Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya 22 June 2018 Full Episode Written Updates: प्रज्ञा और अभि के बीच बढ़ी नजदीकि

Kumkum Bhagya 22 June 2018 Full Episode Written Updates: प्रज्ञा और अभि के बीच बढ़ी नजदीकि

Kumkum Bhagya 22 june 2018 Full Episode Written Updates: दिशा को आलिया की हरकत पर गुस्सा आता है आलिया बार बार कुछ ऐसा करती है जिससे पूरब दिशा से दूर हो जाए. आलिया की इस हरकत को दिशा समझ जाती है और वो आलिया के कमरे में जाकर उसे काफी भला बुरा कहती है प्रज्ञा और अभि बैंक के एक कमरे में एक दूससे के करीब आते हैं. प्रज्ञा रोती है तो अभि उसे कहता है कि उसने उसे जो भी कहा था वो उसकी गलती थी. 

Advertisement
Kumkum Bhagya 22 june 2018 Full Episode Written Updates: pragya and abhi come together
  • June 22, 2018 9:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 22 June 2018 Full Episode Written Updates, 9. अंजान औरत प्रज्ञा और दीप को दादी बनकर हाथ मिलाने को कहती है औक कहती है कि वो दोनो हमेशा साथ खुश रहो. ये सुनकर अभि को दादी की याद आ जाती है. लेकिन वहीं प्रज्ञा को वो सारी कठवाहट याद आ जाती है जब अभि ने प्रज्ञा को भला बुरा कहा था. अभि के हाथ से प्रज्ञा हाथ छुड़वा लेती है.

9.5 दिशा को आलिया की हरकत पर गुस्सा आता है आलिया बार बार कुछ ऐसा करती है जिससे पूरब दिशा से दूर हो जाए. आलिया की इस हरकत को दिशा समझ जाती है और वो आलिया के कमरे में जाकर उसे काफी भला बुरा कहती है.

9.10 उस अंजान औरत की बात से प्रज्ञा इतनी हर्ट होती है कि वो अकेले में जाकर रोती है. अभि प्रज्ञा को मनाने के लिये अभि उसके पिछे जाता है. वो कहता है कि उसने दादी की मौत के वक्त जो भी कहा वो उससे गलती हुआ थी. प्रज्ञा ये सारी बात सुनकर अभि के सामने आ जाती है. अभि प्रज्ञा को देखकर कहता है कि वो इतनी दुखी क्यों हैं.

9.15 बैंक के मैनेजर के कमरे में कुछ गुंडे घूस आते हैं. उनसब के हाथ में गन होते हैं. वो मैनेजर को और वहां काम कर रहे कर्मचारियों को डराते हैं. वहीं वो अंजान औरत को भी गुंडे कैदी बना लेते हैं.

9.20 अभि प्रज्ञा से माफी मांगता है. वो उससे कहता है कि उसने उसे हर्ट किया जिसके लिये वो उसे माफ कर दे. कियारा किंग के पास होती है किंग को बुखार है जिससे कियारा उसकी केयर करती है वो दादी को बुला कर लाती है और किंग के बुखार के बारे में बताती है.

9.25 मैनेजर को गुंडे डरा कर लाकर की चाभी मांगते हैं. गुंडे मैनेजर को कोई तलाकी करने का मौका नही देते हैं. वक्त रहते अभि देख लेता है कि किसी के हाथ में गन है वो प्रज्ञा को लेकर लेकर जमीन में लेट जाता है वो उसे बताता है कि बैंक में गुंडे आ गए हैं.

Ishq Mein Marjawan 22 June 2018 Full Episode Written Updates: दीप के बाद क्या आरोही भी फंसेगी रोमा के जाल में

Tags

Advertisement