Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya 22 January 2019 Full Episode Written Update : दीशा के कहने पर प्रज्ञा को जान से मार देगा निखिल

Kumkum Bhagya 22 January 2019 Full Episode Written Update : दीशा के कहने पर प्रज्ञा को जान से मार देगा निखिल

Kumkum Bhagya 22 January 2019 Full Episode Written Updates आज के एपिसोड में आलिया और किंग की प्यार भरी नोकझोक देखने को मिली. वहीं निखिल को तन्नु ऑफर देती है कि अगर वो चाहता है कि वो उसकी जिंदगी में वापस आ जाए तो उसे प्रज्ञा को जान से मारना पड़ेगा

Advertisement
Kumkum Bhagya 22 January 2019 Full Episode Written Updates : in disha’s order will Nikhil kill to pragya
  • January 22, 2019 9:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

Kumkum Bhagya 22 January 2019 Full Episode Written Update :

9. कल आपने देखा की कैसे चाची देखती है कि एक तरफ अभि प्रज्ञा की बाहों में और किंग आलिया की बाहों में होता है वो अकेले बैठ जाती है और सोचती है कि ये सब क्या हो रहा है तभी दोनो दादी वहां आती है और चाची को कहती है कि वो लड़के वाली है ऐसे में वो परेशान क्यों है वो कहती है कि बहु हो तो प्रज्ञा जैसी और दमाद किंग जैसा उसका मजाक बनाने के लिये दादी उसे कहती है कि प्रज्ञा की जोड़ी अभि के साथ अच्छी लगेगी और किंग की आलिया के साथ ये सुनकर चाची हैरान रह जाती है वो कहती है कि उन लोगो को क्या हो गया है. 

Kumkum Bhagya 18 January 2019 Full Episode Written Updates : किंग का अभि से सीधा सवान 

9.5 प्रज्ञा सुई में धागा डालती है अभि उसका ब्लाउज सिल देता है जिसके बाद प्रज्ञा उसका शुक्रिया करती है. अभि उसे कहता है कि वो पहली बार कपड़े को सिला है प्रज्ञा हैरान रह जाती है. प्रज्ञा अभि को कहती है कि वो एक गेम खेलना चाहती है लेकिन अभि की हालत ऐसी है जिससे वो हार जाएगा और वो उसे हारता नही देख सकती है. अभि को कमरे में रोक कर प्रज्ञा वहां से निकल जाती है. 

9.10 किंग आलिया को देखकर खुश हो जाता है और उसे रोककर उससे बात करता है आलिया उसे कहती है कि वो जो कमरे में हुआ है वो दोबारा नही होगा. किंग उसे कहता है कि वो हमेशा अपने को बुरा क्यों दिखाती है लेकिन आलिया कहती है कि वो स्ट्रांग है ना कि बुरी. किंग को वो कहती है कि वो नही चाहती है कि वो किसी के करीब आए. आलिया किंग को पैर पर मारती है और किंग को कहती है कि वो वैसी ही है. दादी को आलिया कहती है कि किंग उसे छेड़ रहा है. किंग उन लोगो को कहता है कि हां वो उसे छेड़ रहा था जिसे सुन कर आलिया को गुस्सा आ जाता है वो कहती है कि उसे कोई नही छेड़ सकता है. दादी कहती है कि किंग उन लोगो को आलिया के लिये पसंद है.  

Kumkum Bhagya 21 January 2019 Full Episode Written Updates : किंग के सामने अभि के बाहों में प्रज्ञा 

9.15 दादी कहती है कि वो प्रज्ञा और अभि को समझाना चाहती है कि वो लोग भी जल्द से जल्द एक हो जाए. नीखिल तन्नु को फोन करता है और अकेले में मिलने को कहता है. तन्नु उसे कहती है कि घर पर फंक्शन चल रहा है लेकिन फिर भी वो उसे लेकर कहीं चलने को कहता है. तन्नु निखिल से मिलती है जिसके बाद तन्नु उसे मारती है लेकिन जब वो निखिल से सुनती है कि अभि कियारा का डीएनए करवा रहा है जिसे सुन तन्नु हैरान रह जाती है. 

9.20 प्रज्ञा अभि को नींबू पानी देती है लेकिन अभि उसे नही पीता है. प्रज्ञा उसे डांटती है और कहती है कि वो उसे क्यों फिर ये बोला था कि वो जो कहेगी वो खुशी खुशी करेगा. प्रज्ञा उसे इमोशनल ब्लैकमेल करती है वो कहती है कि वो उसे प्यार ही नही करता है तभी वो नींबू पानी नही पी रहा है. वो झूठ का रोती है जिसे देख कर अभि पूरा पानी पी लेता है. अभि प्रज्ञा को कहता है कि उसका नशा उतर जाएगा वो उसके साथ जाकर गेम खेलना चाहता है. 

9.25 नीखिल की बात सुन कर तन्नु को याद आता है कि कैसे अभि ने उसे चैलेंज दिया था कि वो उसे ये प्रूफ कर के दिखाएगा की कियारा उसकी बेटी है. वो नीखिल को कहती है कि वो उसके पास आने के लिये तैयार है जिसे सुनकर निखिल खुश हो जाता है. तन्नु कहती है कि वो बस प्रज्ञा को जान से मार दे वो खुद प्रज्ञा की लाश के उपर से चढ़कर उसका हाथ थाम लेगी. 

9.30 तन्नु निखिल को कहती है कि अभि अगर उसका नही हुआ तो वो उसे किसी का नही होने देगी. निखिल उसकी बात को मान लेता है वो उसे कहता है कि वो अपना समान तैयार करे क्योंकि वो जल्द ही प्रज्ञा को जान से मार देगा. 

 

 

 

 

 

 

https://www.youtube.com/watch?v=FVQVITkoMS4

Tags

Advertisement