नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 23 July 2018 Full Episode Written Updates: लास्ट एपिसोड में आपने देखा कि किंग प्रज्ञा से बात नही कर रहा है. लेकिन आज किंग प्रज्ञा को कहता है कि वो उसके साथ जूलरी शॉप में जाने के लिये कहता है वो प्रज्ञा से कहता है कि वो अपनी मां की दी सोने की चेन को कियारा के साइज की करवाना चाहता है.
9.5 प्रज्ञा किंग से कहती है कि वो अपनी मां की चेन कियारा को ना दे. लेकिन किंग कहता है कि वो कियारा के साथ हमेशा रहेगा. प्रज्ञा के ये कहने पर कि वो कल को नही रही या किंग की शादी हो जाएगी तो वो क्या करेगा. किंग कहता है कि वो बार बार जाने की बात कर रही है क्या उसे कोई पंसद आ गया है वो प्रज्ञा के सामने अभि का नाम लेता है जिसे सुन प्रज्ञा हैरानी में पड़ जाती है.
9.10 घर में तन्नु दीशा को किसी भी हालत में प्रज्ञा की जगह नही लेने देना चाहती है वो दीशा और अभि की गुड बुक में आने के लिये दीशा की शादी के सालगिराह सेलिब्रेट करती है वो अभि से कहती है कि वो जूलरी शाप में चलकर उन लोगो के लिये कोई गिफ्ट लेने चले जिसे सुन अभि खुश हो जाता है.
9.15 अभि और तन्नु उसी जूलरी शॉप में जाते हैं जहां पहले से ही किंग और प्रज्ञा होते हैं. किंग किसी काम से शॉप से प्रज्ञा को वहीं छोड़ कर चला जाता है. लेकिन गेट में वो अभि से टकरा जाता है.
9.20 किंग अभि को बताता है कि वो वहां अपनी बीवी प्रज्ञा को शॉपिंग करने के लिये लेकर आया है लेकिन उसे जाना पड़ रहा है जिसे सुन अभि को याद आता है कि उसने आज सुबह ही सपने में प्रज्ञा को अपने पास देखा था.
9.25 अभि सोचता है कि सुबह का सपना सच हो गया और उसे प्रज्ञा मिल गई वो सोचता है कि उसका अचानक यूं बार बार प्रज्ञा से मिलना इत्तेफाक हो सकता है.
9.30 अभि के साथ तन्नु और दीशा पूरब भी जूलरी शॉप में जाता है जहां होता है एक ऐसा हादसा जो प्रज्ञा के लिये किसी सपने से कम नही.
Kundali Bhagya 23 July 2018 Full Episode Written Update: अपने ही जाल में फंसा पृथ्वी
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…