नई दिल्ली: एक तरफ प्रज्ञा तो दूसरी तरफ अभि डॉल्स को गले लगाकर रोते हैं और एक दूसरे को याद करते हैं. प्रज्ञा सुबह उठती है और उसे सामने एक नोक मिलता है जिसमें कियारा ने प्रज्ञा को लेटर लिखा है कि वो नीचे जा रही है. प्रज्ञा किंग को डांटती है कि वो उसे अकेले क्यों जाने दिया.
9.5 हॉटेल के लॉबी एरिया में अभि को कियारा मिल जाती है वो उसे कहती है कि अभि एक एक्टिविटि के लिये नकली साइन करने के लिये कहती है अभि को ना जाने क्यों कियारा अपनी सी लगती है और वो साइन कर देता है और अपने साथ ही स्कैटिंग के लिये ले जाता है. प्रज्ञा हॉटेल की लॉबी में आती है और कियारा को ढ़ूढ़ती है लेकिन उसे कियारा कहीं नही मिलती है.प्रज्ञा परेशान हो जाती है कि वो उसे ढूंढ़ती लेकिन उसे कियारा कहीं नही मिलती है.
9.15 अभि जैसे ही कियारा को छोड़ को वहां से निकलता है पिछे से प्रज्ञा बिलकुल वहीं आ जाती है जहां से अभि कियारा को छोड़ कर जाता है लेकिन दोनो एक दूसरे से मिल नही पाते हैं. कियारा से मिलते ही प्रज्ञा उसे डांटने लगती है. जिससे परेशान होकर वहां से भाग कर रूम में जाती है. प्रज्ञा को फोन पर किसी क्लाइंट का फोन आ जाता है जिसके बाद प्रज्ञा के हाथ से एक बार फिर कियारा निकल जाती है.
9.25 कियारा एक बार फिर अभि से मिल जाती है और उससे उसका नाम पूछती है. अभि कियारा को अपना नाम बताता है जिसे सुन कियारा कुछ सोचने लगती है. ऐसा लगता है जैसे उसे कुछ याद आ गया है.वहीं प्रज्ञा फोन रखते है कियारा के पास जाती है लेकिन वहां कियारा उसे नही मिलती है जिससे प्रज्ञा एक बार फिर परेशान होकर उसे ढ़ूढ़ने लगती है. कि अचानक लिफ्ट में कियारा अभि के साथ जाती दिखाई देती है.
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…