Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya 22 August 2019 Full Episode Written Update: विक्रम लाएगा अभि प्रज्ञा को साथ

Kumkum Bhagya 22 August 2019 Full Episode Written Update: विक्रम लाएगा अभि प्रज्ञा को साथ

Kumkum Bhagya 22 August 2019 Full Episode Written Update : आज भी अभि और प्रज्ञा मिलते मिलते रह जाते है. रिया और प्राची प्रिसिंपल के सामने झूठा नाटक करते हैं कि उन दोनो की बीच प्यार है.

Advertisement
Kumkum Bhagya 22 August 2019 Full Episode Written Update: vikram help pragya and abhi to meet
  • August 22, 2019 9:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली – Kumkum Bhagya 22 August 2019 Full Episode Written Update:

कुमकुम भाग्य के आज के शो में प्रज्ञा विक्रम से माफी मांगती है. विक्रम उसे कहता है कि वो जिसे समझ कर वो उसे डांट रही थी वो उससे उसे मिला देता है. यानी अभि को प्रज्ञा को आपस में मिलवा देगा लेकिन उसे पता चलता है कि अभि ऑफिस में नही है. प्रज्ञा वहां से चली जाती है. विक्रम को पता चलता है कि अभि ऑफिस में ही है वो प्रज्ञा को अनुराधा नाम से पुकारता है. जो वो नही सुनती है. और वहां से चली जाती है. अभि उसे जाता देख लेता है. 

प्राची रिया परेशान है क्योंकि प्रिसिंपल उन लोगो को अपने पैरेंट्स को बुलाने के लिये कहते हैं. रिया और प्राची दोनो ही उन्हे नही बुलाना चाहते है. रिया मानती है कि जो कुछ उसने सुहाना के साथ किया वो जानकर नही किया था. दोनो मिलकर प्लान करते हैं और प्रिसिंपल के पास जाते हैं. दोनो आपस में ्अच्छा दोस्त होने का नाटक करते हैं. 

Kumkum Bhagya 21 August 2019 Full Episode Written Update: विक्रम दिखाएगा प्रेरणा को अभि की फोटो प्राची लेगी रिया से बदला

दीशा घर में कुछ ढ़ूंढ़ रही होती है. जहां उसे वो अंगूठी मिलती है जो पूरब ने उसे अस्पताल में छोड़ते वक्त छोड़ी थी. उसे पूरब की याद आ जाती है. वही पूरब अकेला दीशा को याद कर रो रहा होता है जहां अभि आ जाता है. अभि उसे कहता है कि उसकी जिंदगी में भी तन्नु थी. लेकिन पूरब कहता है कि तन्नु से उसे कोई बच्चा नही था जबकि पूरब को एक बेटा है. पूरब उसे ये भी कहता है कि तन्नु और वो एक कमरे में नही रहते थे जबकि वो साथ है. 

प्रिसिंपल के रूम में वो उन्हे कहते हैं कि दोनो को कॉलेज के दूसरे कार्यक्रम में साथ हिस्सा लेना होगा जिससे उन लोगो के बीच के प्यार को और पक्का किया जाएगा. वो उन लोगो को खेल में भाग लेने के लिये कहते हैं लेकिन रिया ये कहकर मना कर देती है कि उसे ब्युटी प्रतियोगिता में भाग लेना है और उसकी स्किन खराब हो जाएगी. जिसके बाद प्रिसिंपल प्राची को ब्युटी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये कहते हैं. 

Kumkum Bhagya 20 August 2019 Full Episode Written Update: पल्लवी को क्यों छोड़ रहा है विक्रम

रिया ये सुनकर हंसने लगती है लेकिन प्राची उसका चैलेंज मानकर उसे कहती है कि वो ब्युटी प्रतियोगिता में भाग लेकर रहेगी. पूरब बारिश में कार से कहीं जा रहा होता है कि रास्ते में दीशा उससे लिफ्ट मांगती है. पूरब का ड्राइवर उसे कहता है कि कोई लड़की लिफ्ट मांग रही है पूरब हां कर देता है. कार में बैठने के बाद दोनो की नजर एक दूसरे पर पड़ती है. 

 

 

https://www.youtube.com/watch?v=etUO-QTHIsw

 

Tags

Advertisement