Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya 21 September 2018 Full Episode Written Updates: प्रज्ञा तक किंग पहुंचा रहा है अभि के दिल का राज

Kumkum Bhagya 21 September 2018 Full Episode Written Updates: प्रज्ञा तक किंग पहुंचा रहा है अभि के दिल का राज

Kumkum Bhagya 21 September 2018 Full Episode Written Updates: कुमकुम भाग्य 21 सितंबर 2018, अभि प्रज्ञा के साथ अपनी फिंलिग्स को बिना प्रज्ञा का नाम लिये किंग से शेयर करता है किंग घर आकर प्रज्ञा को वो सारी बात बताता है कि जो अभि ने उससे कही थी ये जानकर कि अभि ने प्यार के बारे में जो भी बात किंग से शेयर की वो प्रज्ञा के लिये थी प्रज्ञा रोने लगती है.

Advertisement
Kumkum Bhagya 21 September 2018 Full Episode Written Updates: king convey abhi message to pragya
  • September 21, 2018 8:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 21 September 2018 Full Episode Written Updates: कुमकुम भाग्य 21 सितंबर 2018, अभि बहुत शराब पी लेता है, जिसे देख किंग मीटिंग कैंसल कर देता है और अभि को लेकर अकेले में चला जाता है जहां अभि उसे बताता है कि सच्चा प्यार क्या है वो सारी बातें करता है जो वो प्रज्ञा के लिये फील करता है किंग घर आकर सब प्रज्ञा को बताता है जहां प्रज्ञा उससे पूछती है कि उसे ये सब किसने बताया जिसके बाद वो अभि का नाम लेता है जो सुन प्रज्ञा रोने लगती है.

9.5 कुमकुम भाग्य 21 सितंबर 2018, अभि किंग से कसम भी लेता है कि चाहे जो हो जाए वो कभी भी प्रज्ञा को कहीं जाने नही देगा. किंग को समझ में नही आता है कि वो क्या करे क्योंकि वो चाह कर भी अभि को अपने और प्रज्ञा के रिश्ते के बारे में कुछ नही बता सकता है. लेकिन फिर भी वो उससे वादा करता है. मिताली की बेटी को रिश्ते वाले पंसद कर लेते हैं पूरा घर खुश हो जाता है. मिताली भी सोचती है कि किसी तरह उसकी बड़ी टेंशन कम हो गई है वहीं नेहा की होने वाली सास उससे कहती है कि उसे वो पंसद है वो उससे पूछती है कि क्या उसे भी वो रिश्ता पंसद है लेकिन नेहा खड़ी होकर कहती है कि उसे कोई और लड़का पंसद है ये सुनकर घरवाले परेशान हो जाते हैं नेहा घऱ के अंदर चली जाती है. मिताली उसे थप्पड़ मारती है.

9.15 कुमकुम भाग्य 21 सितंबर 2018, लड़के वाले घर वालों को काफी भला बुरा कहते हैं और वहां से निकल जाते हैं. मिताली उन लोगो के जाने के बाद रोने लगती है. तभी किंग अभि को उसके घर ड्राप करता है. घर के अंदर जाते जाते एक बार फिर से किंग से कसम लेता है कि वो प्रज्ञा को कभी नही रूलाएगा. किंग उसे वादा कर वहां से चला जाता है. अभि अंदर जाता है तो घर का माहौल काफी टेंशन भरा होता है. मिताली अभि को पकड़ कर सारी बात बताती है कि कैसे नेहा ने लड़के वाले के सामने घर की इज्जत खराब कर दी.

9.20 कुमकुम भाग्य 21 सितंबर 2018, अभि को कुछ समझ नही आता है नशे की हालत में अभि सिर्फ प्रज्ञा को याद कर रहा होता है पूरब समझ जाता है कि अभि पूरे नशे में हैं वो रो रही मिताली भाभी को समझाता है कि अभि को फिलहाल उसकी बात समझ नही आएगी वो उन्हे सुबह बात करने के लिये कहता है. किंग अपने घर पहुंचता है जहां कुमकुम भाग्य प्रज्ञा उसके लिये दरवाजा खोलती है प्रज्ञा किंग पर नाराज होती है क्योंकि वो बिना बताए गया था. प्रज्ञा किंग को कहती है कि उसे कम से कम चाची को तो बता कर जाना चाहिये था. प्रज्ञा की बातों से अंजान किंग को अभि की सारी बाते याद आती है वो प्रज्ञा को बड़े ही प्यार से देखता है.

9.25 कुमकुम भाग्य 21 सितंबर 2018, किंग किसी फाइल को ढ़ूढ़ रहा होता है वो प्रज्ञा को बुला कर फाइल के बारे में पूछता है. उसके अलमारी के सारे कपड़े गिर जाते हैं. प्रज्ञा नराज होकर किंग को बाते सुनाती है लेकिन किंग उसे कुछ नही कहता है कि कुमकुम भाग्य प्रज्ञा को बड़ा आश्चर्य होता है कि किंग इतना बदला बदला कैसे हैं. वो किंग से पूछती है कि वो उसे इतनी बात सुना रही है फिर भी वो मुस्कुरा क्यों रहा है. किंग उसे कहता है कि उसने अभि की बातों को मानने का मन बनाया है वो कहता है कि अभि भी अपने प्यार पर इल्जाम लगाया था और उसका प्यार उससे काफी दूर जा चुका है जो सुन प्रज्ञा भावुक हो जाती है.

9.30 कुमकुम भाग्य 21 सितंबर 2018, अभि कमरे में प्रज्ञा की फोटो को गले लगाकर बैठा होता है कि अचानक वहां दीशा आ जाती है. वो अभि को कहती है कि वो जानती है कि वो प्रज्ञा की यादों में है लेकिन घर को उसकी जरूरत है. किंग प्रज्ञा को जैसे जैसे अभि की बाते बताता है प्रज्ञा को अपना अतीत याद आने लगता है.

दिव्यांका त्रिपाठी ने दिखाई ऐसी दिलकश अदा फैंस ने कर दी ऐश्वर्या राय बच्चन से तुलना

Tags

Advertisement