नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 22 August 2018 Full Episode Written Updates: कुमकुम भाग्य, तन्नु जबरजस्ती प्रज्ञा के कमरे में घूस जाती है जहां बिमार प्रज्ञा के साथ अभि अकेले में बात कर रहे होते हैं. तन्नु को देखकर अभि गुस्सा हो जाता है और कमरे से बाहर निकल जाता है.बाहर जाकर अभि भगवान के आगे हाथ जोड़ता है और कहता है कि जब प्रज्ञा उनपर विश्वास करती थी तब वो प्रज्ञा पर हसता था लेकिन आज उसने प्रज्ञा को जीवन देकर उसे जीवन दान दिया है.
9.5 कुमकुम भाग्य, पहले तो तन्नु प्रज्ञा को कहती है कि वो चाहती है कि वो ठीक हो जाए वो उसे अपना दोस्त मानती है लेकिन प्रज्ञा उसे कहती है कि वो जानती है कि वो दिखावा कर रही है.प्रज्ञा तन्नु से कहतीहै कि अब कमरे में कोई नही है तो वो झूठा नाटक ना करे. ये सुन तन्नु कहती है कि क्या वो इतनी स्ट्रोंग हो गई है जो उसे किसी की हमदर्दी की ज़रूरत नही है.
9.10 कुमकुम भाग्य, तन्नु ये सुनते ही प्रज्ञा को भला बुरा कहना शुरू कर देती है वो कहती है कि वो चाहती थी कि प्रज्ञा अस्पताल में ही मर जाती तो अच्छा होता. वो कहती है कि एक तरफ तो वो ये दिखाती है कि उसे अभि से प्यार नही है वहीं वो चाहती है कि अभि तन्नु को छोड़ दे लेकिन इस बात पर प्रज्ञा उसे सलाह देती है कि उसे अभि को बार बार बताने की जरूरत नही है कि वो उससे प्यार करती है वो अभि का ख्याल रखे तो उसे खुद ब खुद उससे प्यार करने लगेगा.
9.15 कुमकुम भाग्य, तन्नु प्रज्ञा कि इस बात से झूंझला जाती है वो उससे कहती है कि अच्छा होता कि वो मर जाती तो वो पार्टी करती प्रज्ञा तन्नु की इस बात पर कहती है कि वो पार्टी क्या निखिल के साथ करती जिसे सुन तन्नु हैरान रह जाती है क्योंकि किसी समय पर तन्नु का निखिल से अफेयर था और वो आज भी जॉन को मारने के लिये उसका सहारा लिया था. कुमकुम भाग्य, तन्नु प्रज्ञा की बात सुनकर बाहर आती है जहां पहले से ही सारे घरवाले खड़े होते हैं.
9.20 तन्नु को देखकर दीशा उसपर चिल्लाती है वो कहती है कि उसने बंद कमरे में ऐसा क्या कहा की अभि बाहर आ गया. घरवाले तन्नु को कहते हैं कि प्रज्ञा की तबीयत इतने दिनों से खराब है तो फिर वो इतने देर से क्यों आई वो तन्नु पर आरोप लगाते हैं कि उसे प्रज्ञा की केयर का सिर्फ दिखावा करती है. लेकिन तन्नु उन लोगो को कहती है कि वो कम से कम आ तो गई लेकिन उनके घर की बेटी आलिया तो वहां आई भी नही. लेकिन पूरब उसे कहता है कि वो आलिया को बीच में ना लाए.
9.25 तन्नु गाड़ी के पास आती है लेकिन उसकी गाड़ी में पहले से ही निखिल बैठा होता है. तन्नु निखिल को देखकर गुस्सा हो जाती है वो कहती है कि उसने उसके लिये जो भी किया वो उसके लिये उसे पैसे दे देगी. लेकिन निखिल उसे कहता है कि उसके पास पैसों की कोई कमी नही है वो बस उसके साथ वक्त बिताना चाहता है जिसे सुन तन्नु आग बबुला हो जाती है और निखिल के गाल पर चाटा जड़ देती है. निखिल गुस्सा हो जाता है और तन्नु को जकड़ लेता है वो उससे कहता है कि वो उसकी पहले वाली तन्नु है और वो उससे कभी अलग नही रह सकता है.
9.30 कुमकुम भाग्य, पुलिस जॉन की डेड बॉडी रॉबिन को दिखाती है जिसे देख वो टूट जाता है. वहीं किंग भी जॉन की लाश देखकर सोचता है कि कहीं प्रज्ञा के साथ हुए हादसे और इसकी मौत के पीछे कोई कनेक्शन तो नही.
रणबीर कपूर और रणवीर सिंह के साथ काम कर चुके बॉलीवुड डांसर अभिजीत शिंदे ने की आत्महत्या
प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पहली वर्षगांठ से पहले पंजाब से 1,000 किलोमीटर से अधिक की…
मध्य प्रदेश के डबरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ मेले…
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…