Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya 24 January 2019 Full Episode Written Update : सबके सामने गले लग गए अभि और प्रज्ञा 

Kumkum Bhagya 24 January 2019 Full Episode Written Update : सबके सामने गले लग गए अभि और प्रज्ञा 

Kumkum Bhagya 24 January 2019 Full Episode Written Update : मिताली और उसकी समधन को मिलवाने के लिये सभी एक दूसरे के गले लगते हैं जिसमें प्रज्ञा अभि को गले लगा लेती है किंग ये देखकर परेशान हो जाता है तो वहीं तन्नु को बहुत गुस्सा आता है और वो निखिल को कहती है कि वो जल्द ही प्रज्ञा को जान से मार दे.

Advertisement
Kumkum Bhagya 24 January 2019 Full Episode Written Updates : abhi hugs pragya in front of all 
  • January 24, 2019 9:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 24 January 2019 Full Episode Written Update : 

9. सुमित्रा और मिताली में कल झगड़ा होता है जिसे देखकर दीशा कहती है कि घर में दोबारा झगड़ा ना हो इसलिये सभी एक दूसरे को गले लगा लेंगे जिसके बाद प्रज्ञा अभि के जोर से गले लग जाती है और उसे नही छोड़ती है जिसे किंग देख लेता है और लड़केऔर लड़की वालों को अलग अलग करता है. तन्नु भी ये देखती है और नीखिल को प्रज्ञा की जान लेने का काम जल्दी करने के लिये कहती है. नीखिल फोन पर किसी को अभि के घर बुलाता है और कहता है कि उसे किंग के पास से अपना समान लेना है जिसके लिये उसे प्रज्ञा को जान से मारना है और वो जल्दी वहां आ जाए. नीखिल वेटर बनकर अभि के घर में होता है जिसे अभि देख लेता है वो नीखिल को घूरता है और जानना चाहता है कि क्या वो पहले भी उससे मिला है लेकिन नीखिल उसे बहाना बना कर वहां से चला जाता है. 

9.5 नीखिल के फोन पर तन्नु का फोन अभि के सामने आता है लेकिन अभि तन्नु की फोटो नीखिल के फोन पर नही देख पाता है हालांकि निखिल तो बहाना बनाकर वहां से चला जाता है लेकिन किंग वहां आ जाता है वो प्रज्ञा की बात अभि से करता है वो कहता है कि वो नोटिस कर रहा है कि वो लगातार प्रज्ञा को घूर रहा है वो उसे कहता है कि प्रज्ञा उसकी बीवी नही है लेकिन ये सुनकर तुरंत अभि किंग को जवाब देता है कि प्रज्ञा उसकी भी बीवी नही है किंग को अजीब लगता है लेकिन वो अभि से सवाल करता प्रज्ञा हमेशा की तरह उन दोनो के बीच आ जाती है और किंग को वहां से ले जाती है. 

8.10 अभि जाते हुए प्रज्ञा और किंग को कहता है कि वो एक खेल खेलने जा रहा है जिसमे टीम जो बनेगी वो किंग बनाम अभि की होगी. वो सबके सामने लोगो को कहता है कि वो लोग एक खेल खेलेंगे जिसमे सभी को एक एक कर किंग और अभि के नाम की पर्ची उठानी है और अपना टीम चुनना है. एक एक कर सभी पर्ची उठाते हैं जो देखने में काफी मजेदार होता है. प्रज्ञा के हाथ में किंग की पर्ची आती है जिससे अभि को गुस्सा आ जाता है. 

Kumkum Bhagya 22 January 2019 Full Episode Written Update : दीशा के कहने पर प्रज्ञा को जान से मार देगा निखिल

8.15 अभि को समझ नही आता है कि आखिर अचानक से किंग के मन में प्रज्ञा और उसको लेकर कहां से शक पैदा हुआ है. वहीं किंग की चाची ने किंग को पहले ही कहा था कि वो पूरी पार्टी में उन लोगो पर नजर रखे जिसको देखते हुए किंग उन लोगो को देख रहा होता है. 

8.20 तन्नु ने नीखिल को पहले ही कह दिया है कि वो अगर चाहता है कि तन्नु उसकी जिंदगी में वापस आ जाए तो उसे प्रज्ञा को जानव से मारना होगा. जिसके लिये नीखिल घर में चल रही पार्टी में वेटर बन कर घूस जाता है. दूसरी तरफ अभि जिस खेल को पूरे घरवालों के साथ खेल रहा था वो खेल शुरू हो चुका होता है सब खेल को इंजाय कर रहे होते हैं. किंग अपनी टीम को स्पीच देता है कि उन लोगो को सामने वाली टीम को हराने के लिये उन्हे दुश्मन  मानना होगा. 

Kumkum Bhagya 23 January 2019 Full Episode Written Update : अभि और किंग के बीच तूतूमैंमैं

8.25 अभि की टीम से पहले पूरब जाता है तो किंग के तरफ से दीशा सामने आती है. दीशा पूरब की आंख में देखकर उसे हरा देती है. पूरब कहता है कि दीशा ने चिटिंग की है. लेकिन सब कहते है की दीशा ने एक अच्छा खेल खेला है दूसरी तरफ किंग नेहा को भेजता है तो अभि की तरफ से तरूण जाता है. तन्नु उन लोगो को खुश देखकर गुस्सा होती है लेकिन वो कुछ कर नही पाती है वहीं नीखिल पूरी तैयारी करता है कि वो प्रज्ञा को आज की पार्टी में ही जान से मार दे.  

 

 

 

 

 

 

https://www.youtube.com/watch?v=GN7_ViBtEiI

Tags

Advertisement