Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya 23 july 2019 Full Episode Written Update: रणवीर के लिये निकले प्राची के आंसू क्या अब होगी प्यार की शुरूआत

Kumkum Bhagya 23 july 2019 Full Episode Written Update: रणवीर के लिये निकले प्राची के आंसू क्या अब होगी प्यार की शुरूआत

Kumkum Bhagya 23 july 2019 Full Episode Written Update: प्राची का इल्जाम रणवीर अपने सर ले लेता है जिसके बाद प्राची रिहा हो जाती है तो वहीं प्राची को कॉलेज से निकल दिये जाने पर प्रज्ञा उसके कॉलेज जाती है और वहां....

Advertisement
Kumkum Bhagya 23 july 2019 Full Episode Written Update: prachi cry for ranveer now love between both will started
  • July 23, 2019 9:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली – Kumkum Bhagya 23 july 2019 Full Episode Written Update

कुमकुम भाग्य के आज के शो में प्राची को जब ये पता चलता है कि रणवीर ने उसका इल्जाम खुद पर ले लिया है तो वो पुलिस वाले पर गुस्सा होती है. वो कहती है कि वो पहले भी गलत इंसान को पकड़ कर जेल में डाला था और अब भी वो गलत इंसान को जेल में रखे है. पुलिस वाले को प्राची कहती है कि रणवीर कभी भी ऐसा नही कर सकता है. तभी वहां विक्रम और अभि आ जाते हैं वो प्राची को बाहर देखकर खुश हो जाते हैं लेकिन जब प्राची उसे सारी सच्चाई बताती है तो गुस्सा हो जाता है. अभि विक्रम को चुप कराता है और रणवीर से बात करता है. 

Kumkum Bhagya 22 july 2019 Full Episode Written Update: प्राची को बचाने के लिये अभि ने किये रिया से सवाल

प्राची रणवीर को जेल में देखकर रो रही होती है. विक्रम रणवीर पर गुस्सा हो रहा होता है कि रणवीर अभि को कहता है कि उसने ऐसा इसलिये किया क्योंकि उसने मीरा के सामने अभि को प्राची के लिये रोता देखा था. प्राची ये सब सुन रही होती है. वो कहता है कि कोर्ट दो दिनों तक बंद रहेगा तबकर प्राची अगर अंदर रहती तो उसे अच्छा नही लगता. 

रणवीर अभि से कहता है कि वो किसी भी तरह दो दिनों में पता लगा ले कि असली गुनाहगार कौन है अभि उसे विश्वास दिला कर निकल जाता है. उन लोगो के जाने के बाद प्राची रणवीर को देखने लगती है. दोनो के बीच प्यार दिखाई देता है और प्राची भी वहां से निकल जाती है. घर में सुहाना प्रज्ञा को बता रही होती है कि कैसे कॉलेज से प्राची को निकाल दिया गया है. 

Kumkum Bhagya 19 july 2019 Full Episode Written Update: अंजाने में ही सही लेकिन प्रज्ञा ने किया अभि से बात 

प्रज्ञा को बुरा लगता है कि गुनाह साबित हुए बिना ही कैसे उसे कॉलेज से निकाल दिया गया. सुहाना कहती है कि उसे भी कॉलेज से निकालने की धमकी मिली है. दोनो बात कर ही रहे होते हैं कि वहां प्राची आ जाती है जिसे देखकर सभी खुश हो जाते हैं. प्रज्ञा प्राची को गले लगाकर रोने लगती है. प्राची प्रज्ञा से कहती है कि क्या वो नही पूछेगी कि वो बाहर कैसे आई वो बताती है कि रणवीर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जबकि वो भी गुनाहगार नही है. प्राची प्रज्ञा को सारी बात बताती है. और सभी उसकी तारिफ करने लगते हैं. 

रणवीर के घऱ में उसकी मां पागलों की तरह रोती है. वो कहती है कि कोई विश्वास नही करेगा कि उसने किसी को बचाने के लिये ऐसा किया है. है. वहीं वहां खड़ी रिया ये सारी बात सुन लेती है और उसे गुस्सा आ जाता है. वो रणवीर के लिये परेशान हो जाती है. और उसे गुस्सा आता है कि उसने प्राची को बचाने के लिये ऐसा कैसे कर सकता है. 

 

Tags

Advertisement