खड़ी तन्नु पर चली जाती है वो उसे कहती है कि उसने तन्नु को देखा है घर वाले उसकी बात पर विश्वास नही करते हैं कि इतने महिनों बाद तन्नु वहां कैसे आ सकती है.लेकिन दीशा के कहने पर अभि तन्नु को देखने बाहर जाता है.

9.30 प्रज्ञा को घरवालें कहते हैं कि उसे गलतफहमी हुई होगी. दादी भी कहती है कि अब उसकी हिम्मत भी नही हो सकती है कि वो घर आए. पूरब कहता है कि उसकी पोल सबके सामने खुल चुकी है. दीशा को भी प्रज्ञा कहती है कि उसे कोई गलतफहमी नही हुई है उसने खुद अपनी आंखों से तन्नु को घर के बाहर से झांकते देखा है.

https://www.youtube.com/watch?v=vusr1YRxuZw

Tags

Advertisement