Kumkum Bhagya 22 April 2019 Full Episode Written Updates: पुलिस वाले रिया पर अटेंम्ट टू मर्डर का केस लगाते हैं लेकिन कौन है जो नही चाहता रिया जेल जाए.
नई दिल्ली Kumkum Bhagya 22 April 2019 Full Episode Written Update: रिया को पुलिस कहती है कि वो उसके खिलाफ अटेम्ट को मर्डर का केस लगाती है जिससे प्राची को पहले तो दुख होता है लेकिन बाद में वो उसके व्यवहार से परेशान होकर एफआईआर लिखवा देती है लेकिन बाद में वहां प्रज्ञा आ जाती है और केस वापस लेती है लेकिन पुलिस वाले कहते हैं कि उसके खिलाफ केस हो चुका है. जिसे सुन रिया डर जाती है. प्रज्ञा उसे समझाती है कि कैसे वो एफआईआर से फंस सकती है. वो उसका हाथ पकड़ती है और उसे सारी बात समझाती है. रिया का हाथ पकड़ी प्रज्ञा को काफी खुशी होती है.
9.पुलिस वाले के ना मानने पर प्रज्ञा बहाने से रिपोर्ट की कॉपी लेती है और उसे रिया के सामने फा़ड़ देती है जिसके बाद पुलिस वाले को गुस्सा होकर प्रज्ञा को जेल में डाल देता है. रिया भी प्रज्ञा के लिये परेशान हो जाती है और प्रज्ञा को जेल से बाहर निकालने के लिये पुलिस वालों को कहती है. रिया को प्रज्ञा अपने पास बुलाती है और कहती है कि वो पुलिस वालों की वीडियो बना कर अपने दोस्तों को भेजने के लिये कहती है.
प्रज्ञा रिया को कहती है कि जब तक ये पुलिस वाले ये समझ रहे थे कि उसने जानबूझकर एक्सिडेंट किया है और केस बना रहे ते तब तक वो सही थे लेकिन जब केस वापस लेने के बाद भी वो पुलिस वाला खुद विक्टिंम को जेल में डाल दे तो मतलब पुलिस वाला गलत है वो कहती है कि वीडियो को अपने दोस्तो में बांट दे. रिया वैसा ही करती है और वीडियो न्युज में चल जाता है जिसके बाद पुलिस वाला तीनों को छोड़ने के लिये तैयार हो जाता है. एक तरफ रिया का और दूसरी तरफ प्राची का हाथ पकड़ कर प्रज्ञा पुलिस स्टेशन से निकल जाती है.
Kumkum Bhagya 16 April 2019 Full Episode Written Update: प्राची के लिये अभि ने मारा रिया को चांटा
कुमकुम भाग्य में अभि काफी देर से कोशीश करता है कि वो किसी तरह रिया के पास पुलिस स्टेशन पहुंच जाए लेकिन कोई ना कोई मुसिबत में पड़ जाने के कारण देर से पहुंचता है लेकिन उससे पहले ही प्रज्ञा अपनी दोनो बेटियों को लेकर निकल जाती है.
https://www.youtube.com/watch?v=zfuHE9hSx-s