Kumkum Bhagya 21 june s2019 Full Episode Written Update: अभि और प्राची एक दूसके को बचाने के लिये गुंडो से गुजारिश करते हैं. रणवीर प्राची को ढ़ूढ़ता है लेकिन वो भी गुंडों का शिकार हो जाता है. ऐसे में अकेले प्रज्ञा क्या करेगी..
नई दिल्ली – Kumkum Bhagya 21 June 2019 Full Episode Written Update:
9. कुमकुम भाग्य के आज के एपिसोड़ में अभि प्राची को कहता है कि वो उसे और उसकी मां को कुछ होने नही देगा. गुंडे दोनो को अलग कर देते हैं. प्राची को अलग बांध दिया जाता है जहां प्राची प्रार्थना करती है कि उसकी मां और मेहरा दोनो ठीक हो. रणवीर प्राची को ढ़ूढ़ता हुआ वहां पहुंच जाता है लेकिन गुंडे उसे भी बेहोश कर बांध देते हैं. गुंडे अपना सारा प्लान प्रज्ञा को बताते हैं कि कैसे वो लोग सीएम को मारेंगे.
9.5 प्रज्ञा को चक्कर आ जाता है. वो रोहित को कहती है कि उसे भुख कर मारे चक्कर आ रहा है. रोहित वेटर को बुलाता है तो प्रज्ञा गन को छुपाने के बहाने टेबल के नीचे जाती है और सारी बातों को एक कागज में लिख लेती है. रोहित अकेले में स्पीच तैयार करता है कि कैसे वो सीएम के मरने के बाद जनता से बात करेगा.
Kasuti Zindagi Kay 2, 21 june 2019 full Episode Written Update: वीना पर मोहिनी ने लगाया चोरी का आरोप
9.10 गुंडे रोहित के पास आकर उसे बताते हैं कि कैसे रणवीर को भी उन लोगो को बेहोश कर बांधना पड़ा. प्रज्ञा लेटर को वेटर के प्लेट पर रख देती है. लेकिन वेटर उसे नही पढ़ता है. प्रज्ञा फिर से उस लेटर को लेकर अपने पास रख लेती है कि मौका देखकर वो खुद ही उसे लेटर दे देगी. रोहित सीएम को स्पीच देने के लिये स्टेज पर बुलाता है लेकिन उससे पहले वो सीएम की तारिफ करता है.
9.15 रोहित की झूठी बातों को सुनकर प्रज्ञा को हैरानी होती है. सभी प्राची को ढ़ूढ रहे होते हैं तभी वहां सीएम की स्पीच शुरू हो जाती है. वो बताती है कि कैसे वो सीएम बनी लोगो के प्यार और विश्वास की बात करती है. वो रोहित का शुक्रिया अदा करती है. और सभी को अपने पास बुलाती है. प्रज्ञा भी उन लोगो के साथ सीएम के पीछे खड़ी हो जाती है.
Kumkum Bhagya 18 June 2019 Full Episode Written Update : क्या प्रज्ञा की गोली का अभि बनेगा निशाना
8.20 सीएम कीअचानक से फाइल उड़ जाती है जिसके बाद प्रज्ञा उनमें बिखरे पेपर्स को ठीक करती है. वो चलाकी से बीच में ही अपना पेपर लगा देती है और मन ही मन सोचती है कि सीएम किसी तरह वो पेपर पढ़ ले जिससे उन्हे रोहित की असलियत के बारे मे पता चल जाएगा और वो वहां से चली जाएंगी. जिससे कई लोगो की जान बच जाएगी.
8.25 रणवीर प्राची से लड़ता है और कहता है कि उसके कारण वो परेशानी में पड़ा है. गुंडे रणवीर को प्राची के सामने बांध देते हैं. रणवीर प्राची से लाइट के लिये लड़ रहा होता है कि उसने ही सारी लाइट बंद की होगी लेकिन प्राची उसे कहती है कि सीएम मरने वाली है. वो उसे सारी बात बताती है जिसके बाद रणवीर कहता है कि सीएम के मरने के बाद वो लोग भी मारे जाएंगे क्योंकि उन लोगो ने उन्हे पहचान लिया है. रणवीर प्राची को समझाता है और उसे कहता है कि उन लोगो को किसी तरह वहां से निकलना होगा.
Kumkum Bhagya 20 June 2019 Full Episode Written Update: क्या प्रज्ञा और प्राची को बचा पाएगा अभि
8.30 अभि कमरे में बंधा होता है. उसकी नजर वहां पड़े फूलदान पर जाती है. अभि किसी तरह उससे अपने को खोलने की कोशीश करता है. वहीं प्रज्ञा सोचती ही है कि किसी तरह सीएम उस लेटर को पढ़ ले लेकिन फाइल एक बार फिर गिर जाती है इसबार उसे रोहित उठाता है ऐसे में क्या प्रज्ञा का लेटर रोहित के हाथ लगेगा.
https://www.youtube.com/watch?v=6-4bgV9MW3Y