Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya 24 December 2018 Full Episode Written Updates: अभि और पूरब को क्यों बनना पड़ा चोर 

Kumkum Bhagya 24 December 2018 Full Episode Written Updates: अभि और पूरब को क्यों बनना पड़ा चोर 

Kumkum Bhagya 24 December 2018 Full Episode Written Updates: पूरब के साथ मिलकर अभि कियारा के स्कुल में जाता है वो रात में चोरो की तरह प्रिसिंपल के कमरे में घूसता है क्योंकि उसे ये जानना है कि कियारा किसकी बेटी है. अभि कियारा का सर्टिफिकेट ढ़ू़ढ़ता है लेकिन क्या उसे मिलेगा कियारा के जन्म का प्रमाण

Advertisement
Kumkum Bhagya 24 December 2018 Full Episode Written Updates: why abhi and poorab become thief  
  • December 24, 2018 9:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 24 December 2018 Full Episode Written Updates: 

9. कियारा अभि को घर से फोन करती है वो चाहती है कि अभि उसके घर आकर उसकी पार्टी में उसका साथ दे लेकिन अभि उसे कहता है कि वो नही आ सकता है कियारा अभि की बात सुन कर दुखी हो जाती है वो उससे बहुत कहती है कि वो उसके पास आ जाए लेकिन अभि उससे बार बार माफी मांगता है की वो नही सकता है. तभी प्रज्ञा कियारा को समझाती है कि हो सकता है वो वयस्त हो कियारा मान तो जाती है लेकिन पार्टी नही करती है वो प्रज्ञा के गले लग कर रोने लगती है कि प्रज्ञा उसे समझाती है वो कियारा कहती है कि वो अभि के बिना कुछ नही करती क्योंकि वो उसका बेस्ट फ्रैंड है लेकिन कियारा को प्रज्ञा गले लगा कर मन में कहती है कि वो उसके पापा है ना कि दोस्त 

9.5 अभि पूरब के साथ कियारा के स्कुल के बाहर पहुंचता है वो प्रिसिंपल के कमरे से कियारा का सर्टिफिकेट चुराना चाहता है लेकिन पूरब उसे ऐसा करने से बार बार मना करता है. पूरब उसे कहता है कि वो लोग सही नही कर रहे हैं लेकिन अभि नही मानता है वो कहता है कि वो उसके जगह दिशा को लेकर आता तो अच्छा होता. पूरब उसे कहता है कि वो उसकी किसी भी गलत काम में मदद नही करेगा. उन दोनो के शोर से चौकीदार आ जाता है वो देखता है लेकिन पूरब और अभि छुप जाते हैं. चौकीदार वहां से चला जाता है. दोनो किसी तरह अलमारी खोलने की कोशीश कर ही रहे थे कि दिशा का फोन पूरब के पास आता है और वो घबरा जाता है. लेकिन वो दिशा को डांट कर फोन रखवा देता है. 

9.10 तन्नु अभि को ढ़ूढ़ती हुई उसके कमरे में जाती है लेकिन अभि उसे नही मिलता है अभि को कमरे में ना देख कर तन्नु का गुस्सा फूट पड़ता है वो जोर जोर से चिल्लाने लगती है. उसे आलिया की बात याद आती है कि उसे अभि के सामने ये नही जताना चाहिये की वो इन्सिक्योर फील कर रही है. तन्नु गुस्से में प्रज्ञा के घर जाती है जहां वो देखती है कि प्रज्ञा दरवाजा खोलती है तन्नु प्रज्ञा से कहती है कि अभि उसके घर में नही है लेकिन तन्नु उसकी बात नही मानती है वो सीधे उसके बेडरूम में घूस जाती है. 

9.15 प्रज्ञा उसे बार बार कहती है कि अभि वहां नही है लेकिन तन्नु उसे याद दिलाती है कि पिछली बार भी कैसे अभि उसी के कमरे से मिला था. वो कहती है कि उसे उसकी बात पर विश्वास नही है और वो उसके कमरे में जाती है जहां कियारा सो रही होती है. वो कियारा के उपर से चादर हटाती है जिससे कियारा रोने लगती है रोती हुई कियारा को प्रज्ञा गले लगा कर चुप कराती है. कियारा को सुला कर प्रज्ञा गुस्से से तन्नु के पास जाती है और उसे खिंचती हुई दरवाजे पर ले जाती है और धक्के मार कर बाहर निकाल देती है. 

9.20 प्रज्ञा कियारा को वापस आकर गले लगा कर कहती है कि वो उसे कभी अकेला नही छोड़ेगी और हमेशा उसके साथ ही रहेगी. प्रज्ञा तन्नु से डर भी जाती है कि कहीं वो कियारा को नुक्सान पहुंचाने की कोशीश ना करे. वहीं अभि को याद आता है कि प्रज्ञा ने उसे कहा था कि कियारा का फार्म प्रिसिंपल ने लॉकर पर रखा है वो दोनो लॉकर ढ़ूढ़ने लगते हैं. 

9.25 पूरब बारा बार अभि को समझाता है कि वो लोग ठीक नही कर रहे हैं लेकिन अभि उसकी बात नही मानता है वो कहता है कि वो किसी भी हालत में कियारा का सच जान कर रहेगा. पूरब को वो लॉकर की नकली चाभी भी दिखाता है जिसे वो बनवाकर लाया था. जिससे वो लॉकर खुल भी जाता है. खुला लॉकर देखकर वो दोनो खुश हो जाते हैं लेकिन लॉकर खुलते ही सायरन बजने लगता है और गेट बंद हो जाता है अभि परेशान हो जाता है. 

9.30 सॉयरन बजते ही कमरे में पुलिस आ जाती है. वहीं नींद से प्रज्ञा उठ जाती है और चौंक जाती है कियारा उससे पूछती है कि क्या हुआ प्रज्ञा कहती है कि उसके पापा परेशानी में हैं कियारा कहती है कि किंग तो दिल्ली से बाहर है लेकिन प्रज्ञा उसे कुछ समझा नही पाती है. वहीं पुलिस अभि और पूरब को जेल में डाल देती है. 

 

 

 

 

 

Tags

Advertisement