Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya 23 November 2018 Full Episode Written Updates: अभि और प्रज्ञा कियारा के साथ

Kumkum Bhagya 23 November 2018 Full Episode Written Updates: अभि और प्रज्ञा कियारा के साथ

Kumkum Bhagya 23 November 2018 Full Episode Written Updates कियारा के लिये अभि और प्रज्ञा दोनो अस्पताल में होते हैं लेकिन अभि नही जानता है कि प्रज्ञा वहां है वही प्रज्ञा जब अभि को कियारा के लिये भगवान के आगे रोकते देखती है तो तय कर लेती है कि वो कियारा का सच अभि को बता देगी

Advertisement
Kumkum Bhagya 22 November 2018 Full Episode Written Updates: abhi and pragya together with kiyara in hospital
  • November 23, 2018 9:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 23 November  2018 Full Episode Written Updates:

9. अभि नही जानता है कि कियारा प्रज्ञा की बेटी है लेकिन प्रज्ञा जानती है कि कियारा अभि के साथ है और उसका बड़ा एक्सिडेंट हुआ है वो अस्पताल में अभि के पास जाती है वो नही चाहती थी कि अभि के सामने कियारा का सच आए लेकिन अस्पताल में प्रज्ञा जब वो उसे भगवान के आगे रोते देखती है तो वो सोच लेती है कि वो कियारा का सच आज अभि को बता देगी क्योंकि उसका सच छुपा कर वो पाप कर रही है. वो अभि को जैसे ही बताने वाली होती है कि तभी डॉक्टर अभि को बुला लेती है. 

9.5 प्रज्ञा डर जाती है कि आखिर ऐसा क्या हुआ होगा कि वो अभि को बुला रही है. वो अभि को रोते तो देखती है लेकिन कुछ कह नही पाती है. डॉक्टर अभि को कहती है कि कियारा को खून की जरूरत है लेकिन जो उसका बल्ड ग्रुप है वो उनके अस्पताल में नही है लेकिन जैसे ही अभि सुनता है वो डॉक्टर को कहता है कि उसका बल्ड ग्रुप कियारा के बल्ड ग्रुप से मिलता है वो कहता है कि उन लोगो को जितना खून चाहिये वो लोगो ले ले लेकिन कियारा को ठीक कर दे. 

Kumkum Bhagya 21 November 2018 Full Episode Written Updates: अभि के सामने कियारा को कार ने कुचला 

9.15 तन्नु के कमरे में आलिया और वो दोनो परेशान है उन लोगो को लग रहा है कि कियारा के बहाने कहीं अभि और प्रज्ञा करीब ना आ जाए वो लोग सोचते हैं कि कहीं अभि को ये पता तो नही चल गया है कि कियारा उसी की बेटी है जिसके बाद अभि हमेशा के लिये प्रज्ञा के करीब आ जाएगा. वहीं तन्नु ये सब सोच कर ही पागल हो जाती है वो सोचती है कि वो अस्पताल जाकर ये पता करेगी की वहां क्या चल रहा है लेकिन आलिया उसे रोकती है और कहती है कि अगर वो वहां गई तो उन लोगो को उसपर शक हो जाएगा. 

9.20 दीशा प्रज्ञा को समझाती है कि वो अभि को उसके जीवन की सबसे बड़ी खुशी दे दे वो उसे बता दे कि कियारा उसकी बेटी है वो कहती है कि कोई अंधा भी देख सकता है कि अभि कियारा के कितने करीब है और उससे कितना प्यार करता है वो उसे कहती है कि प्रज्ञा अभि को ये ना बता कर की वो कियारा उसकी बेटी है वो बड़ा पाप कर रही है. 

9.25 तन्नु को पता चल जाता है कि दिशा अस्पताल गई है वो उसे फोन करके सीधा कहती है कि कियारा अभि और प्रज्ञा को कभी एक नही कर सकती है जिसे सुन दीशा को धक्का लगता है वो उसे कहती है कि वो कैसे जानती है कि कियारा के साथ कोई हादसा हुआ है लेकिन तन्नु उसे उल्टी सीधी कहानी सुनाती है और मुद्दे की बाद करने के लिये कहती है दीशा उसे कहती है कि अभि ना सिर्फ कियारा को खून दे रहा है उन दोनो के बीच अब प्रज्ञा भी आ गई है.

9.30 प्रज्ञा कियारा के पास जाती है जहां उसे होश आता है वो प्रज्ञा से कहती है कि वो चाहती है कि किसी भी तरह वो उसके सुपरमैन से मिल ले प्रज्ञा उसे कहती है कि वो जरूर उससे मिलेगी. वही तन्नु परेशान है की वो कैसे अभि को ना सिर्फ घर बुला ले बल्कि उसे वापस जाने भी ना दे लेकिन वो क्या करे ये उसे समझ नही आता है. 

https://www.youtube.com/watch?v=Fs-3D2S4fV8

 

 

 

 

 

 

Tags

Advertisement