नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 23 January 2019 Full Episode Written Update :
9. कल के एपिसोड में आपने देखा की अभि बहुत ज्यादा शराब पी लेता है और प्रज्ञा के गले लग जाता है जिसे तन्नु देख लेती है. वही प्रज्ञा उसे नींबू पानी देकर अभि का नशा उतार देती है जिसके बाद किंग अभि एक साथ आमने सामने आ जाते हैं. किंग आलिया की जोड़ी भी बनती दिखती है. वही तन्नु निखिल को प्रज्ञा को जान से मारने के लिये कहती है. अभि प्रज्ञा से पूछता है कि उसने नींबू पानी में क्या मिलाया था उसका पूरा नशा उतर गया लेकिन प्रज्ञा उसे कुछ नही बताती है. वो दोनो बात कर रहे होते हैं कि तभी लाइट चली जाती है. प्रज्ञा कमरे से बाहर देखने जाती है कि लाइट कैसे आएगी कि अभि उसे पकड़ लेता है और दोनो के बीच रोमांटिक गाना चलने लगता है. अभि प्रज्ञा के करीब आता है वो दोनो बेहद पास खड़े होते हैं कि अचानक अभि उसके मत्थे पर किस करता है वो जैसे ही उसे किस कर हटता है बीच में किंग आ जाता है. किंग को देखकर प्रज्ञा चुप हो जाती है वो चुपचाप वहां से निकल रही होती है कि किंग उसे रोक लेता है.
9.5 किंग के पास से प्रज्ञा निकल कर जा रही होती है कि अचानक किंग उसे रोक लेता है वो उससे जानना चाहता है उन दोनो के बीच क्या चल रहा था प्रज्ञा उसे बताती है कि वो गिर रही थी लेकिन अभि ने उसे थाम लिया था. किंग को विश्वास नही होता है कि वो किस बात पर यकीन करे जो देखा या फिर प्रज्ञा पर वो वहां से चला जाता है. आलिया और पूरब के बीच टक्कर हो जाती है जिसके बाद पूरब आलिया को थाम लेता है. आलिया उसका शुक्रिया अदा कर वहां से जाने लगती है कि पूरब उसे रोक लेता है वो उसे कहता है कि उसने कई बार देखा की है कि वो दीशा और उसे घूरती है वो कहता है कि उसे उसके लिये दुख होता है. लेकिन आलिया उसे कहती है कि उसे प्यार ना करना उसके बस में नही है लेकिन उसे उसके मुंह से अपने लिये अच्छी बात सुनना भी पसंद नही है. दीशा पूरब और आलिया को बात करते देख लेती है. और उसे बुरा भी लगता है.
9.10 तन्नु पूरी पार्टी में परेशान होती है वो समझ नही पाती है कि नीखिल कहां रह गया. तभी एक लंबा चौड़ा सरदार वेटर का रूप लेकर वहां आता है वो तन्नु से पूछता है कि उसे क्या चाहिये लेकिन वो वहां से जाता नही है तन्नु कहती है कि उसे कुछ नही चाहिये और वो वहां से चला जाए लेकिन वो वेटर उसे कहता है कि वो नीखिल है और वो वहां प्रज्ञा को मारने के लिये आया है. तन्नु उसे देखकर खुश हो जाती है.
Kumkum Bhagya 18 January 2019 Full Episode Written Updates : किंग का अभि से सीधा सवान
9.15 नीखिल को वेटर समझ कर मिताली उसे काम बताती है कि तभी वहां तरूण की मां आ जाती है वो नीखिल को कहती है कि वो लोग लड़के वाले हैं और वो उन लोगो की खातिरदारी करे. लेकिन मिताली कहती है कि वो उसके घर का वेटर है दोनो के बीच लड़ाई शुरू हो जाती है. नीखिल मौका देखकर चुपचाप वहां से निकल जाता है. थोड़े देर में प्रज्ञा के पीछे फिर से अभि आ जाता है वो उसका हाथ पकड़ता है कि किंग एक बार फिर दोनो को देख लेता है. प्रज्ञा किंग से बहाना बना लेती है कि अभि को लग रहा था कि वो लोग जा रहे हैं इसलिये वो उसे रोक रहा था. जिसे किंग मान लेता है.
9.20 पूरब दीशा के पीछे जाता है. वो उससे जानना चाहता है कि वो नराज क्यों है लेकिन दीशा उसे कहती है कि वो आलिया क्यों नराज है इस बात की फिक्र है लेकिन वो ये क्यों नही सोच रहा है कि उसकी बीवी क्या सोच रही होगी. दीशा पूरब को समझाने की कोशीश करती है कि आलियाअब ये समझेगी कि पूरब को उसकी फिक्र है वो कहती है कि पूरब ने जो किया है वो भविष्य में उसके लिये मुसिबत खड़ी हो सकती है. पूरब दीशा को उसपर भरोसा करने के लिये कहता है.
Kumkum Bhagya 18 January 2019 Full Episode Written Updates : किंग का अभि से सीधा सवान
9.25 दीशा का चेहरा प्रज्ञा पढ़ लेती है वो उससे पूछती है कि उसे क्या है जिसके बाद प्रज्ञा को दीशा पूरब की बात बताती है कि कैसे आलिया को पूरब ने मूव ऑन करने के लिये कहा है. प्रज्ञा कहती है कि पूरब ने तो जो किया वो ठीक किया लेकिन दीशा उसे अभि का उदाहरण देती है वो कहती है कि मूव ऑन करने के कारण ही आज अभि तन्नु के साथ है जिसे सुन प्रज्ञा परेशान सी हो जाती है.
9.30 मिताली एक बार फिर से किंग की चाची से लड़ाई करती है. जिसे नेहा और तरूण देख लेते हैं वो लोग उन लोगो को समझाने की कोशीश करते हैं कि गेस्ट के सामने लड़ाई ना करे. सभी लोग उन्हे समझाने की कोशीश करते हैं लेकिन वो दोनो शांत नही होते हैं. अभि और पूरब सोचते हैं कि इससे पहले बात बिगड़ जाए उन लोगो को कुछ करना चाहिये. अभि प्रज्ञा को कहता है कि उन लोगो ने शादी करवाने की कसम खाई तो प्रज्ञा को उसकी मदद करनी होगी. किंग को ्अभि की बात पर गुस्सा आ जाता है वो उसे कहता है कि प्रज्ञा से मदद मांगने से और बात करने से पहले उसे उससे पूछना चाहिये था. अभि को गुस्सा आ जाता है और वो उसे कहता है कि वो प्रज्ञा से बात करने के लिये उससे क्यों पूछेगा जिसके बाद उन दोनो के बीच लड़ाई हो जाती है.
वीडियो में दिख रहा मौलाना पाकिस्तान का है। वह कह रहा है कि उमरे के…
पनीर का सेवन करने से पेट जल्दी भर जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें प्रोटीन…
इरिसकुलोव ने नाइट शिफ्ट के दौरान सुबह करीब 5 बजे शेरों के पिंजरे का ताला…
महाकुंभ 2025 को लेकर सियासत भी खूब हो रही। हिंदू संतों ने ऐलान किया है…
गोविंदा और सलमान खान ने पार्टनर में एक साथ काम किया था। फैंस इसके सीक्वल…
अमेरिका के वाशिंगटन में गुरुवार शाम को हुई गोलीबारी में कम से कम चार से…