Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya 25 December 2018 Full Episode Written Updates: जेल में अभि प्रज्ञा को देख क्या करेगी प्रज्ञा 

Kumkum Bhagya 25 December 2018 Full Episode Written Updates: जेल में अभि प्रज्ञा को देख क्या करेगी प्रज्ञा 

Kumkum Bhagya 25 December 2018 Full Episode Written Updates: कुमकुम भाग्य अभि और पूरब को पुलिस पकड़ कर जेल में डाल देती है. प्रज्ञा को जब इस बात का पता चलता है तो उसे गुस्सा आ जाता है वहीं तन्नु को भी पुलिस वाले बताते हैं कि वो कियारा के स्कुल में चोरी करने घुसा था.

Advertisement
Kumkum Bhagya 25 December 2018 Full Episode Written Updates: seen abhi in jail what pragya will do  
  • December 25, 2018 9:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 25 December 2018 Full Episode Written Updates: कुमकुम भाग्य अभि और पूरब को पुलिस पकड़ लेती है वो लोग जानने की कोशीश करते हैं कि आखिर वो लोग वहां क्यों आए वो भी इतनी रात में. प्रिसिंपल के कमरे में अभि कियारा के फार्म चुराने के लिये गया था. पुलिस प्रिंसिपल को फोन कर देती है. जिसके बाद पुलिस अभि के घर पर फोन करती है जिसे दादी रिसिव करती है. वो दीशा से पूछती है कि आखिर पूरब और अभि को पुलिस ने क्यों पकड़ा है. दीशा दादी को एक्सप्लेन करती उससे पहले वहां तन्नु आ जाती है. दीशा तन्नु को देखकर चुप हो जाती है. 

कुमकुम भाग्य अभि नही चाहता है कि उसके गिरफ्तारी की खबर प्रज्ञा तक पहुंचे. वो कहता है कि प्रज्ञा को पता चल गया तो वो शर्त जीतने के लिये उसे छ दिनों तक जेल के अंदर रखने को कहेगी. वो कहता है कि वो नही चाहती है कि कियारा किसी भी हालत में उसके पास आए. पूरब को वो कहता है कि वो उसके कारण मुसिबत में है वो कहता है कि वो तो उसे रोक सकता था. इस बात को सुनकर पूरब अभि पर बरस  पड़ता है वो कहता है कि वो और दीश तो चोरी के प्लान से काफी खुश हो रहे थे. वो कहता है कि वो अकेला पड़ गया था इसलिये उन लोगो को मदद कर रहा था. 

Kumkum Bhagya 24 December 2018 Full Episode Written Updates: अभि और पूरब को क्यों बनना पड़ा चोर 

पूरब अभि को कहता है कि वो प्रज्ञा उसे जरूर यहां से लेकर जाएगी. वो कहता है कि वो अब भी अभि से प्यार करती है जिसे सुन कर अभि को हैरानी होती है वो कहता है कि वो किंग के साथ रह रही है और उससे शादी भी कर चुकी है. लेकिन पूरब उसे कहता है कि वो एक औरत है और औरत अपने प्यार के लिये किसी भी हद तक जाती है. 

अभि नही चाहता है कि ये बात कियारा तक पहुंचे नही तो कियारा क्या सोचेगी कि उसके पिता क्या क्या करते हैं. दीशा कहती है कि अगर प्रिसिंपल को  वहां बुलाया गया तो वो प्रज्ञा और कियारा को भी वहां बुलाया जाएगा जिसे सुन कर अभि और परेशान हो जाता हैदीशा कहती है कि डर तन्नु का भी है अगर उसे सब कुछ पता चल गया तो वो प्रज्ञा से भी ज्यादा खतरनाक हो जाएगी.  कुमकुम भाग्य अभि कहता है कि उसे तन्नु की बिलकुल चिंता नही है उसे सिर्फ कियारा को अपने घर लेकर जाना है वो उससे एक पल भी दूर नही रह सकता है. 

Kumkum Bhagya 21 December 2018 Full Episode Written Updates: कियारा का सच जानने के लिये अभि का नया प्लान  

कुमकुम भाग्य दादी उधर प्रज्ञा को फोन कर रोने लगती है वो उसे बताती है कि अभि जेल में है उसे पुलिस पकड़ ले गई है. प्रज्ञा उनसे जानने की कोशीश करती है कि ऐसा क्यों हुआ वो कहती है कि अभि और पूरब सन्नी के स्कुल में गए थे. वो कहती है कि उसे खुद नही पता कि आखिर आधी रात को वो लोग वहां क्यों गए. लेकिन प्रज्ञा समझ जाती है वो पहले तो दादी को चुप रहने के लिये कहती है वो कहती है कि वो उनसे वादा कर रही है कि वो उसे बाहर लेकर आएगी वो दादी को रोने के लिये मना कर देती है. 

कुमकुम भाग्य जेल में अचानक तन्नु आ जाती है वो उन लोगो से जानने की कोशीश करती है कि आखिर उन लोगो को जेल में क्यों डाला गया है. लेकिन दीशा बात को पलट देती है. तन्नु पुलिस वाले के पास जाती है जहां वो उसे बताते हैं कि किस वजह से उन लोगो को जेल में डाला गया है. तन्नु समझ जाती है कि हो ना हो अभि कियारा के लिये ही कोई पेपर लेने गया होगा. वहीं प्रज्ञा कहती है कि उसका दिल कहता है कि वो अभि को जेल से बाहर निकाल लेगी क्योंकि दादी को उसने वादा किया है और कियारा को भी पता चला तो वो परेशान हो जाएगी. 

Tags

Advertisement