नई दिल्ली : 9. कियारा को देखकर प्रज्ञा उसे गले लगा लेती है. कियारा प्रज्ञा को बताती है कि वो डॉल चोर उसे बहुत अच्छा लगता है प्रज्ञा उससे पूछती है कि उसका नाम क्या था लेकिन कियारा अभि का नाम भूल जाती है. जिस होटेल में प्रज्ञा और अभि हैं वहीं तन्नु भी होती है तन्नु वहां अपनी किसी सहेली से मिलने आती है. वही कियारा प्रज्ञा से लड़ती है और मिल्क शेक की डिमांड करती है जिसे प्रज्ञा मना कर देती है.
9.10 अभि जिस मीटिंग के लिये होटेल में होता है उस कान्ट्रेक्ट में किंग भी होता है, किंग को देखकर अभि भड़क जाता है, और उन दोनो के बीच एक बार फिर बहुत बड़ा झगड़ा होता है. और अभि वहां से चला जाता है. प्रज्ञा कियारा को मिल्क शेक पिलाने के लिये कॉफी एरिया में आती है. जहां तन्नु भी होती है. अभि आलिया को डांटता है कि उसी के कारण उसकी किंग ने बेज्जती की है. वो आलिया को साफ कहता है कि उसे कितना भी पैसा क्यों ना मिले वो उसके साथ काम नही करेगा.
9.20 अभि की बात किंग सुन लेता है वो उसे कहता है कि वो दोनो एक दूसरे को पंसद नही करते हैं. किंग अभि को कहता है किजो वो कह रहा है वो उसपर कायम रहें और किंग के साथ काम करने की कभी ना सोचे. जिसे सुन कर अभि वहां से चला जाता है.
9.25 प्रज्ञा होटेल के वाशरूम में अपनी ड्रेस ठीक करने जाती है कि वहां तन्नू पहुंच जाती है. तन्नु जैसे ही अंदर जाती है उसे सामने प्रज्ञा दिख जाती है.प्रज्ञा को देखकर तन्नु घबरा जाती है उसे समझ नही आता है कि वो क्या करे. तन्नु वहीं छुप जाती है जिससे प्रज्ञा उसे ना देख सके.
9.30 प्रज्ञा वाशरूम से बाहर ाती है जहां सामने से अभि आता हुआ दिखता है. वहीं अचानक तन्नु आ जाती है वो कहती है कि जिस प्रज्ञा को उसने अभि से सात साल तक छुपा कर रखा वो कहीं मिल ना जाए.
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…