Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya 23 may 2019 Full Episode Written Update: प्राची करेगी अपने पिता अभि को ब्लड डोनेट

Kumkum Bhagya 23 may 2019 Full Episode Written Update: प्राची करेगी अपने पिता अभि को ब्लड डोनेट

Kumkum Bhagya 23  may 2019 Full Episode Written Updates: अभि को खून की कमी हो जाती है जिसे प्रज्ञा प्राची के बल्ड से पूरा करती है. प्राची अब प्रज्ञा से जानना चाहती है कि वो कौन है जिसके लिये वो इतनी परेशान है.

Advertisement
Kumkum Bhagya 23  may 2019 Full Episode Written Updates: prachi will donate her blood to abhi 
  • May 23, 2019 9:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली – Kumkum Bhagya 23 may 2019 Full Episode Written Update:

9 कुमकुम भाग्य के आज के एपिसोड में अभि को याद आता है कि कैसे उसके साथ जो हादसा हुआ है उस समय उसके साथ प्रज्ञा थी. उसे प्रज्ञा की याद आती है. वो आईसीयू से बाहर आता है और सामने खड़ी प्रज्ञा को देखने लगता है. प्रज्ञा डॉक्टर से बात कर रही होती है तो तभी उसे एहसास होता है कि अभि उसके पास खड़ा है. इससे पहले दोनो एक दूसरे को देखते वहां नर्स आ जाती है और अभि को लेकर वहां से चली जाती है. प्रज्ञा परेशान होती है कि उसे किसी भी हालत में अभि को बल्ड देना होता है उसे याद आता है कि प्राची का बल्ड ग्रूप अभि वाला है वो प्राची को अस्पताल बुलाती है. 

Kumkum Bhagya 16 may 2019 Full Episode Written Update: प्राची पर गिरा दुखों का पहाड़ क्या अभि प्रज्ञा देगें साथ

9.5 आलिया रिया को कहती है कि वो प्राची को फोन कर उसकी मां का नंबर लेने को कहती है. उन लोगो को लगता है कि वहां प्राची की मां हो सकती है क्योंकि उन लोगो ने जो महिला के बारे में बताया था वो हूबहू प्राची की मां के जैसे लगती है. अभि किस अस्पताल में हैं ये वो लोग नही जानते हैं ऐसे में वो लोग किसी भी तरह ये पता लगाने की कोशीश करते हैं कि अभि किस अस्पतल में हैं. 

9.10 प्रज्ञा प्राची को फोन कर अस्पताल आने के लिये कहती है. प्राची जानना चाहती है कि उसे किसे बल्ड देना है लेकिन प्रज्ञा उसे कुछ नही बताती है. प्राची अस्पताल जाती है. लेकिन उसका फोन घर पर ही रह जाता है. रिया का फोन उसकी बहन उठाती है और वो उसे प्रज्ञा का नंबर नही देती है. रिया को गुस्सा आ जाता है. आलिया उसे समझाती है कि उसे शांत रहना चाहिये. मीरा भी कार में बैठी प्रार्थना करती है कि अभि को कुछ ना हो. 

9.15 प्राची अस्पताल आ जाती है वो प्रज्ञा से जानने की कोशीश करती है कि उसे किसे खून देना है लेकिन प्रज्ञा कहती है कि वो भी नही जानती है कि वो कौन है. प्रज्ञा प्राची के साथ बल्ड देने के लिये जाती है. नर्स प्रज्ञा को बताती है कि अभि का बल्ड मैच हो गया है और अब वो बिलकुल ठीक हो जाएगा जिसे सुन प्रज्ञा खुश हो जाती है.

Kumkum Bhagya 17 may 2019 Full Episode Written Update: प्राची की जान खतरे में खाई नींद की गोलियां

9.20 अभि का पूरा परिवार अस्पताल आ जाता है.अभि की  चाची रिया को अंदर आने से मना कर देती है. मीरा उनसे जानने की कोशीश करती है कि वो ऐसा क्यों कर रही है तो चाची उसे कहती है कि वो उन लोगो के घर के मैटर पर ना पड़े. रिया रोती है तो चाची उसे कहती है कि अभि को जो हालत है वो उसी के कारण है. वो रिया को कहती है कि प्राची ने आत्महत्या करने की कोशीश की है. 

9.25 चाची की बात सुनकर रिया हैरान रह जाती है. चाची कहती है कि जैसे मां बाप के बुरे कर्म बच्चों के सामने आते हैं वैसे ही बच्चों के कर्म भी मां पिता के सामने आते हैं. दादी भी चाची की बात पर हामी भरती है. वो लोग भी कहते हैं कि रिया को अंदर नही जाने देना चाहिये रिया रोने लगती है. 

Kumkum Bhagya 22 may 2019 Full Episode Written Update: बीस साल बाद प्रज्ञा ने बचाई अभि की जिंदगी

9.30 प्रज्ञा अभि के कमरे में आती है और उसे इमोशनल होकर देखने लगती है. अभि बेहोश पड़ा होता है. वो उसका शुक्रिया करती है. और उसे बताती है कि जो उसके खून से पैदा हुई है उसने उसे खून देकर उसकी जान बचाई है. 

https://www.youtube.com/watch?v=fW6U59Zfamk

 

 

Tags

Advertisement