Kumkum Bhagya 22 May 2018 Full Episode Written Updates: अभि और कियारा लिफ्ट में बंद हो जाते हैं अंधेरे में अभि को डर लगता है लेकिन कियारा उसे संभाल लेती है. कियारा अभि से खूब सारी बातें करती है जिससे अभि को कियारा काफी पंसद आती है. कियारा के फोन पर प्रज्ञा का फोन आता है जहां वो अभि की अवाज भी सुनती है.
नई दिल्ली: 9. अभि कियारा को लेकर लिफ्ट से जाता है. लिफ्ट में कियारा और अभि की नोकझोक बिलकुल वैसे ही होती है जैसे अभि और प्रज्ञा के बीच होती थी. प्रज्ञा कियारा को लिफ्ट में जाते देख लेती है. वो कियारा का पिछा करने की कोशीश भी करती है लेकिन लिफ्ट निकल चुकी होती है.
9.5 लिफ्ट बीच में ही खराब हो जाती है जिससे प्रज्ञा परेशान हो जाती है. लिफ्ट में फंसे अभि और कियारा में अभि को अंधेरे में डर लगने लगता है. लेकिन कियारा उसे संभालती है बिलकुल वैसे ही जैसे प्रज्ञा संभाला करती थी.
9.10 प्रज्ञा को याद आता है कि कियारा के पास चाचू का मोबाइल है जिसपर वो कियारा को फोन करती है, जहां कियारा उसे बताती है कि वो बिसकुल ठीक है और उसने मोबाइल की लाइट भी जला ली है. कियारा प्रज्ञा को कहती है कि उसके साथ जो है वो डर रहा है. प्रज्ञा को कियारा अभि से बात करने के लिये कहती है. अभि मना करता है.
9.15 प्रज्ञा फोन पर अभि की अवाज सुन लेती है. और कियारा को कहती है कि वो उस आदमी से बात कराए. लेकिन जैसे ही दोनो आपस में बात करने जाते हैं फोन का नेटवर्क चला जाता है. जिसके बाद एक बार फिर प्रज्ञा और अभि बात नही कर पाते हैं.
9.20 कियारा अभि को बताती है कि उसकी मां को कॉकरोच से डर लगता है जिसके बाद अभि को एक बार फिर प्रज्ञा की याद जाती है क्योंकि प्रज्ञा भी सिर्फ कॉकरोच से ही डरती थी. अभि कियारा को कहता है कि काश वो उसकी बेटी होती.
9.25 प्रज्ञा इलेक्ट्रिशयन के कहने से लिफ्ट की मेन स्विच को ऑन ऑफ करती है जिससे लिफ्ट रिस्टार्ट हो जाती है और कियारा और अभि की लिफ्ट चलने लगती है. कियारा और अभि लिफ्ट से बाहर आते हैं जहां पिछे से प्रज्ञा भी परेशान सी आती है. लगता है जैसे बस प्रज्ञा और अभि अब मिल ही जाएंगें. लेकिन हमेशा की तरह दोनो एक बार फिर नही मिल पाते हैं.