नई दिल्ली:9:00 कुमकुम भाग्य में 19 अप्रैल 2018 का शो शुरू होता है दादी और सिमोनिका की नोकझोक से जहां प्रज्ञा का पिछा करती हुई दादी सिमोनिका के पास पहुंच जाती है वो प्रज्ञा को सिमोनिका किस जगह है ये बताती है लेकिन सिमोनिका वहां से भागने की कोशीश करती है दादी सिमोनिका को पकड़ती है और कहती है कि वो किसी भी तरह उसे वहां से नही जाने देगी क्योंकि उसकी प्रज्ञा वहां पुलिस को लेकर आती ही होगी. दादी और सिमोनिका की नोकझोक होती है जिससे सिमोनिका के हाथ से गोली चल जाती है जिससे दादी की मौत हो जाती है.
9:10 दादी के मौत के बाद पूरा घर गम में डूब जाता है किसी को समझ में नही आता है कि आखिर दादी कैसे उन लोगो को छोड़ कर चली गई. प्रज्ञा फूट फूट कर रोती है अभि को तो विश्वास ही नही होता है कि दादी उसकी अब इस दुनिया में नही है. वो सब गम में डूबे ही होते है कि अचानक आलिया प्रज्ञा पर टूट पड़ती है वो उसपर काफी गुस्सा होती है और कहती है कि जब भाई यानि अभि ने उसे सिमोनिका का फोन उठाने के लिये मना किया था और घर से बाहर जाने मना किया था तो फिर वो क्यों गई. और दादी को जब पता चला की प्रज्ञा सिमोनिका से मिलने गई है वो उसके पिछे गई जहां दादी पर हमाला हुआ और वो मर गई. आलिया उससे कहती है कि दादी का खून सुमोनिका ने नही बल्कि प्रज्ञा के कारण ही दादी की जान गई है.
9:15 अभि आलिया की बात सुनता है और चुप हो जाता है लेकिन जैसे ही प्रज्ञा दादी के पास रोती हुई जाती है अभि उसे रोक देता है जिसे देख सारे घरवाले उन दोनो को देखने लगते हैं. अभि प्रज्ञा की तरफ गुस्से से देखता है और उसे बहुत बुरा भला कहता है अभि कहता है कि आलिया बिलकुल ठीक कह रही है प्रज्ञा के कारण ही दादी की मौत हुई है. वो प्रज्ञा से कहता है कि उसके लिये वो मर चुकी है और वो हर साल दादी के साथ उसकी भी बरसी मनाएगा. जिसे सुन प्रज्ञा परेशान हो जाती है और उससे दूर चली जाती है. इतना ही नही प्रज्ञा दुख के मारे मौत को गले भी लगा लेती है.
9:20 कुमकुम भाग्य की कहानी सात साल बाद करवट लेती है जहां अभि दिखाई देता है पूरब और दिशा के बेटे के साथ तो वहां प्रज्ञा दिल्ली में अपनी बेटी के साथ पार्टी की तैयारियों में दिखाई देती है. लेकिन दर्शक ये नही समझ पाते हैं कि आखिर कहानी कहां मोड ले रही है.
9:28 पूरब का बेटा बार बार अभि से चाची के बारे में बात करता दिख रहा था ऐसे में क्या प्रज्ञा का फिर कोई डबल रोल देखने को मिलेगा या फिर कहानी में तन्नु ने ले लिया है कोई अहम रोल जानने के लिये पढ़ते रहिये कुमकुम भाग्य का लाइव अपडेट सिर्फ इनख़बर पर
राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी को एक संदेश…
कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला ने बॉलीवुड के एक्टर्स को कड़ी फटकार लगाई…
डॉ. मनमोहन सिंह शांत और सरल स्वभाव के लिए जाने जाते थे, जिसके कारण उन्हें…
डॉ. मनमोहन सिंह शांत और सरल स्वभाव के लिए जाने जाते थे, जिसके कारण उन्हें…
अंतिम संस्कार से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह…
केंद्र सरकार ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में समाधि परिसर में 'राष्ट्रीय स्मृति' बनाने के…