नई दिल्ली – Kumkum Bhagya 22 july 2019 Full Episode Written Update:
कुमकुम भाग्य के आज के शो में अभि परेशान होता है कि वो प्राची के लिये कुछ नही कर पा रहा है. अभि मीरा के सामने रोता है कि उसने प्राची को बेटी माना था लेकिन आज जब उसे बचाने की बारी आई तो वो कुछ नही कर पा रहा है. वो कहता है कि वो प्राची को किसी भी तरह बचाना चाहता है. अभि को सीसीटीवी फूटेज में भी कुछ नही मिलता है. वो झल्ला जाता है और कमरे में तोड़ फोड़ करने लगता है. पूरब भी अभि को समझाने की कोशीश करता है लेकिन वो नही मानता है और कहता है कि वो कियारा को नही बचा पाया लेकिन प्राची को बचा कर ही रहेगा.
रणवीर बाहर खड़ा सारी बात सुन रहा होता है और सीधे पुलिस स्टेशन जाता है. वो पुलिस वाले के सामने कहता है कि उसने ही ड्रग्स प्राची के बैग में रखा था. रणवीर पुलिस वाले को कहता है कि लोग उसपर शख नही कर सकते थे वो पहले से ही ये काम कर रहा है क्योंकि वो पैसा कमाना चाहता था. रणवीर कहता है कि वो पैसो के लिये ये सब करता था. प्राची के पास ना तो पैसे हैं कि वो ड्रग्स खरीद सके.
रिया उस लड़के को पैसे देने जाती है जिससे वो प्राची के बैग पर ड्रग्स रखाए होते हैं. वो लड़का उससे बदतमिजी करता है. वो उसे कहता है कि वो उसे छेड़ता है जिससे रिया परेशान हो जाती है. सुनसान जगह वो रिया की कार की चाभी भी रख लेता है जिससे वो काफी परेशान हो जाती है.लेकिन तभी वहां प्रज्ञा आ जाती है और रिया को बचा लेती है.
प्रज्ञा रिया से जानना चाहती है कि वो लड़का कौन है और उसके साथ क्यों ऐसे बात कर रहा लेकिन रिया कोई जवाब नही दे पाती है और वहां से निकल जाती है प्रज्ञा को हैरानी होती है कि आखिर रिया को क्या हो गया है.
उत्तर प्रदेश के कन्नौज से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
असम के दीमा हसाओ जिले में कोयला खदान में फंसे 9 मजदूरों को बचाने के…
भूकंप प्रभावित लोगों को बचाने के लिए चीन की स्टेट काउंसिल ने भूकंप प्रभावित शहर…
कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' जल्द ही बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है।…
सत्ययुग दर्शन विद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि अतुल का चार…
छत्तीसगढ़ के कोरबा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक…