Kumkum Bhagya 25 April 2019 Full Episode Written Updates: रिया को लेकर अभि प्राची के घर जाता है जहां प्रज्ञा किसी काम से बाहर नही आ पाती है और अभि उससे मिले बिना ही घर लौट आता है.
Kumkum Bhagya 25 April 2019 Full Episode Written Update:
कुमकुम भाग्य के आज के एपिसोड में रिया को लेकर अभि प्राची के घऱ जा रहा होता है. प्राची को अभि से पता चलता है की पूरब ने उसे प्राची के घर का पता दिया था. वो उसे कहती है कि वो प्राची से माफीनही मांगेगी लेकिन अभि उसे बताता है कि उसने कैसे ये गलती की है और उसे माफी मांगना चाहिये. रिया प्राची की मां यानि प्रज्ञा के बारे में बताती है. जिसे सुन अभि को भी प्रज्ञा की याद आ जाती है वो उसे बताता है कि वो भी किसी ऐसी लड़की को जानता है. रिया अभि को कहती है कि वो उसे उसकी मां के बारे में क्यों नही बताती है.
अभि और रिया प्रज्ञा के घर पहुंचते हैं लेकिन जैसे ही डोर बेल बजती है हड़बड़ी में प्रज्ञा के उपर आटा गिर जाता है. वो आटा साफ करती है और दरवाजा खोलती है उधर अभि भी दरवाजा खुलते ही प्रज्ञा के सामने होता है लेकिन असलियत में अभि किसी और के पते पर पहुंच जाता है और प्रज्ञा का दरवाजा भी किसी अजनबी ने ही खुलवाया होता है. अभि को गलत पते पर जाकर प्रज्ञा का पता मिलता है और वो उसके घर पहुंच जाता है.
आलिया पूरब पर गुस्सा करती है कि उसने अभि के घर का पता क्यों बताया. पूरब आलिया को डांटता है और कहता है कि वो रिया को अपने जैसा बना रही है. आलिया पूरब के लिये कहती है कि उसे ना उससे प्यार है और ना ही उसकी इज्जत गुस्से गुस्से में आलिया उसके सामने दीशा का नाम ले लेती है और चली जाती है जिसके बाद पूरब दीशा की याद में खो जाता है वो सोचता है कि कैसे रिया उससे झगड़ा कर चली गई थी वो उदास बैठा होता है कि वहां उसका बेटा आ जाता है और उसे हंसाने की कोशीश करता है.
Kumkum Bhagya 22 April 2019 Full Episode Written Update: प्रज्ञा और रिया का हुआ आमना सामना
रिया अभि के साथ प्रज्ञा के घर पहुंचते हैं जहां प्राची उन लोगो को मिल जाती है. रिया को वो अंदर ले जाती है और अभि बाहर ही रहता है. प्रज्ञा वाशरूम में साड़ी साफ कर रही होती है कि रिया बाहर से ही उससे माफी मांगती है. रिया की अवाज सुनते ही प्रज्ञा खुश हो जाती है लेकिन साड़ी बदलने के चक्कर में उसे लेट हो जाती है. पूरब के साथ आर्यन रणवीर के घर जाता है. जहां हंसी मजाक होता है.