Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya 24 September 2018 Full Episode Written Updates: किंग के दिल में भी जाग रहा है प्रज्ञा के लिये प्यार

Kumkum Bhagya 24 September 2018 Full Episode Written Updates: किंग के दिल में भी जाग रहा है प्रज्ञा के लिये प्यार

Kumkum Bhagya 24 September 2018 Full Episode Written Updates: किंग को अभि की सारी बातें अपने और प्रज्ञा के रिश्ते से गुजर रही फिलिंग्स से जुड़ी लगती है. वो महसूस करता है कि प्रज्ञा उसकी जिंदगी में कितनी अहम हो गई है.

Advertisement
Kumkum Bhagya 24 September 2018 Full Episode Written Updates: kings also having feeling for pragya
  • September 24, 2018 8:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 24 September 2018 Full Episode Written Updates:

9. प्रज्ञा को किंग जैसे जैसे अभि की बारे में बता रहा था वो अभि की याद में खोने लगती है उसे हर वो पुरानी बात याद आती है जिसकी वजह से वो दोनो अलग हुए थे. वहीं प्रज्ञा के सोने के बाद किंग उसके कमरे में जाता है उसे प्यार के लिये दिये गये अभि के लैक्चर को याद करता है और अपने को प्रज्ञा के करीब पाता है.

9.5 मिताली भाभी अपनी बेटी नेहा के शादी के रिश्ते से मना करने से काफी परेशान हो जाती है. वो अपनी बेटी पर हाथ उठा देती है. जिसका दिशा विरोध करती है. जिसपर मिताली भाभी को गुस्सा आ जाता है औरवो दिशा को कहती है कि वो इस घर की नही है तो वो उनके पारिवारिक मामले में ना बोले जो सुन कर पूरब को गुस्सा आ जाता है. 

9.10 पूरब दीशा को समझाता है कि वो लोग इस घर के नही है उनका घर जल जाने की वजह से वो लोग अभि के घर पर रह रहे है वो कहता है कि अभि भले ही उसे भाई बोले लेकिन है वो उसका दोस्त ही रहेगा. लेकिन अचानक वहां अभि आ जाता है और पूरब को जोर से चाटा मारता है. 

9.15 नेहा जो की अभि की भतिजी है वो किंग के भतिजे से प्यार करती है. और वो दोनो घर से भाग जाते हैं अभि को जब ये पता चलता है तो वो किंग के घर जाकर घरवलाों को भला बुरा कहता है. किंग की चाची किंग को कहती है कि अभि ने उसे और प्रज्ञा के साथ बदतमीजि की है जो सुन किंग को गुस्सा आ जाता है लेकिन प्रज्ञा उसे किसी तरह समझा लेती है.

9.20 मिताली भाभी तन्नु के कमरे के बाहर से जा रही होती है कि अचानक वो तन्नु और आलिया की बात सुन लेती है. तन्नु आलिया से कहती है कि प्रज्ञा अभि के परिवार से बदला लेना चाहती है. इसिलिये उसने किंग के भतिजे को अभि की भतिजी को घर से भगाया होगा. वो कहती है कि वो खुद तो किंग से शादी कर चुकी है लेकिन वो नही चाहती है कि अभि का परिवार खुश रहे क्योंकि उन लोगो ने ही उसकी बेज्जती कर घर से बाहर निकाला था. 

9.25 अभि प्रज्ञा के घर से वापस आता है तो मिताली उससे पूछती है कि नेहा कहां हैं. लेकिन अभि कहता है कि उसने किंग का पूरा घर छान मारा लेकिन नेहा कहीं नही मिली. तभी मिताली भाभी का गुस्सा आ जाता है वो कहती है कि प्रज्ञा और अभि के अधूरे प्यार का बदला पूरे घर को देना पड़ रहा है. 

9.30 भाभी कहती है कि ना तो अभि को प्यार करना आया और ना ही प्रज्ञा को प्यार निभाना. दीशा मिताली को कहती है कि वो जो कुछ भी सोच रही है वो सही नही है. लेकिन मिताली उसे कहती है कि अभि को मक्कखन लगाने का काम  करे क्योंकि ये काम तो आलिया और तन्नु का जो वहां खड़ी वो दोनो सुन लेती है वो लोग मिताली से लड़ती है लेकिन अभि उन लोगो को ये कहकर चुप करा देता है कि भाभी की हालत अभी ठीक नही है. 

 

 

 

Tags

Advertisement