नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 22 October 2018 Full Episode Written Updates: कुमकुम भाग्य नेहा और तरूण के रिश्ते के लिये सारे घरवाले मान जाते हैं लेकिन नेहा की मां यानि मितानी भाभी नेहा की शादी तरूण के लिये नही मानती है. वो नेहा को कहती है कि उसे तरूण और मां में से किसी एक को चुनना होगा. प्रज्ञा मिताली को समझाती है कि वो ऐसी बात ना करे लेकिन मिताली उसे शांत कर देती है वो प्रज्ञा को कहती है कि वो अपनी बेटी से बात कर रही है तो वो उसके बीच में ना बोले.
कुमकुम भाग्य वो नेहा को कहती है कि उसे एक को ही चुनना होगा. ये सुनकर नेहा मिताली के पास आ जाती है लेकिन वो उसे कहती है कि वो तरूण के बिना नही रह सती है लेकिन मिताली अपने कमरे में जाकर बैग्स लेकर आती है. वो उसके अंदर से नेहा के सारी बचपन की चिजे से लेकर आती है वो कहती है कि नेहा के हॉस्टल जाने के बाद वो उसकी सारी यादों के सहारे ही रहती थी. मिताली नेहा को कहती है कि अब वो उसके साथ नही है तो उसकी यादों को भी वो नही रखना चाहती है.
9.5 कुमकुम भाग्य मिताली नेहा के सारे समान को जला देती है. नेहा मिताली को रोकने की कोशीश करती है लेकिन मिताली उसे कहती है कि वो उसके लिये मर चुकी है. वो कहती है कि अब वो जाकर किसी से भी सादी कर ले. अभि ये देखकर मिताली को समझाने की कोशीश करता है वो कहता है कि मां इतनी सेलफिश नही होती है जितनी मिताली बन रही है. वो कहता है कि नेहा किसी और से शादी कर रही है ये जानकर उसे जलन हो रही है. अभि कहता है कि वो किसी भी हालत में नेहा की शादी तरूण से करेगा.
कुमकुम भाग्य लेकिन वहां तरूण की मां आ जाती है वो उसे कहती है कि नेहा जो अपने मां की सगी ना हुई वो कैसे तरूण की सगी हो जाएगी. प्रज्ञा तरूण की मां को समझाने की कोशीश करती है कि नेहा अच्छी लड़की है लेकिन वो प्रज्ञा को ये कहकर चुप करा देती है कि वो किंग की बीवी है ना कि अभि की. तरूण की मां भी तरूण से कहती है कि उसे तरूण और मां में से एक को चुनना है. तरूण नेहा का साथ देता है. वो कहती है कि तरूण की शादी कैसे होगी क्योंकि वो तरूण का गठबंधन नही करेगी लेकिन प्रज्ञा कहती है कि वो उन दोनो की शादी कराएगी.
9.10 तन्नु को ये सब देखकर परेशानी होती है वो कहती है कि उन लोगो को कुछ समय का वक्त और ले ले और परिवार को मना कर शादी करे. लेकिन अभि नही मानता है और कहता है कि शादी वो अभी करवाएगा. प्रज्ञा और अभि तरूण और नेहा को लेकर पुलिस स्टेशन जाते हैं और किंग को छुड़वा लेते हैं. किंग प्रज्ञा का शुक्रिया अदा करता है वो कहता है कि वो जानता था कि प्रज्ञा उसे छुड़वा लेगी.
9.15 अभि किंग से माफी मांगता है और कहता है कि उसके जेल के पीछे जाने का कारण उसका परिवार था. उसकी भाभी ने ही उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. वो उसे कहता है कि वो उससे सबके सामने माफी मांगेगा. प्रेस कांफ्रेंस करेगा. वो किंग को कहता है कि वो तरूण और नेहा की शादी करवाएगा. किंग भी तरूण को गले लगा लेता है और कहता है कि वो उसे माफ कर गले लगा लेता है.
9.20 कुमकुम भाग्य अभि किंग को जेल से बाहर निकाल कर कहता है कि वो लोग कल ही इन दोनो की शादी करवा देगें. दीशा पूरब को बताती है कि कैसे उसे गुंडो ने कैद कर लिया था लेकिन दादी की सूज बूझ से वो लोग बच गए. प्रज्ञा कहती है कि वो गांव में जब प्रज्ञा के कमरे में गई ती तो उसने वहां देखा था कि प्रज्ञा के कमरे में शादी का जोड़ा और फूल माला रखा था लेकिन उसे देखकर प्रज्ञा ने वो सब फेंक दिया वो कहती है कि शायद प्रज्ञा उसे बताना नही चाहती थी. वहीं दिशा को पूरब भी बताता है कि अभि के कमरे में भी उसने ऐसा कुछ ही देखा था वो कहता है कि कहीं गुंडो से बचने के लिये उन दोनो ने शादी तो नही की.
9.25 कुमकुम भाग्य दिशा पूरब के साथ प्लान बनाती है कि वो नेहा और तरूण की शादी में ऐसा माहौल बनाएंगे जिससे उन दोनो को अपनी शादी याद आ जाएगी. वो कहती है कि अगर प्रज्ञा अभि एक हो गए तो घर एक बार फिर से बस जाएगा. वो कहती है कि वो लोग मिलकर कुछ ऐसा करेगें जिससे वो दोनो एक हो जाए.
9.30 कुमकुम भाग्य पूरब और दिशा की बात को तन्नु सुन लेती है वो कहती है कि उसका घर तोड़ कर वो लोग भी खुश नही रहेगी. वो कहती है कि अगर ऐसा होगा तो वो बरबाद हो जाएगी. वो आलिया को सारी बात बताती है जिसे सुन आलिया भी परेशान हो जाती है.
आखिर में ही सही लेकिन बीजेपी ने भी दिल्ली में अपना सूखा समाप्त करने के…
HMPV वायरस किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने, खांसने और छींकने से फैलता है।…
पंजाब के फरीदकोट जिले के हरी नौ गांव में सिख कार्यकर्ता गुरप्रीत सिंह की हत्या…
प्रसिद्ध पत्रकार, कवि, सांसद और फिल्म निर्माता प्रीतिश नंदी का 8 जनवरी 2025 को 73…
Zakir naik: भारत से भगोड़ा घोषित जाकिर नाइक कहता है कि बलात्कार और हत्या का…
दुनिया के सबसे अधिक 130 सक्रीय ज्वालामुखी इंडोनेशिया में स्थित हैं। मालुकू उतारा प्रांत में…