नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 24 July 2018 Full Episode Written Updates. कल आपने देखा की किंग और अभि की मुलाकात एक जूलरी शॉप के बाहर होती है जहां अभि को पता चलता है कि प्रज्ञा उसी शॉप में है जहां वो जा रहा है. अभि आज शॉप में प्रज्ञा को ढ़ूढ़ता है. लेकिन उसे वो दिखाई नही देती है.
9.5 दिशा की शादी के सालगिराह है और वो लोग उसे वहां उसकी पंसद की जूलरी दिलाने आते हैं. दिशा परेशान है क्योंकि उसे कियारा प्रज्ञा की बेटी है इस बात का पता चल चुका है लेकिन पूरब के कहने से वो ये बात किसी को बता नही पा रही है.
9.10 पूरब सोचता है कि कियारा प्रज्ञा और किंग की बेटी है जो जानकर अभि को दुख होगा. लेकिन दिशा को ये विश्वास है कि कियारा अभि की ही बेटी है. जूलर शॉप में प्रज्ञा एक मंगलसूत्र पंसद करती है.
9.15 अभि की नजर प्रज्ञा पर पड़ती है जो हाथ में मंगलसूत्र लेकर अभि के बारे में सोच रही होती है. ये मंगलसूत्र बिलकुल वैसा ही होता है जो कभी दादी ने प्रज्ञा के लिये बनवाया था. लेकिन प्रज्ञा को लगता है कि जब अभि अब किसी और का पति है तो ऐसे में वो कैसे मंगलसूत्र की सोच भी सकती है ये सोचकर वो मंगलसूत्र वहीं रख देती है.
9.20 अभि को लगता है कि प्रज्ञा ये मंगलसूत्र किंग के नाम का लेने वाली है वो दुखी हो जाता है. मंगलसूत्र पर जब तन्नु की नजर पड़ती है तो वो वही मंगलसूत्र लेकर अभि के पास जाती है और उससे कहती है कि ऐसा ही मंगलसूत्र दादी ने बनवाया था वो उस मंगलसूत्र को अभि को दे देती है और कहती है कि शाम की पार्टी में वो वही मंगलसूत्र उसे यानि तन्नु को पहनाए.
9.25 अभि उस मंगलसूत्र को लेकर कुछ सोचता हुआ जा रहा होता है कि अचानक बच्चे खेलते हुए अभि से टकरा जाते हैं.
9.30 नीचे प्रज्ञा खड़ी होती है और अभि के हाथ से गिरकर वो मंगलसूत्र सीधे प्रज्ञा के गले में पड़ जाता है. प्रज्ञा परेशान हो जाती है सोचती है कि अचानक वही मंगलसूत्र उसके गले में कैसे आया लेकिन जब उसकी नजर उपर पड़ती है तो उसे वहां अभि खड़ा दिख जाता है और प्रज्ञा समझ जाती है कि अभि ने ही ये उसके गले में डाला है.
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…