Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya 24 August 2018 Full Episode Written Updates:अभि को क्यों हो रहा है किंग और प्रज्ञा के रिश्तों में शक

Kumkum Bhagya 24 August 2018 Full Episode Written Updates:अभि को क्यों हो रहा है किंग और प्रज्ञा के रिश्तों में शक

Kumkum Bhagya 24 August 2018 Full Episode Written Updates: अभि को प्रज्ञा के कमरे में ऐसा बिलकुल नही लगता है कि वो किसी हंसबैंड वाइफ का कमरा है. प्रज्ञा नही चाहती है कि कियारा के आने तक अभि वहां रूके और उसे ये पता चले कियारा उसकी बेटी है.

Advertisement
Kumkum Bhagya 24 August 2018 Full Episode Written Updates: why abhi have doubt on abhi and pragya relation
  • August 24, 2018 9:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 24  August  2018 Full Episode Written Updates:

9. अभि को बहुत खटकता है कि प्रज्ञा और किंग के कमरे में उन दोनो की कोई फोटो नही है. प्रज्ञा नही चाहती थी कि अभि कियारा के आने तक घर में रूके क्योंकि वो नही चाहती है कि अभि को पता चले की कियारा उसकी बेटी है.प्रज्ञा अभि को परेशान करने के लिये कहती है कि किंग उसका पति है और उसका काफी ख्याल रखता है वो कहती है कि अभि को उन लोगो की चिंता करने की कोई ज़रूरत नही है जिसे सुन अभि गुस्सा हो जाता है और बिना किसी से कुछ कहे वहां से निकल जाता है. 

9.5 आलिया तन्नु के कमरे में जाती है तन्नु कहती है कि वो उसके साथ अब नही रहना चाहती है क्योंकि उसका प्लान प्रज्ञा को मारने का फ्लाप हो गया है क्योंकि प्रज्ञा जिंदा है. आलिया तन्नु को कहती है कि उसे पता चलता है कि किंग पुलिस स्टेशन गया है.वो तन्नु को कहती है कि किंग जरूर जॉन के मर्डर केस के लिये ही पुलिस स्टेशन गया होगा. क्योंकि निखिल को हो सकता है कि किसी ने देखा हो. लेकिन तन्नु कहती है कि वो इस बारे में नही सोचना चाहती है. 

9.10 प्रज्ञा को घर में किंग की चाचाी सलाह देती है कि हो सके तो वो किंग के साथ उसके कमरे में ही रहा करे.चाची प्रज्ञा को कहती है कि वो उसे अपना मानती है वो नही चाहती है कि किंग और उसकी फैमली उन लोगो को छोड़ दे. वो कहती है कि वो किंग से शिकायत करेगी की उसने उसके एक्सिडेंट की खबर किसी को नही बताई. उतने में किंग वहां आ जाता है वो चाची से माफी मांगता है. कियारा भी साथ होती है. कियारा प्रज्ञा को कहती है कि वो उसे माफ नही करेगी क्योंकि वो अपना ख्याल नही रखेगी. 

9.15 प्रज्ञा को दर्द होता है कियारा की ओर से अपना ख्याल रखते देख प्रज्ञा को उसकी मां सरला याद आ जाती है. कियारा को प्रज्ञा कहती है कि उसकी डांट सुन कर उसे उसकी नानी की याद आ जाती है. किंग भी प्रज्ञा की बात याद कर हंसने लगता है. वो कियारा को प्यार करता है और कहता है कि कियारा के कारण ही सबके चेहरे  पर स्माइल आ जाती है. प्रज्ञा सोचती है कि कियारा बिलकुल अभि की तरह है वो सेटती है कि क्या होगा जब अभि को ये पता चलेगा कि कियारा अभि की बेटी है तो क्या होगा. 

9.20 कियारा प्रज्ञा को दवाई खिलाती है वो उसे बिलकुल उसी तरह से दवाई खिलाती है जैसे कभी प्रज्ञा उसे खिलाया करती थी. कियारा प्रज्ञा से माफी मांगती है कि वो उसे देखने अस्पताल नही आ पाई वो उसे बताती है कि वो किसी पुलिस स्टेशन में थी जिसे सुन प्रज्ञा परेशान हो जाती है वो कहती है कि उसने ऐसा क्या किया जो उसे पुलिस स्टेशन जाना पड़ा ऐसे में कियारा कहती है कि उसने एक एक्सिडेंट देखा था जिसके स्कैच के लिये उसे जाना पड़ा.

9.25 कियारा प्रज्ञा को सारी बात बताती है कि कैसे उसने एक एक्सिडेंट को देखा था जिसमें वहीं आदमी था जो पार्टी में भी था. वो कहती है कि किंग समझ रहा था कि वो रास्ते में सो गई है लेकिन वो जग रही थी किंग ड्राइवर को कह रहा था कि किसी ने झूमर प्रज्ञा के उपर जानबूझ कर गिराया था. 

9.30 किंग अभि से मिलता है वो उसको कहता है कि क्या वो ये जानता है कि प्रज्ञा को कोई जान से मार सकता है ये सुन अभि किंग से पूछता है कि वो ऐसा क्यों कह रहा है. किंग बताता है कि प्रज्ञा पर झूमर गिरा नही है बल्कि उसपर अटैक हुआ है जिसे सुन अभि सोच में पड़ जाता है. 

 

 

 

 

https://www.youtube.com/watch?v=W2pJUbHu4V0

Tags

Advertisement