नई दिल्ली : अभि प्रज्ञ को लेकर छत में आता है जहां वो उससे जानने की कोशीश करता है कि क्या वो ही प्रज्ञा है. अभि का आज बिलकुल अनोखा सा रूप दर्शकों को देखने को मिला अभि आज प्रज्ञा के सामने अपने मां बाप को याद करता है और कहता है कि वो प्रज्ञा के सिवा अब किसी से प्यार नही करता है. प्रज्ञा अभि के इस रूप को देखखर पिघल जाती है.
सिमोनिका छुपकर संग्राम को फोन करती है वो जानने की कोशीश करती है कि आखिर उस घर में क्या चल रहा है. वो सुनकर आग बबुला हो जाती है जब संग्राम उसे बताता है कि घर में काफी खुशी का माहौल है. सिमोनिका संग्राम को कहती है कि वो घर पर ही रहकर घरवालों पर नजर रखे और उसे घर की पल पल की खबरे दें.
संग्राम ये सुनकर सिमोनिका पर गुस्सा हो जाता है वो कहता है कि अब वो इस घर में नही रही ऐसे में वो उसकी एक बात भी नही मानेगा संग्राम सिमोनिका से बात कर ही रहा होता है कि उसकी बात दिशा सुन लेती है. दिशा को पक्का विश्वास हो जाता है कि घर में नौकर बनकर काम कर रहा नौकर रामा नही बल्कि संग्राम ही है. वो संग्रामसे कहती है कि उसका खेल अब खत्म हो चुका है.
दिशा चिल्ला चिल्ला कर घरवालों को बुलाती है लेकिन संग्राम उसे पकड़ लेता है. वो दिशा के गले में चाकू रख देता है कि उतने में सभी घरवाले वहां पहुंच जाते हैं. किसी तरह घरवाले संग्राम के चंगुल से दिशा को बचाने में कामयाब हो जाते हैं. शोर सुनकर प्रज्ञा और अभि भी छत से निचे आ जाते हैं जहां दिशा उन्हे संग्राम की सच्चाई बताती है कि कैसे संग्राम ने सिमोनिका के साथ मिलकर उन लोगो के साथ धोखा किया है.
बालों के डैमेज होने के कई कारण होते हैं, जैसे धूल और धूप के ज्यादा…
ट्रंप को शुक्रवार-10 जनवरी को पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने वाले मामले में…
इजरायली रक्षा उद्योग हथियारों की बिक्री में बड़े रेकॉर्ड की ओर बढ़ रहा है। एल्बिट…
Apple ने अपने एक रिपोर्ट में कहा कि Siri मार्केटिंग प्रोफाइल, विज्ञापन या बिक्री के…
दिल्ली में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक चल रही है। इस मीटिंग में दिल्ली…
सुब्रमण्यम ने एक वायरल वीडियो में कहा कि अगर भारत को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी…