Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya 21 june 2018 Full Episode Written Updates: अभि और प्रज्ञा का प्यार

Kumkum Bhagya 21 june 2018 Full Episode Written Updates: अभि और प्रज्ञा का प्यार

Kumkum Bhagya 21 june 2018 Full Episode Written Updates: बैंक में प्रज्ञा और अभि फिर मिल जाते हैंं. एक अंजान औरत दोनो को करीब लाती है वहीं आलिया पूरब के लिये दिशा को भला बुरा कहती है.

Advertisement
Kumkum Bhagya 21 june 2018 Full Episode Written Updates
  • June 21, 2018 9:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 21 june 2018 Full Episode Written Updates: 9. तारा बैंक में एक अन्जान औरत की मदद करती है. जिससे वो खुश हो जाती है. वहीं अभि आ जाता है और देखता है कि प्रज्ञा की हर आदतें बिलकुल वैसी ही है जैसी पहले हुआ करती थी. वो ये देख कर सकून से भर जाता है.

9.5 घर में पूरब और दिशा रोमांस करते हैं कि वहां आलिया आ जाती और पूरब से को बहाने से वहां से ले जाती है. वहीं वो औरत प्रज्ञ से उसके पति का नाम पूछती है. प्रज्ञा अभि का नाम लेती है जिसे पिछे खड़ा अभि सुन लेता है. कुर्ति पर लगे शीशे में प्रज्ञा की नजर जाती है जहां वो देख लेती है कि उसके पिछे अभी खड़ा है वो बात बदल देती है.

9.10 बैंक में सोना होता है जिसे देखकर गुंडे बैंक पर आ जाते हैं. वहीं घर में आलिया और दिशा के बीच पूरब को लेकर बहस करती है. आलिया दिशा को कहती है कि वो पूरब को उससे छीन लेगी लेकिन दिशा उससे कुछ नही कहती है.

9.15 जिस अंजान महिला की प्रज्ञा ने मदद की होती है वो पिछे खड़े अभि को उसका पति समझ दोनो को मिला देती है वो दोनो का हाथ एक दूसरे को दे कसम खिलाती है कि वो आपस में कभी नही लड़ेगे. प्रज्ञा कुछ नही कहती है. प्रज्ञा उस अंजान औरत से कहती है कि वो अभि की बीवी नही है. लेकिन वो नही मनाती है. वो उसको बताती है कि कैसे दोनो का रिश्ता टूट गया है. लेकिन वो औरत उन दोनो का हाथ मिलवा कर ही मानती है.

9.25 आलिया को उस वक्त तो दिशा कुछ नही कहती है लेकिन जब आलिया पूरब से ऑफिस का काम करवा रही होती है तो दिशा सबके सामने पूरब को प्यार करने लगती है जिसे देख आलिया वहां से निकल जाती है. अभि प्रज्ञा से पूछता है कि वो क्यों बार बार ये कहती है कि किंग उसकी केयर करता है क्या उसने कभी प्रज्ञा को केयर और लव नही दिया जिसे सुन प्रज्ञा वहां से जाने की कोशीश करती है.

Kumkum Bhagya 21 june 2018 Full Episode Written Updates: अभि और प्रज्ञा का प्यार

Tags

Advertisement