Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya 24 may 2019 Full Episode Written Update: अभि को लेकर कर रही है प्राची प्रज्ञा से सवाल

Kumkum Bhagya 24 may 2019 Full Episode Written Update: अभि को लेकर कर रही है प्राची प्रज्ञा से सवाल

Kumkum Bhagya 24  may 2019 Full Episode Written Updates: प्राची प्रज्ञा को भगवान के सामने रोते हुए देख लेती है. वो रोते हुए प्रज्ञा से जानने की कोशीश करती है कि वो आदमी कौन है लेकिन प्रज्ञा उसे कुछ नही बताती है ऐसे में क्या करेगी प्राची...

Advertisement
Kumkum Bhagya 24  may 2019 Full Episode Written Updates: prachi asking questions related to abhi from pragya
  • May 24, 2019 9:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली – Kumkum Bhagya 24 may 2019 Full Episode Written Update:

9. कुमकुम भाग्य के आज के एपिसोड की शुरूआत रिया के रोने से होती है. रिया को ताई जी अस्पताल के ्ंदर नही जाने देती है वो ये कहती है कि अभि की जो हालत हुई है वो रिया के कारण ही हुई है. लेकिन आलिया उसे समझा देती है और ताई को डांट देती है. वो लोग अंदर जाते हैं तो उन्हे पता चलता है कि अभि वहीं एडमिट है और उसे खून की जरूरत है. प्राची खून देकर जा ही रही होती है कि अचानक वो टकरा जाती है तभी अभि का पूरा परिवार वहां से निकल जाता है.

Kumkum Bhagya 17 may 2019 Full Episode Written Update: प्राची की जान खतरे में खाई नींद की गोलियां 

9.5 प्राची प्रज्ञा को ढ़ूढ़ती हुई आती है तो वो देखती है कि प्रज्ञा भगवान के सामने खड़ी होकर प्रार्थना कर रही है वो रो रही होती है. प्राची प्रज्ञा से पूछती है कि वो भगवान से जिस तरह से प्रार्थना कर रही है रो रही है वो कौन है. वो जानना चाहती है कि वो कौन है लेकिन प्रज्ञा उसे कुछ नही बताती है. प्राची कहती है कि वो खुद जाकर पता कर लेगी. वो कहती है कि वो एक अंजान आदमी के लिये क्यों रो रहा है. वो कहती है कि वो जान रही है कि वो उसके पापा है और वो उनसे मिलकर रहेगी. 

Kumkum Bhagya 17 may 2019 Full Episode Written Update: प्राची की जान खतरे में खाई नींद की गोलियां

9.10 प्रज्ञा और प्राची बात कर ही रही होती है कि तभी वहां नर्स आ जाती है. वो प्रज्ञा को बताती है कि अभि को होश आ गया है जिसे सुनते ही प्रज्ञा की जान में जान आ जाती है. प्राची ये देखकर प्रज्ञा को कहती है कि अब तो वो बिलकुल समझ चुकी है कि वो कौन है. वो कहती है कि वो उनकी तबियत ठीक है ये जानकर कितनी खुश हो गई. प्रज्ञा प्राची को कहती है कि अगर वो कुछ भी और पूछेगी तो वो भी आत्महत्या कर लेगी. 

9.15 आलिया को मीरा बताती है कि अभि को जिसने बचाया वो प्रज्ञा थी जिसे सुन कर सभी हैरान रह जाते हैं. आलिया कहती है कि प्रज्ञा अगर वहां होती तो वो हक मांगने चली आती. लकिन दादी उसे शांत करती है. प्रज्ञा और प्राची घर आते हैं प्रज्ञा को परेशान देखकर दादी पूछती है कि क्या हुआ लेकिन परेशान प्रज्ञा उन्हे कुछ नही बताती है. 

Kumkum Bhagya 23 may 2019 Full Episode Written Update: प्राची करेगी अपने पिता अभि को ब्लड डोनेट

9.20 सुहाना प्रज्ञा  से पूछती है कि उसे क्या हुआ है. लेकिन प्रज्ञा किसी को कुछ नही बताती है. वो पूछती है कि किसे खून देना था कौन था वो लेकिन प्रज्ञा परेशान सी ही रहती है और कहती है कि वो नही जानती है कि वो कौन था. पूरब अभि के पास रहता है वो उसे कहता है कि उसे उसकी आदत है और वो जल्दी ठीक हो जाए. 

9.25 आलिया पूरब को कहती है कि वो आज इसलिये परेशान है क्योंकि आज दिशा का बर्थडे हैं वो कहती है कि उसके साथ जो हुआ वो अच्छा हुआ क्योंकि वो ना तो उसके लायक है और ना ही दिशा के लायक था. पूरब को उसपर गुस्सा आ जाता है और वो उसपर हाथ उठाता है लेकिन रूक जाता है. आलिया कहती है कि उसने बहुत बड़ी गलती कर दी है. आलिया अभि के पास जाती है और उसे कहती है कि वो जल्दी से ठीक हो जाए और पूरब के साथ समय बिता ले क्योंकि उसके इस घर में बहुत कम दिन बचे हैं. 

9.30 दादी प्राची से पूछती है कि प्रज्ञा इतना अजीब क्यों व्यवहार कर रही है. प्राची उन्हे बताती है कि उसने मां को भगवान के सामने रोता देखा है वो कहती है कि उसने मां को इतना परेशान तभी देखा जब वो पापा को याद करती थी या पापा के बारे में पूछती थी. वो कहती है कि उसे लगता है कि वो आदमी उसके पापा है. वो कहती है कि वो जानना चाहती है कि वो उसके पापा है कि नही ये कहकर वो रोने लगती है. 

 

https://www.youtube.com/watch?v=AtLbyhpeGS0

 

Tags

Advertisement